अगर आप सोनभद्र आ रहे हैं और सोनभद्र में सबसे खूबसूरत घूमने की जगह (Top 5 Tourist Places sonbhadra) की तलाश में तो आप एकदम सही जगह पर आए हो। हम आपको अपने इस पेज के माध्यम से सोनभद्र के सबसे अच्छे Tourist Places के बारे में बताएंगे जहा आप पहुंचकर आश्चर्य चकित हो जाओगे। सोनभद्र उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है जहां पर पहाड़ पर्वत जंगल झरना आदि है।
Sonbhadra में रिहंद बांध है जो उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध बांध है, इसके साथ ही यहां पर कई छोटे बड़े वाटर फॉल है जो बरसात के मौसम में बेहद खूबसूरत और सुंदर दिखते है। हर एक व्यक्ति को अपने परिवार और दोस्तों के साथ सोनभद्र की यात्रा एकबार जरूर करनी चाहिए। सोनभद्र का ज्वाला देवी मंदिर सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है यहाँ पर ज्योति हमेशा जलती रहती है।
तो आइए जानते हैं सोनभद्र के टॉप 5 पर्यटक स्थल के बारे में।
5 सबसे अच्छे सोनभद्र में घूमने की खूबसूरत जगहें
1 – रिहंद बांध
रिहंद बांध रेणुकूट के पास स्थित है जो Sonbhadra का सबसे प्रमुख पर्यटक केंद्र भी है। रिहंद बांध रिहंद नदी पे बना हुआ है। रिहंद बांध को गोविन्द बल्लभ पंत सागर के नाम से भी जानते है। रिहंद बांध में कुल 13 गेट है बरसात के मौसम में ये गेट खुलते है जो बेहद सुन्दर दिखते है और इस बांध के चारो तरफ पहाड़ जंगल आदि है। रिहंद बांध के पास में ही वन देवी का मंदिर है जो यहाँ की शोभा को और भी बड़ा देती है।
रिहंद बांध भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। रिहंद बांध की सीमाएं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक लगती है तथा इसके जल से अनुपारा बिजली पावर प्लांट का भी निर्माण होता है। रिहंद बांध पर घूमने के लिए आप सुबह शाम कभी भी जा सकते है।
2 – सलखन फाल्सिस पार्क
सलखन फाल्सिस पार्क Sonbhadra के अगोरी परगना में स्थित है। सलखन फाल्सिस पार्क सोनभद्र का सबसे पुराना जीवाश्म पार्क है यहाँ पर बहुत दूर – दूर से जीवाश्म बैज्ञानिक आते है रिसर्च करने। सलखन फाल्सिस पार्क पूरी तरीके से पहाड़ो से भरपूर है जो आकर्षण का केंद्र है। 25 हेक्टेयर में फैला ये पार्क अमेरिका के येलो स्टोन पार्क से भी बड़ा है और यहां पर 150 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म मिले है।
3 – मुक्खा जलप्रपात

मुक्खा जलप्रपात सोनभद्र का प्राकृतिक पर्यटक स्थल है, यहाँ पर आपको एक बहुत ही सुन्दर झरना देखने को मिलेगा जिसे देखकर आपका मन गदगद हो जायेगा। बरसात के मौसम में यहाँ पर काफी मात्रा में पर्यटकों की भीड़ होती है। मुक्खा जलप्रपात यह पहाड़ो के बीचो बीच है। मुक्खा जलप्रपात बेलन नदी पर स्तिथ है और इसके आस – पास के जंगलो में आपको जानवर भी देखने को मिलेंगे।
4 – आगोरी का किला
आगोरी का किला सोन नदी के किनारे चोपन से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है। यह किला तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है जो बेहद सुन्दर है। इस किले पर खारवार शाशको का राज्य था। आगोरी का किला में अभी आपको पुराने प्राचीन मंदिर, स्तम्भ देखने को मिलेंगे लेकिन इस समय ये किला खंडहर में बदल गया है जिसकी देखभाल राज्य सरकार के द्वारा रखे कर्मचारी द्वारा किया जाता है।
5 – ज्वालामुखी शक्तिपीठ
ज्वालामुखी शक्तिपीठ का मंदिर सोनभद्र के शक्तिनगर में स्थित है। ज्वालामुखी शक्तिपीठ मंदिर 51 शक्तिपीठ मंदिर में से एक है। श्रावण मास और नवरात्री के समय यहाँ पर भक्तो की काफी मात्रा में भीड़ हो जाती है। ज्वालामुखी शक्तिपीठ मंदिर में हमेशा अखंड ज्योति जलती रहती है। ज्वालामुखी शक्तिपीठ का अगर आप दर्शन करना चाहते है तो आप सुबह शाम कर सकते है और साथ में आप सुबह और शाम को आरती भी देख सकते।
यदि आप मिर्ज़ापुर , भदोही , वाराणसी से है अथवा वहा जाने का प्लान बना रहे तो वहा भी घूम सकते है। तो यह थे Sonbhadra के 5 सबसे अच्छी जगहे।