Top 5 Tourist Places Lucknow: लखनऊ में घूमने की खूबसूरत जगहें।

लखनऊ एक प्राचीन शहर है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी भी है। यहाँ घूमने का मन बना रहे है, तो सही लेख Top 5 Tourist Places Lucknow पर पहुंचे है। लखनऊ का चिड़ियाँ घर काफी प्रसिद्ध है। इसके साथ ही यहाँ घूमने के लिए इसी कई सारे खूबसूरत स्थान है जहाँ घूमने जाने पर आप आनंदित हो जायेंगे।

लखनऊ जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है जिसे नवाबो का शहर कहा जाता है। Lucknow की कलाकृति और सांस्कृतिक कला पुरे भारत में प्रसिद्ध है। लखनऊ प्रशाशनिक दृष्टि से बहुत ही खास है। लखनऊ में आपको बड़े ईमारत, मंदिर, पार्क आदि बहुत अच्छे – अच्छे स्थान मिलेंगे जहा आप अपना वीकेंड प्लान कर सकते है। 

तो आइए जानते हैं Lucknow के टॉप 5 पर्यटक स्थल के बारे में तथा यदि आप उत्तर प्रदेश के 10 सबसे अच्छे और सुन्दर पर्यटक जगहों पर घूमने जाना चाहते है तो इस लेख को भी पढ़े।

5 सबसे अच्छे  लखनऊ में घूमने की खूबसूरत जगहें

1 – अम्बेडकर मिमोरियल पार्क 

अम्बेडकर मिमोरियल पार्क लखनऊ का बेहद खूबसूरत पार्क है जो बहुत ही लम्बा और चौड़ा है। यह पार्क लखनऊ के गोमती नगर में स्थित है जो गोमती नगर स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर है। इस पार्क में फूल, पौधे, पेड़ तथा चारो तरफ लाइट की व्यवस्था है।

इस पार्क में 62 हाथियों की प्रतिमा, डाक्टर भीमराव की प्रतिमा और इनके साथ बहुत से प्रतिमाएं बनाई गई है। इस पार्क को बनाने में बहुत रुपए लगे हुए जिसमे संगमरमर का उपयोग किया गया है। इस पार्क में संगीत, फिल्म की सूटिंग आदि भी की जाती है। 

2 – लखनऊ का चिड़ियाघर 

लखनऊ का चिड़ियाघर बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है जहा पर जीव-जंतु, पशु-पक्षी, बहुत ही बड़ी मात्रा में है। इन जानवरो के लिए चिड़ियाघर में हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। लखनऊ स्टेशन से चिड़ियाघर की दूरी 4 किलोमीटर है।

यह चिड़ियाघर 29 हेक्टेयर में फैला हुआ है जिसका निर्माण 1921 में किया गया था। चिड़ियाघर में प्रवेश करने के लिए आपको टिकट भी लेना होगा तथा यह चिड़ियाघर सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है। अगर आप लखनऊ में है तो इस चिड़ियाघर में अवश्य जाए। 

3 – डिजनी वाटर पार्क, आनंदी वाटर पार्क 

डिजनी वाटर पार्क यह वाटर मनोरंजन पार्क है जो लखनऊ और कानपुर रोड के पास 20 एकड़ में फैला हुआ है। इस वाटर पार्क में आप स्विमिंग आदि कर सकते है। यह बहुत ही सुंदर और खूबसूरत है इस पार्क में आप अपने फैमिली दोस्त के साथ जा सकते है। 

आनंदी वाटर पार्क Lucknow का सबसे प्रसिद्ध वाटर पार्क है जो बेहद मनमोहक है। इस वाटर पार्क में आप स्विमिंग, बॉथिंग, वाकिंग आदि कर सकते है। आनंदी वाटर पार्क में बच्चो के लिए पार्क और गुड जोन भी है। यह वाटर पार्क पूरे हफ्ते खुला रहता है, यह पार्क सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है।

4 – चंद्रिका देवी मंदिर 

चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ के गोमती नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर चंडी देवी को समर्पित है इस मंदिर के परिसर में तलाब भी है। यह मंदिर स्टेशन से 30 किलोमीटर दूर है और यहाँ भक्तो की काफी संख्या में भीड़ लगती है। चंद्रिका देवी मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है, मंदिर के बहार बहुत से दुकान, झूले आदि लगे होते है। 

5 – बड़ा इमामबाड़ा 

बड़ा इमामबाड़ा Lucknow का सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से एक है। यह स्मारक भूल – भुलैया के नाम से भी जाना जाता है। यह रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर है जो बेहद खूबसूरत है। इस इमारत की छत तक जाने के लिए कई सीढिया चढ़नी होगी ये सीढिया सब को भ्रमित भी कर देती है। बड़ा इमामबाड़ा बहुत ही बड़ा और सुन्दर है।

Leave a Comment