आज हम आपको अपने इस पेज के माध्यम से बलिया के सबसे खूबसूरत और सुंदर (Top 5 Tourist Places Ballia) स्थान के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर आप पहुंचकर आनंदित हो जायेंगे। बलिया उत्तर प्रदेश का एक जिला है जहा पर बड़े – बड़े योध्या और शुर – वीर हुए है। बलिया में आपको आश्रम, मंदिर, घाट, गार्डन, बगीचा, पार्क आदि बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
भारत के सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डे का जन्म बलिया में ही हुआ था और इनके अलावा भारत छोड़ो आंदोलन के जाने माने नायक चित्तू पाण्डे का भी जन्म Ballia में ही हुआ था। बलिया बहुत ही सुन्दर जिला है अगर कोई भी व्यक्ति बलिया में है तो वहाँ के पर्यटक स्थान पर जरूर घूमे।
तो आइए जानते हैं Ballia के टॉप 5 पर्यटक स्थल के बारे में। उत्तर प्रदेश के सबसे सुन्दर 10 घूमने की जगहें।
5 सबसे अच्छे बलिया में घूमने की खूबसूरत जगहें
1 – दादरी मेला
दादरी मेला बलिया का सबसे प्रसिद्ध मेला है। दादरी मेला महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर हर साल नवम्बर माह में दादरी मेला का आयोजन किया जाता है। दादरी मेला का आयोजन 15 दिनों तक चलता है जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा मवेशी मेला है। दादरी मेला बलिया शहर से 5 किलोमीटर दूर तथा बलिया बस स्टैंड से 3 किलोमीटर दूर स्थित है।
दादरी मेला में व्यापारी खरीद और विक्री के लिए पुरे भारत से पशुओं के कुछ विशेष प्रकार के नस्ल लाते है। दादरी मेला में लोगो की बहुत ही भारी मात्रा में भीड़ लगती है और यहाँ पर प्रशाशन की कढ़ी व्यवस्था की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा के किनारे एक विशेष प्रकार का स्नान भी किया जाता है जिसमे लोग बढ़ – चढ़ कर भाग लेते है।
2 – बालेश्वर शिव मंदिर
बालेश्वर शिव मंदिर बलिया का एक धार्मिक तीर्थ स्थल है। बालेश्वर शिव मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। यह मंदिर बलिया बाजार में स्थिति है। सोमवार और महाशिवरात्री के दिन यहाँ पर काफी संख्या में भक्तो की भीड़ होती है। बालेश्वर शिव मंदिर बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत है, इस मंदिर से कुछ ही दूर शहीद पार्क भी है।
3 – जयप्रकश नारायण पक्षी विहार
जयप्रकश नारायण पक्षी विहार बलिया का प्रमुख पर्यटक स्थान है जिसे सुरहा ताल के नाम से भी जाना जाता है। जयप्रकश नारायण पक्षी विहार बलिया शहर के मध्य में है इस पक्षी विहार में साइबेरियन पक्षी और जानवर भी दिखाई देते है। जयप्रकश नारायण पक्षी विहार में बहुत ही बड़ा झील जिसे सुरहा ताल कहते है। यह ताल बहुत ही पुराना है यहाँ पर राजा सूरथ ने 3 साल तक तपस्या किया था। यह ताल पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्द है।
4 – शहीद पार्क
शहीद पार्क बलिया शहर का बहुत ही ऐतिहासिक पार्क है इस पार्क में सफेद रंग की एक छोटी सी स्मारक है जो बहुत ही सुंदर है। शहीद पार्क बलिया शहर से 1 किलोमाटर की दुरी पर है इस पार्क में लोग मॉर्निंग वॉक, जॉगिंग, और योगा करने लिए आते है। शहीद पार्क सुबह से शाम तक खुला रहता है। इस पार्क में बहुत ही सुन्दर फूल और बागवानी लगी हुई है।
5 – गंगा संगम घाट
Ballia शहर का एक बहुत ही पवित्र संगम घाट है जहा पर तमसा नदी और गंगा जी का संगम हुआ है। इस दोनों नदियों का संगम बहुत ही खूबसूरत है। गंगा संगम घाट पर महाशिवरात्री के दिन भक्त स्नान करने और नौकायन का आनन्द लेने आते है।
यह थे Ballia में घूमने की जगहों की जानकारी।