Top 5 Tourist Places Bhadohi: भदोही में घूमने की खूबसूरत जगहें।

अगर आप भदोही आ रहे हैं और भदोही में सबसे खूबसूरत घूमने की जगह (Top 5 Tourist Places Bhadohi) की खोज कर रहे है तो आप बहुत सही जगह पर आ गए है। हम आपको अपने इस पेज के जरिए भदोही के अच्छे से अच्छे स्थान के बारे में जानकारी देंगे जहा पर आप पहुंच के अपने आपको बहुत ही भाग्यशाली समझेंगे और हमारे इस पेज को धन्यवाद भी देंगे। 

भदोही गंगा जी के तट पर बसा हुआ एक बहुत ही पवित्र दिव्य स्थल है, जहाँ पर सीतामढ़ी जैसा धार्मिक तीर्थ स्थल है जो पुरे भारत में प्रसिद्ध है और यहाँ पर लाखो श्रद्धालु दर्शन करने और घूमने लिए आते है। भदोही शहर को कालीन शहर के नाम से भी जानते है जो एशिया का सबसे बड़ा एवं सबसे ज्यादा हाथ से बनाया जाने वाला कालीन का उद्योग है। 

तो आइए जानते हैं भदोही के टॉप 5 पर्यटक स्थल के बारे में।

5 सबसे अच्छे भदोही में घूमने की खूबसूरत जगहें 

1 – सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी 

सीतामढ़ी जो माँ गंगा जी के किनारे तथा कशी और प्रयाग के मध्य में बसा हुआ एक अलौकिक परमदिव्य शक्तिपीठ है। जहा पर माँ सीता जी अपने दूसरे बनवास को बिताया था तथा इसी स्थान पर लव और कुश को जन्म दिया। सीतामढ़ी में ही बाल्मीकि आश्रम, हनुमान मंदिर, लवकुश मंदिर, भगवान शिव का मंदिर तथा माँ सीता जी का परमदिव्य मंदिर है। सीतामढ़ी के इस विशाल जगह पर लोग बहुत दूर – दूर से दर्शन करने और घूमने के लिए आते है। 

Top 5 Tourist Places Bhadohi
भदोही सीतामढ़ी हनुमान मंदिर

सीतामढ़ी वह स्थान है जहा पर लव – कुश ने भगवान लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न से युद्ध किया और उन्हें पराजित भी किया तथा इसके साथ परमबलशाली हनुमान जी को बंदी भी बनाया था, और अंत में इसी जगह पर माँ सीता माता ने धरती के अंदर समाधि ले ली। सीतामढ़ी का दर्शन सुबह 5:00 से लेकर रात 12:00 बजे तक आप कर सकते है। इसके साथ- साथ आप गंगा स्नान भी कर सकते है।

10 सबसे अच्छे उत्तर प्रदेश में घूमने जी जगह

2 – सेमराधनाथ मंदिर 

सेमराधनाथ मंदिर जो काशी और प्रयाग के मध्य एवं Bhadohi तथा मिर्ज़ापुर के सिमा पर मां गंगा जी के तट पर बसा हुआ एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है। जो एक कुएं के गहराई में स्थित है। वैसे तो इस स्थान में हमेशा भक्तो की भीड़ रहती है पर श्रावण मास में भक्तो की भीड़ भारी मात्रा में लगती है। सेमराधनाथ मंदिर में लोग संगम और काशी से जल भरकर पैदल यात्रा कर जल चढ़ाने के लिए आते है। सेमराधनाथ मंदिर जो गंगा जी के तट पर है तो आप यहाँ पर नाव से यात्रा भी कर सकते है। 

सेमराधनाथ मंदिर के चारो तरफ कई छोटे – बड़े मंदिर है। सेमराधनाथ मंदिर का दर्शन करने का समय सुबह के 6:00 बजे से रात 12:00 बजे के बीच में आप दर्शन कर सकते है। और सुबह तथा शाम के समय यहां पर भगवान शिव की तथा मां गंगा की आरती होती है। 

3 – चकवा महावीर मंदिर 

चकवा महावीर मंदिर Bhadohi में है जहा हर मंगलवार तथा शनिवार को भक्तो की काफी मात्रा में जनसैलाब रहता है। चकवा महावीर के मेले में झूला, सर्कस आदि आते है जो पर्यटक की दृष्टि से बहुत बड़ा है। चकवा महावीर मंदिर हनुमान जी का मंदिर है। चकवा महावीर मंदिर पर भक्तो को रुकने के लिए आश्रम, पानी व् बिजली की भी सुविधा उपलब्ध है।

4 – हरिहरनाथ मंदिर 

हरिहरनाथ मंदिर भगवान शिव का मंदिर है जो Bhadohi के ज्ञानपुर कोतवाली के अंतर्गत में आता है जहा पर एक बड़ा सा तालाब भी है जो बेहद खूबसूरत और सुंदर है। हरिहरनाथ मंदिर में आपको को आरती देखने को मिलेगा जो बहुत ही भव्य रहता है। 

5 – शिव मंदिर 

शिव मंदिर सुंदरपुर में स्थित है जहा पर श्रावण मास के महीने में काफी मात्रा में भक्तो की भीड़ रहती है। और यहाँ पर लोग दूर – दूर से दर्शन करने तथा घूमने के लिए आते है। शिव मंदिर सुंदरपुर का सबसे बड़ा मंदिर है।

तो यह थे Bhadohi जिले के कुछ प्रमुख सुन्दर घूमने की जगहें।

Leave a Comment