वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ? – बेहतरीन तरीका | Website Ki Speed Kaise Badhaye

Website Ki Speed Kaise Badhaye ? क्या आप अपनी website की speed बढ़ाना चाहते हैं ? website की loading speed बढ़ाना चाहते हैं ? अगर हां तो यह article पढ़ते रहिए आज इस article में हम आपको कुछ ऐरो तरीके बताने वाले हैं !

नमस्कार मैं अनुपम सिंह आपका स्वागत है gaharwarji•com में वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए सारी जानकारी देने वाला हूँ ! तो कृपया article पूरा पढ़े आधी अधूरी जानकारी सही नहीं होती है !

आधा पढ़ेंगे तो ना ही पूरी जानकारी मिल पाएगी और आपका समय भी loss होगा ! तो कृपया पूरा अवश्य पढ़े !

जिससे आपकी website की speed increase जाएगी ! साथ ही साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि website की लोडिंग speed बढ़ाना क्यों जरूरी है !

इससे आपकी website की ranking पर कौन सा असर पड़ सकता है ! या फिर वह कौन – कौन से reason हैं ? जिसके चलते हमें अपनी website की speed increase करनी चाहिए !

आप यह भी कह सकते हो की website ki speed अच्छी है तो हमें कौन – कौन से benifit हो सकते हैं ? आज इस article में हम आपको पूरी detail देने वाले हैं  !

आप इस article को पढ़ते रहिए आपको सारी detail मिल जाएगी

read more-ऑनलाइन टाइपिंग करके कमाये हजारो रूपए महीने।

वेबसाइट की स्पीड क्या है ? वेबसाइट की लोडिंग स्पीड क्या है?

 

Website Ki Speed Kaise Badhaye ? दो website ki speed बढ़ाना सीखने से पहले आपको यह बताना बहुत जरूरी है कि वेबसाइट की speed क्या होती है? Website ki loading speed क्या होती है?

असल में website ki loading speed किसे कहते हैं? यह आपको जानना बहुत जरूरी है! तो हम आपको बता देते हैं कि वेबसाइट की लोडिंग स्पीड क्या होती है?

तो जब भी आप किसी मोबाइल में या फिर लैपटॉप-कंप्यूटर में अपनी website को खोलते हो, तब आपकी website पूरी तरीके से ओपन हो जाती है!

आपकी website को पूरी तरीके से open होने में लगने वाले समय को आपकी वेबसाइट की स्पीड कहते हैं!

यानी कि जितना time आपकी website को ओपन होने में लगा है, उस टाइम को ही आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कहा जाता है!

अब आप समझ गए होंगे कि आप की website ki loading speed किसे कहते हैं? आगे हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी website ki loading speed कैसे चेक कर सकते हो?

या फिर अपनी वेबसाइट लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ा सकते हो? सारी जानकारी आज के इस article में हम आपको बताने वाले हैं!

वेबसाइट की स्पीड कैसे चेक करें – वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे चेक करें

Friends Website Ki Speed Kaise Badhaye  ?  website की loading speed चेक करने की वैसे तो बहुत से तरीके हैं ! लेकिन हम आपको 2 तरीके बताते हैं जिससे आप अपनी website ki loading speed चेक कर सकते हो !

Read more15 ऐसे ब्यापार जिन्हें घर के छोटे रूम से शुरू करके लाखो महीने कमाया जा सकता है काम लागत में।

Pages peed Insights

website ki speed kaise badhaye  – दोस्त्तों वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए Pagespeed Insights गूगल का एक ऐसा Tool है जिसकी मदद से हम अपनी website के लोडिंग speed चेक कर सकते हैं !

इसके लिए आपको सबसे pahle इसकी website पर जाना होता है ! उसके बाद आपको 1 search बार मिलता है ! उस search बार में आपको अपनी website की url डालना होता है !

URL डालने का सही तरीका है कि आप अपनी website को एक बार ओपन करें और उसके बाद जो url आपको सर्च बार में मिलता है !

Image

वही url कॉपी करके आप Pagespeed Insights में डालें ! उसके बाद search पर क्लिक कर दे और आपकी जो website की स्पीड है , वह आपके सामने आ जाएगी !

इसमें दो option दिए गए हैं ! पहले मैं आप अपनी व website speed मोबाइल में चेक कर सकते हो और दूसरे में desktop पर कर सकते हो !

यह बहुत अच्छी बात है कि आप अपने मोबाइल की speed और डेक्सटॉप दोनों देख सकते हैं google द्वारा लांच किया गया और आपको पता है गूगल दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन है !

इसमें आपको ये भी पता चल जाएगा कि आप की website ki speed किसकी वजह से रुकी हुई है ! इसमें आपको बताया जाएगा किस चीज की वजह से इतना loading time आपका ज्यादा लग रहा है !

जिसके reason से यह सब कुछ हो रहा है , वहां देख कर भी आप अपनी website में उसे ठीक कर सकते हो !

इसके अलावा आप अपने ब्राउज़र इसका एक्सटेंशन भी ऐड करके अपनी website की speed को चेक कर सकते हो !

GTmetrix

website ki speed kaise badhaye – यह भी एक अच्छा tool है जिसकी help से आप अपनी website के speed को चेक कर सकते हो ! यहां पर आपको बताया जाएगा कि आप की website speed का स्कोर क्या है ! वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए

अगर आप की website का स्कोर A आता है , तो बहुत ही बढ़िया है ! इसमें आपको कुछ tips भी दिए जाएंगे , जिससे कि आप अपनी website ki speed ko improve कर सकते हो ! मैं खुद इसको use करता हूं ! तो आप भी इसका use कर सकते !

Image

आपको बता दूं कि ज्यादातर blogger इसका यूज करते है ! इससे आपकी website की speed को improve करने में काफी मदद मिलेगी !

आपकी website के अनुसार जिस चीज की कमी होती आपकी website में उस चीज की कमी को दूर करने के उपाय बताए गए होते हैं !

आप उसको भी follow कर सकते और आपको साथ – साथ यह बताना चाहूंगा कि इसमें आपको simple भाषा में बताया जाएगा जिससे आप को समझने में किसी प्रकार की problem नहीं आएगी !

वेबसाइट की स्पीड क्यों बढ़ाएं ?

website ki speed kaise badhaye  – दोस्तों website ki speed से लेकर जितने भी सवाल होते हैं वह आपको पता चल गए होंगे कि उनका जवाब क्या है ?

लेकिन अब आपके सामने यह question खड़ा हो सकता है कि हम अपनी वेबसाइट की स्पीड क्यों बढ़ाएं ? इससे किस तरह से benefits आपकी website को हो सकता हैं ?

यदि आप यह janana चाहते हो, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड अच्छी क्यों रखनी चाहिए ? इसकी कौन – कौन से फायदे हैं ?

अगर आप की website ki speed बढ़िया है , तो कोई बंदा आपकी website पर एक बार आता है तो वह आगे भी आप की website पर आना चाहेगा !

अगर website थोड़े टाइम ओपन हो जाती है तो उस बंदे को लगता है कि हां यह website अच्छी है और वह आगे से आपकी website पर आएगा !

अगर आपकी website ओपन होने में बहुत टाइम लेती है तो कोई बंदा एक ही बार आपकी website पर आएगा , अगली बार आप की website पर आना नहीं चाहेगा ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए – How to Increase Website Loading Speed

website ki speed kaise badhaye – दोस्तों website ki speed को लेकर सारी जानकारी आपको मिल गई होगी ! अब bari आती है कि हम अपनी वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाए ?

तो यहां पर हमने आपको कुछ ऐसे tarike बताए हैं जिससे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़िया कर सकते हो ! यह जो सारे tarike मैंने आपको बताए हैं , इन तरीकों से मैं खुद अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़िया रखता हूं !

तो आप इन tariko को use करके अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हो ! Update Anything वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे first जो तरीका होता है , वह है कि आप अपनी website की सभी चीजों को update रखें !

जैसे कि plugin , आपकी Theme , आपकी wordPress या फिर जो भी आप अपनी website में यूज करते हो उन सभी को आप अपडेट रखें ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

क्योंकि अगर आप update रखते हो तो सारी new चीजें आप की website में होगी ! किसी चीज का नया version इसलिए बनता है ताकि पिछले version की कमियों को दूर किया जा सके और new जमाने की नई चीजें उसमें ऐड की जा सके !

आप अपनी website में जो कुछ भी यूज करते हो उन सभी को आपको अपडेट जरूर कर लेना है ! जब भी कोई नया update आता है , Theme का , Plugin का या फिर आपकी WordPress का तो आप उसे update जरूर कर लीजिएगा !

इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कम नहीं होगी और जो भी new चीज होगी वह आपकी website में सबसे पहले आएगी !

No Use More Plugin

website ki speed kaise badhaye  – वेबसाइट की स्पीड कम करने में Plugin भी बहुत ही ज्यादा अपना योगदान देते हैं ! अगर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाएं रखना चाहते हो या फिर increase करना चाहते हो तो आपको अपनी website में अधिक Plugin usr नहीं करने है !

वही Plugin use करने हैं जिसके बिना आप अपना work पूरा नहीं कर सकते हो ! उन plugins को डिलीट कर देना है जिसके बिना आप अपनी website पर आसानी से काम कर सकते हो ?

कुछ ऐसे work होते हैं जिसको हम दूसरे tarike से कर सकते हैं ! बस वह थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन मुश्किल भले ही हो आप Plugin का यूज तब तक ना लीजिए जब तक वो काम होए ना !

अगर मेरी बात करो तो मैं अपनी website पर 10 से कम Plugin यूज करता हूं ! आप भी अपनी website पर minimum use कीजिए ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

मेरे इस तरीके को आजमाने से पहले आप किसी भी plugin को delete करके देखें ! उसके बाद आपको apni वेबसाइट की स्पीड चेक करनी है !

और उसके बाद देखना है कि आप की website ki speed में कितना अंतर है ! एक बार यह try कर जरूर देखिएगा ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

Use Best Theme

website ki speed kaise badhaye  – आपको अपनी website पर Best Theme का use करना है , क्योंकि Theme भी आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने में  पूरा योगदान कर सकती है ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

आजकल के new blogger एक गलती यह कर देते हैं कि अपनी website को अच्छा दिखाने के चक्कर में ऐसी Theme का चयन कर लेते हैं जो दिखने में तो बढ़िया होती है लेकिन ! website loading speed बहुत ही कम होती है !

आप अपनी website पर एक ऐसी Theme का use करें जो दिखने में भी थोड़ी बहुत अच्छी हो और loading होने में भी अच्छी हो ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

अगर आप एक न्यू blogger हो और आपके पास adhik पैसे नहीं है तो आप एक free theme का use कर सकते और उसके बाद जब आपके पास paise हो जाएं तो आप एक बढ़िया सी प्रीमियम Theme खरीद कर अपनी website पर लगा सकते हो !

अगर आपको कोडिंग का थोड़ा बहुत भी knowledge है तो आप अपनी खुद की एक Theme डिजाइन करके अपनी website पर लगा सकते हो !

सही Therme का चयन करें और अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाएं क्योंकि वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने में theme भी बहुत मददगार साबित होती है ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

Use Smush Plugin

website ki speed kaise badhaye  – अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आपको Smush Image Compression and Optimization Plugin का यूज़ करना चाहिए !

यह एक ऐसा Plugin है जिसकी help से आप अपनी website की लोडिंग स्पीड बढ़ा सकती हो ! यह आपकी website के अंदर upload की गई सारी इमेज के साइज को कम कर देता है !

जिससे कि जब भी कोई आपकी website ओपन करता है तो आप की website में जितनी भी इमेज है उसका size कम होने की वजह से वह जल्दी load होती है !

इससे आपको बहुत bada benefit हो सकता है ! यहां पर आपका एक question हो सकता है कि मैंने आपसे पहले कहा था कि आप को minimum Plugin का use करना चाहिए !

लेकिन कुछ ऐसे Plugin होते हैं जिसका यूज करने से हमारी website ki speed बढ़िया होती है ना की कम !

मैंने आपसे कहा था की वह plugin आपको डिलीट करनी है जिसका आपकी website पर से डिलीट करने पर उस पर कोई असर ना पड़े !

Use WP Fastest

website ki speed kaise badhaye  – इसको यूज जरूर करना चाहिए Use WP Fastest . cache Plugin आपको अपनी website की स्पीड बढ़ाने के लिए WP Fastest cache Plugin का यूज़ करना चाहिए !

क्योंकि आपको पता है कि आपकी website के अंदर कुछ ऐसे कैश भरे पड़े हैं जिसका डिलीट होना आपकी website के लिए बहुत ही अच्छा है !

अगर आप Cache को डिलीट कर देते हो तो आप की website की स्पीड बढ़िया हो जाएगी ! आप एक – एक करके apni website के कैश को डिलीट नहीं कर पाओगे ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

इसके लिए आप इस WP Fastest Cache Plugin का इस्तेमाल कर सकते हो !

सबसे पहले इस Plugin को आप को इंस्टॉल कर लेना है ! उसके बाद इसमें जितने भी free option आपको दिए जाते हैं , उन सारे option को आपको इनेबल करके , इसकी सेटिंग को सेव कर देना है !

उसके बाद आप जब भी आप अपने डैशबोर्ड में login हो तो वहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा Cache को डिलीट करने का !

उस पर Click करने के बाद एक सेकेंड के अंदर आपकी website की सारी cache डिलीट कर देगा ! जिससे कि आपकी  website speed बहुत ही बढ़िया हो जाएगी ! — वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ??

Read Also-

1 thought on “वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए ? – बेहतरीन तरीका | Website Ki Speed Kaise Badhaye”

Comments are closed.