जल्दी आवेदन करे UP Metro Vacancy 2021: यूपी मेट्रो भर्ती 2021 292 पदों पर निकली है इनका मूल वेतन 1.60 लाख रूपए तक होगा।

UP Metro Vacancy 2021 – UPMRC उत्तर प्रदेश में यूपी मेट्रो भर्ती 2021 के 292 पदों पर भर्ती करने जा रही है जिसमे तकनीकी और गैर तकनीकी भर्तियाँ की जा रही है। UP Metro Rail recruitment 2021-22 की आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी। और यूपी मेट्रो भर्ती 2021 के आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल निर्धारित किया है।

जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश मेट्रो में काम करने के इच्छुक है वे UP Metro Rail Corporation recruitment 2021 Online Apply 10 मार्च से कर सकते है। UP Metro Recruitment 2021 से जुड़ी अन्य जानकारियाँ आपको निचे मिलेंगी तो उन्हें अवश्य पढ़े। यूपी मेट्रो रेल भर्ती २०२१ का चयन प्रक्रिया क्या होगी? सैलेरी कितनी मिलेगी जैसी अन्य जानकारिया आपको प्राप्त होने वाली है।

UPMRC UP Metro Vacancy 2021 में जिन अधिकारियो और कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है उन्हें आगरा और कानपूर मेट्रो में तैनात किया जायेगा। इस UP Metro Rail recruitment 2021-22 में जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है वह सहायक प्रबंधक परिचालन, स्टेशन नियंत्रक, ट्रेन ऑपरेटर, मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल और मेन्टेनर एस एन्ड टी, मेन्टेनर सिविल के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। तो यदि आप इच्छुक है तो अवश्य यूपी मेट्रो भर्ती 2021 के लिए आवेदन करे।

आवेदन कैसे करना है यह जानकारी भी निचे साझा की गयी हैं और 10 मार्च को आवेदन करने के लिए आप इसी वेबसाइट पर विजिट करे और यदि आप अन्य सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

यूपी मेट्रो रेल भर्ती 2021 | UP Metro Vacancy 2021

UPMRC परीक्षा लिखित लेता है इस लिए आपको लिखित परीक्षा के लिए तैयार रहना है और लिखित परीक्षा के आधार पर ही मेरिट का निर्धारण किया जायेगा। और एक महत्वपूर्ण बात यह की आप फजीवाड़े से सावधान रहे यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने अभ्यर्थियों को सावधान रहने के बात कही है। एक बार अवश्य UPMRC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन को अवश्य ध्यान से पढ़े।

UP Metro Vacancy 2021 से सम्बंधित और भी जानकारिया प्राप्त करने या सरकारी नौकरी की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए यूट्यूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करे।

UP Metro Rail recruitment 2021-22

image

or video

यूपी मेट्रो भर्ती 2021 पर एक प्रकाश।

NOTE – आवेदन करने से पहले आधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़े।

UP Metro Vacancy 2021 in Hindi
विभागउत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन
पद का नामसहायक प्रबंधक परिचालन, स्टेशन नियंत्रक, ट्रेन ऑपरेटर, मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल और मेन्टेनर एस एन्ड टी, मेन्टेनर सिविल
नौकरी बोर्डUPMRC
सैलेरी19500-1,60,000 रुपए
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा विधिलिखित
परीक्षा का स्तरराज्य स्तरीय
भाषाहिंदी /अंग्रेजी
स्थानउत्तर प्रदेश
कार्य में अनुभवफ्रेशर / अनुभवी
कुल पद292
आवेदन करने की तिथि11 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि2 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि17 अप्रैल 2021
परीक्षा शुल्कजनरल, ओबीसी की 590 रूपए व एससी के लिए 236 रूपए

NOTE – यदि आप कोई भी UP Metro Bharti 2021 से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

UP Metro Bharti 2021 आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता

पद का नाम योग्यता
सहायक प्रबंधक परिचालनबी.इ / बी.टेक डिग्री इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन होनी चाहिए।
स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन होनी चाहिए।
मेन्टेनर इलेक्ट्रिकलहाई स्कूल और ITI इलेक्ट्रीशियन सर्टिफिकेट
मेन्टेनर एस एन्ड टीहाई स्कूल और ITI इलेक्ट्रॉनिक्स /मैकेनिक सर्टिफिकेट
मेन्टेनर सिविलहाई स्कूल और ITI फिटर सर्टिफिकेट

न्यूनतम अंक – सामान्य और OBC के लिए 60% न्यूनतम अंक और SC / ST के लिए न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

आयु सिमा – 21 – 28 वर्ष होनी चाहिए।

यूपी मेट्रो भर्ती 2021 पदों की रिक्तियाँ  | UP Metro Bharti 2021 Vacancy Details

पद का नाम कुल पद
सहायक प्रबंधक परिचालन6
स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर 186
मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल52
मेन्टेनर एस एन्ड टी24
मेन्टेनर सिविल24
कुल योग9027

Up Metro Recruitment 2021 Exam Centar

लखनऊ ,कानपूर, आगरा, प्रयागराज , वाराणसी , गोरखपुर , मेरठ , झाँसी , बरैली ,नॉएडा , ग़ज़िआबाद , अलीगढ , मोरादाबाद और मुज़फ्फरनगर।

यूपी मेट्रो भर्ती 2021 सैलेरी कितनी मिलेगी ?

पद का नाम वेतनमान
सहायक प्रबंधक परिचालन50,000-1,60,000/ – (प्रति माह)
स्टेशन नियंत्रक ट्रेन ऑपरेटर 33,000- 67,300/ – (प्रति माह)
मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल 19500-39,900/ – (प्रति माह)
मेन्टेनर एस एन्ड टी19500-39,900/ – (प्रति माह)
मेन्टेनर सिविल19500-39,900/ – (प्रति माह)

यूपी मेट्रो भर्ती 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आई डी
  • टेक्निकल सर्टीफिकेटे ( डिप्लोमा )
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

NOTE – आधिकारिक सूचना को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

यूपी मेट्रो भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया क्या होगी ?

UPMRC Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया पहले लिखित परीक्षा होगी जिसके बाद मेरिथ के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

फाइनल मेरिट – फाइनल मेरठ परीक्षा परिणाम के अनुसार होगा।

यूपी मेट्रो भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

  • जनरल और OBC के लिए यूपी मेट्रो भर्ती २०२१ के लिए आवेदन करने के लिए 590 रूपए का शुल्क लगेगा।
  • जबकि एससीएसटी के अभ्यर्थियों को 236 रूपए शुल्क देना होगा।
  • शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जायेगा जो UP Metro Vacancy 2021 के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने पर लगेगा।

UP Metro Bharti 2021 आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

  • यूपी मेट्रो भर्ती २०२१ के आवेदन करने की तिथि 10 मार्च है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक सुचना डाउनलोड करे। क्लिक करे
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply )

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
  • अब यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करे और उसके पश्चात् लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  • आप रिक्त बॉक्स में उसके अनुसार मांगी गयी जानकारिया दर्ज करे।
  • सभी जानकारियाँ सही – सही भरने के बाद एक बार चेक अवश्य करे।
  • सभी जानकारियाँ चेक करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप अपने फॉर्म को प्रिंट करवा है या पीडीऍफ़ के रूप में अपने डिवाइस में सेव भी कर सकते है।

विनम्र विनती

आपसे एक विनती है कृपया UP Metro Vacancy 2021 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सवषय शेयर करे। जिससे उन्हें इस UP Metro Vacancy 2021 के बारे में पता चल सके। धन्यवाद।