भारत के ऐसे 7 सबसे अधिक भूतिया जगहें जहाँ लोग रात को जाने से डरते है। यह लोगो की मान्यता है। 

Gaharwarji.com

स्थानीय लोगो का कहना है की यह भूतिया रेलवे स्टेशन है यहाँ रात के समय कोई नहीं जाना चाहता है।

बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल

इस टनल में लोगो को कई प्रकार की आवाजे सुनाई देती है इस टनल के अंदर घनघोर अँधेरा रहता है।

टनल नंबर 103, शिमला

राजस्थान के इस गांव को श्रापित माना जाता है इस गांव में कोई भी नहीं रहता है। ऐसा माना जाता है की रात में जो यहाँ रुकता है वह गायब हो जाता है। 

कुलधारा, राजस्थान

गोवा के इस चर्च को भूतिया माना जाता है लेकिन अभी तक यहाँ किसी को भी कोई बहुत नहीं दिखा। 

चर्च ऑफ थ्री किंग, गोवा

इस स्थान पर लोग रात के समय जाने से डरते है। कहा जाता है की इसमें काला पानी भर जाने पर यह लोगो को आकर्षित करता है। 

अग्रसेन की बावली, दिल्ली

इस स्थान पर अमावस की रात को कई सारे पक्षी रहस्यमयी तरीके से मर जाते है लेकिन अभी तक पक्षियों के मरने का कारण पता नहीं चला है।

जतिंगा घाटी, असम

भानगढ़ को भारत का सबसे भूतिया स्थान माना जाता है यहाँ रात के समय किसी को रुकने नहीं दिया जाता है। यहाँ मिठाई ले जाने पर वह गायब हो जाता है।  

भानगढ़ का किला, राजस्थान