Canara Bank Missed Call Number Balance Enquiry And Mini Statement Check Number Or SMS Canara Bank Toll-Free Number | केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर
Canara bank missed call number और Canara bank mini statement missed call number का लाभ लेने के लिए आपको और भी चीजों की जानकारी होनी चाहिए।
पुरे भारत में अपने विभिन्न costomers को सबसे सुविधाजनक और आसान सेवा प्रदान करने के लिए, canara bank दो भाषाओं में canara bank missed call balance check की सुविधा प्रदान करता है।
Canara Bank Missed Call Number Balance Enquiry And Mini Statement Check Number Step By Step
केनरा बैंक मिस्ड कॉल नंबर से कैसे बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करते है। निचे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसका पालन करे। केनरा बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
- सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आप केनरा बैंक अकाउंट के साथ रेजिस्टर्ड करे ब्रांच जा कर यदि रेजिस्टर्ड नहीं हो।
- मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड करने के लिए आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक चालू मोबाइल नंबर ले कर ब्रांच जाये।
- अब ब्रांच में किसी भी अधिकारी से मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड करने के लिए फॉर्म ले कर उसमे मांगी गयी जानकारिया भरे।
- अब फॉर्म जमा कर दे।
- अब 1 से 3 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड हो जायेगा।
- केनरा बैंक दो भाषाओ में मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। हिंदी और अंग्रेजी।
- आपको अपने भाषा के अनुसार Canara Bank Missed Call Number पर मिस्ड काल करना होगा।
- हिंदी भाषा के लिए इस नंबर पर 09015613613 और अंग्रेजी भाषा के लिए इस नंबर पर 09015743734
- यदि आपको मिनी स्टेटमेंट चेक करना है , तो इस 09015734734 नंबर पर मिस्ड काल करे।
- इस तरह से आप Canara Bank Missed Call Number और मिनिस्टटमेंट चेक कर सकते है।
canara bank missed call number | बैलेंस वेरीफिकेशन सेवा का लाभ आपको ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही मिलेगा, जब आपने बैंक में मोबाइल नंबर पंजीकृत किया हो और सत्यापित किया हो।
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री का उपयोग करने के लिए, किसी को केवल पंजीकृत नंबर के माध्यम से डायल करना होगा।