अगर आप वाराणसी आ रहे हैं और वाराणसी में सबसे खूबसूरत घूमने की जगह (Top 5 Tourist Places Varanasi) तलाश कर रहे हैं अथवा आप वाराणसी में घूमने का मन बना रहे हैं और खूबसूरत जगहों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पेज पर आपको वाराणसी के सबसे अच्छे 5 पर्यटक स्थलों की जानकारी दी गई है जो कि बहुत ही खूबसूरत है जहां जाने के बाद एक अलग ही आनंद की अनुभूति होगी।
शिवजी के त्रिशूल पर टीका देव की नगरी है Varanasi एक ऐसा शहर है जहां पर मां गंगा की असीम कृपा बरसती है। भारत में आगरा के ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक वाराणसी में ही आते हैं। वाराणसी का नाम भारत की 2 नदियों के नाम पर बना हुआ है। पहली है वरुणा दूसरी है अस्सी अर्थात वाराणसी, पुरानी मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति अपने आखिरी सांसे काशी के मां गंगा के घाट पर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति अवश्य होती है।
तो आइए जानते हैं वाराणसी के टॉप 5 पर्यटक स्थल के बारे में।
5 सबसे अच्छे वाराणसी में घूमने की खूबसूरत जगहें
Varanasi इतना बड़ा है कि वहां की तारीख खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए कम से कम आपके पास 15 दिन भी कम पड़ सकते है।
1 – काशी विश्वनाथ मंदिर
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के नए परिसर का उद्घाटन किया है। और काशी विश्वनाथ मंदिर का आया नया परिसर काफी भव्य है। काशी विश्वनाथ मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है यहां पर दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।

काशी विश्वनाथ का यह ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। तथा इसके साथ ही यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ भी है। काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन सुबह 4:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक आप कर सकते है।
10 सबसे अच्चे उत्तर प्रदश में घूमने जगहें
2 – दशाश्वमेध घाट
मन जाता है की यह घाट बहुत सुन्दर है यहाँ पर आप विश्व प्रसिद्द गंगा आरती देख सकते है और यहाँ आप नौका विहार का आनंद भी उठा सकते है। नौका विहार करते समय कई विदेशी पक्षियों को भी देख सकते है तथा उन्हें अपने हाथो से दाना भी खिला सकते है जो एक अलग ही आनंद की अनुभूति कराता है।
दशाश्वमेध घाट आने का समय है सुबह 4:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक, दशाश्वमेध घाट पर आने का सही समय है प्रातः काल 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक यहां पर आप सुबह-सुबह गंगा स्नान भी कर सकते हैं। तथा शाम को गंगा आरती के समय पर इस घाट पर हो तभी भी रोती है।
3 – संकट मोचन हनुमान मंदिर
संकट मोचन हनुमान मंदिर Varanasi के अस्सी घाट के निकट ही है। और मंदिर के नाम का अर्थ है सभी संकटों का नाश करने वाला इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा ऐसी बनाई गई है कि जैसे हनुमान जी भगवान श्री राम को निहार रहे हैं। संकट मोचन मंदिर में शनिवार और मंगलवार को बहुत अधिक भीड़ रहती है।
4 – सारनाथ स्तूपा
माना जाता है कि या स्तूप आ बनवाया गया था राजा अशोक के द्वारा जो कि, बुद्धा जी का रैलिक है। इस स्तूपा के पास आपको अशोका पिलर भी दिखेंगे। यह स्तूपा बहुत अधिक प्रसिद्ध है क्योंकि इस स्तूपा का आकार , रंग रूप बहुत ही अलग है। Varanasi में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सबसे ज्यादा सारनाथ स्तूपा ही घूमने आते हैं।
इस स्तूपा की लम्बाई 43.6 मीटर है तथा चौड़ाई 28 मीटर है। सारनाथ स्तूपा में आने का टिकट फीस ₹10 लगता है। और बच्चों के लिए टिकट फीस ₹5 है। यहां आने का सही समय है सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक, सारनाथ में घूमने का सही समय है शाम के समय क्योंकि शाम के समय में धुप बहुत कम होती है और यही सही समय घूमने के लिए होता है। और आप यह ज्यादा अच्छी तरह से इस जगह को एक्सप्लोर कर सकेंगे।
5 – अस्सी घाट
Varanasi के अस्सी घाट पर जब जाएं तो आप शाम के समय पर जाएं और नौका बिहार के जरिए आप गंगा आरती का नजारा देख सकते हैं।
आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।