UPPSC Bharti 2021 प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मैनेजर के लिए आवेदन करे

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC Bharti 2021 जारी कर दी है जिसमे प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मैनेजर के पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है। इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कुल 05 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसमे प्रोग्रामर ग्रेड-II, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘बी’ एवं मैनेजर (सिस्टम) पदों की रिक्त सूची जारी की है यदि आप उसके लिए योग्य है ,तो आवेदन अवश्य करे।

UPPSC Bharti 2021 से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपको निचे दी गयी है। UPSSC OTR पंजीकरण करे। UP पॉलिटेक्निक कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2021

यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 | UPPSC Bharti 2021

UPPSC भर्ती 2021 पर एक प्रकाश
पद का नामप्रोग्रामर ग्रेड-II, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘बी’ एवं मैनेजर (सिस्टम) पद है।
नौकरी बोर्डउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा विधिलिखित
नौकरी श्रेणीसरकारी
भाषाअंग्रेजी तथा हिंदी
नौकरी का स्थानउत्तर प्रदेश
कुल पद05 पद
आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in

NOTE – यदि आप कोई भी UPPSC भर्ती 2021 से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

UPPSC भर्ती 2021 आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता

प्रोग्रामर ग्रेड-II – 1. मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के साथ स्नातक उपाधि। या डी.ओ.ई से ए स्तरीय प्रमाण पत्र (एडवांस डिप्लोमा) के साथ स्नातक उपाधि।

2. ओरेकल / इन्ग्रेस / साइबेस . डी.बी. / 2 आदि तथा सी / सी फाक्सप्रो , आर.डी.बी.एम.एस. में साफ्टवेयर डेवलपमेंट में पूर्ण ज्ञान । | डास / यूनिक्स / विन्डोबेस एक्टिव इनवायरमेंट में उपकरणों का उपयोग

3. नेटवर्किंग इनवायरमेंट यथा नोवल एवं विन्डोज एन . टी.आदि का ज्ञान

4. ऑफिस आटोमेशन पैकेजेस तथा इन्टरनेट का पूर्ण ज्ञान ।

अधिमानी

1. अन्य बातों के सामान्य होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा ।

जिसने : ( क ) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो , या ( ख ) राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो ।

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘बी’

( 1 ) कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा के साथ स्नातक उपाधि या डी.ओ.ई. से ” ओ ” प्रमाण – पत्र के साथ स्नातक उपाधि । ( 2 ) डी.बेस / यूनिक्स / विन्डोज में विभिन्न सॉफ्ट वेयर यथा एम.एस. ऑफिस / लोटस / स्मार्टसूट आदि पर हिन्दी और अंग्रेजी में डाटा इन्ट्री का ज्ञान ।

( 3 ) नोवल एवं विन्डो एनटी पर नेटवर्किंग के एक्सपोजर का ज्ञान । ( चार ) हिन्दी और अंग्रेजी टंकण में 25 और 40 शब्द प्रति मिनट की गति । अधिमानी अर्हताएँ : अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा जिसने ( i ) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अ तक सेवा की हो या ( ii ) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ” बी ” प्रमाण पत्र प्राप्त किया है ।

मैनेजर – कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक अधिमानी ( i ) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 02 वर्ष की अव तक सेवा की हो या ( ii ) राष्ट्रीय ‘ कैडेटकोर ‘ का ” बी ” प्रमाण पत्र किया हो ।

आयु सिमा – आधिकारिक विज्ञापन में देखे।

यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 चयन प्रक्रिया क्या होगी ?

लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा।

यह भी पढ़े –

यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 पदों की रिक्तियाँ  | UPPSC Bharti 2021 Vacancy Details

पद का नामरिक्त पद
प्रोग्रामर ग्रेड-II01
मैनेजर (सिस्टम) 01
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘B’03
कुल योग 05 पद

यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 सैलेरी कितनी मिलेगी ?

पद का नामवेतनमान
प्रोग्रामर ग्रेड-IIरु. 9300-34800/- + ग्रेड पे रु. 4600/- (लेवल -07)
मैनेजर (सिस्टम)रु. 15600-39100/- + ग्रेड पे रु. 5400/-
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘B’रु. 5200-20200/- + ग्रेड पे रु. 2800/- (लेवल -05)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • अन्य आवश्यक योग्यताएं
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

NOTE – आधिकारिक सुचना को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

UPPSC भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

  • GEN तथा OBC के लिए – रु. 225/-
  • SC / ST और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए – रु. 105/-
  • PH श्रेणी के लिए – रु. 25/-

UPPSC भर्ती 2021 आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

  • आवेदन करने की तिथि – 03 नवम्बर 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 नवम्बर 2021

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक सुचना लिंक डाउनलोड करे। हिंदी | English
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply )

  • www.uppsc.up.nic.in पर कर आधिकारिक विज्ञापन को खोले तथा आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से दर्ज करे और सबमिट करे।
  • पेमेंट करे तथा फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकले।

ध्यान देने योग्य दिशा निर्देश

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। यदि आपको कोई सहायता चाहिए तो आप हमसे सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते है। तथा इस पोस्ट से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करे करने के लिए www.uppsc.up.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर अवश्य विजिट करे। जिससे आपको इस UPPSC Bharti 2021 से सम्बंधित सभी जानकारियाँ मिल सके। इस UPPSC Bharti 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेजों को जाँचे तथा आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से पढ़े। उसके बाद आवेदन करे।