उपद्रव का पर्यायवाची शब्द क्या होता है (Upadrav Ka Paryayvachi Shabd Kya Hoga) इस पेज पर जानेंगे।
Upadrav Ka Paryayvachi Shabd In Hindi – उपद्रव का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?
उपद्रव का पर्यायवाची शब्द – अनर्थ, धाँधली, अंधेरखाता, आफ़त, मार-पीट, ऊधम, उत्पात, धूम, अशांति, हलचल, झगड़ा, हानिकारक वस्तु, उपताप , दहशत. हंगामा, दंगा, हुल्लड़, हुड़दंग, धमाचौकड़ी, आतंक, अतिभय, भिषिका, परेशानी, कण्टक, बाधा, शरारत, वारदात, दुर्घटना, न्यूसेन्स, गड़बड़, गड़बड़ी, आंदोलन, उछल-कूद, कुप्रबंध, उत्पात,फ़साद।
Upadrav Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai – andherakhaata, atibhay, mausam, jaanch, chav, ul-kood, ku, kuprabandh, oodham, utpaat, dhaandhalee, bhishika, dhoom, hullad, hudadang, aafat maar,-peet, dhamaachaukadee, samasya , nyoosens, anarth, kantak, rog, rog, fyoot, aparaadh, dahashat, svaasthy, upataap, danga, utpaat .
उपद्रव का पर्यायवाची शब्द (Upadrav Shabd Ka Paryayvachi) जितने भी होते हैं आपने जान लिया अब चलिए जान लेते हैं कुछ पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कैसे होता है –
उपद्रव के पर्यायवाची शब्द (Upadrav Ke Paryayvachi) का वाक्य प्रयोग –
धाँधली (dhandhali) – धाँधली का मतलब होता है उधम,उत्पात,शरारत आदि। धाँधली का शाब्दिक अर्थ होता है जानबूझकर या मनमाने ढंग से उतपन्न की जाने वाली घटना धाँधली कहलाती है। जैसे आजकल के सरकारी नौकरी में बहुत ही धाँधली हो रही है। चुनाव में फर्जी वोट डालकर धाँधली कर रहे है।
आफ़त (aafat) – आफ़त का मतलब होता है दुःख,संकट,क्लेश आदि। आफ़त का शाब्दिक अर्थ होता है जैसे घर में अचानक कोई बीमार हो जाये और पैसा एक भी न हो तो उसके लिए पूरा परिवार परेशान हो जाये यही आफ़त है इसे आफ़त-बिपत भी कहा जाता है।
दंगा (danga) – दंगा का मतलब होता है मार-पीट, लड़ाई-झगड़ा आदि। दंगा का शाब्दिक अर्थ होता है जैसे दो परिवार आपस में भीड़ जाये जिसमे काफी लोगो चोट आ जाये वही लोग बोलते है दंगा मच गया है। दंगा का एक और तात्पर्य है जैसे कही में बम्ब ब्लास्ट हो गया वह पे काफी हड़कंप मच गया वही दंगा।
दुर्घटना (durghatan) – दुर्घटना का मतलब होता है विपत्ति,अशुभ घटना आदि। दुर्घटना का शाब्दिक अर्थ होता है ऐसी घटना जिसकी कल्पना न ही हो और वो अचानक हो जाये जिसमे तन धन की क्षति हो वही दुर्घटना होता है जैसे हम मोटरसाइकिल से जा रहे और किसी और गाड़ी से टक्कर हो गयी उसमे जो क्षति होती है वही दुर्घटना है।
उम्मीद करते है की उपद्रव के पर्यायवाची शब्द (Synonyms Of Upadrav In Hindi) का यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे। Upadrav Ka Paryayvachi Shabd
1000 + पर्यायवाची शब्द लिस्ट को पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं परिभाषा जानने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य पर्यायवाची शब्द भी पढ़े –