Business Idea: घर में नल्ले ना बैठे महिला हो या पुरुष घर से करे यह बिज़नेस 30 हजार कमाओ हर महीने

Business Idea: यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह जानकारी आपके लिए है। महिला हो या पुरुष एक ऐसा बिज़नेस बताने जा रहा हूँ जिसे करना बहुत आसान है और लागत सिर्फ 2000 रूपए या इससे भी कम आएगी। वर्तमान समय में नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है और यदि आप महिला है तो और मुश्किल हो जाता है।

यदि घर की महिलाएं नल्ले न बैठ कर इस बिज़नेस को करेंगी तो अपना शौक भी पूरा कर सकती है और बैंक में पैसे भी इकठ्ठा कर सकती है। इस बिज़नेस को महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते है।

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

क्या है बिज़नेस ?

यदि आप पुरुष है और आपको खाना बनाना आता है तो बहुत अच्छा है यदि नहीं भी आता है तो अपने घर में जो महिला फ्री हो अक्सर महिलाएं सुबह शाम का काम करने के बाद फ्री ही रहती है ऐसे में उन महिलाओं से आप खाना बनवा कर उसे ऑनलाइन सेल कर सकते है।

ऑनलाइन खाना सेल कैसे करे ?

ऑनलाइन खाना सेल करना बहुत आसान है इसके लिए आपको Zomato or swiggy में अपना किचन रेस्ट्रोरेंट रेजिस्टर्ड करना होगा और आपको आर्डर मिलना शुरू हो जायेगा।

यदि आप कोई भी डिश 400 से 600 रूपए के बिच सेल करते है तो कम से कम 100 रूपए का profit होगा। और दिन भर में 10 आर्डर आ जाते है तो 1000 रूपए दिन का होगा, कभी – कभी आर्डर बहुत अधिक आ जाते है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते यदि कोई त्यौहार हो या रविवार का दिन हो तो आर्डर अधिक आते है।

30 दिन लगातार आप काम करते है तो 30 हजार रूपए बड़ी आसानी से कमा लेंगे।

कौन-सी डिश सेल करे ?

आपको ऐसा डिश बेचना है जिसको बनाने के लिए ऐसी चीजे इस्तेमाल हो जिसे अधिक समय तक स्टोर करके रखा जा सके।

जैसे –

  • आलू का पराठा बेच सकते है।
  • छोला भटूरा
  • छोले कुल्छे
  • बिरियानी
  • पिज़्ज़ा
  • मिठाइयां
  • चाट
  • पानीपुरी
  • डिनर थाली

और भी जो आपको बनाना आता हो आप सेल कर सकते है। ध्यान रहे की स्वाद और खाने की पैकिंग एक दम अच्छा होना चाहिए तभी लोगो बार – बार आपके ऑनलाइन फ़ूड स्टोर आर्डर करेंगे। और कॉस्टमेर सपोर्ट भी अच्छा हो।

बस इसके बाद तो आपका बिज़नेस दौड़ने लगेगा आप अनुमान नहीं लगा सकते की महीने की कितनी कमाई होने लगेगी।

आवश्यक बातें

ऑनलाइन खाना बेचने के लिए फ़ूड लइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

Leave a Comment