अगर आपको घूमना टहलना अच्छा लगता है तो आप नए स्थान पर जाना पसंद करते होंगे, तो हम आपको अपने इस पेज के जरिए Top 5 Tourist Places Amroha के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है।
अमरोहा जिला उत्तर प्रदेश का जिला है जो अपने कृषि और हथकरघा उद्योग, मिटटी की बर्तन, चीनी के मिल के लिए प्रसिद्ध है। अमरोहा का रेल मार्ग दिल्ली और मुरादाबाद से जुड़ा हुआ है। अमरोहा में बहुत से मंदिर, गार्डन, पार्क आदि है जहा आप घूम टहल सकते है। अमरोहा बहुत ही खूबसूरत और सुन्दर जिला है, अपने जीवन कल में यहाँ की यात्रा एक बार जरूर करना चाहिए।
तो आइए जानते हैं Amroha के टॉप 5 पर्यटक स्थल के बारे में तथा यदि आप उत्तर प्रदेश के सबसे खूबसूरत जगहों की जानकारी पाना चाहते है तो अवश्य पढ़े।
5 सबसे अच्छे अमरोहा में घूमने की खूबसूरत जगहें
1 – श्री वशुदेव तीर्थ
श्री वशुदेव तीर्थ अमरोहा प्रमुख तीर्थ स्थल है जिसमे आपको हनुमान जी और भगवान् शिव के मंदिर देखने को मिलेगा। यहाँ पर पंचमुखी हनुमान जी की विशाल प्रतिमा है, और भगवान् शिव का शिवलिंग देखने को मिलेगा। श्री वशुदेव तीर्थ के पास में एक तलाब है जिसके चारो तरफ सीढ़िया और फव्वारे बने हुए है।
रात को यहां पर लाइट की भी व्यवस्था है जो मंदिर को बहुत ही खूबसूरत और सुंदर बनाती है। श्री वशुदेव तीर्थ का दर्शन श्रावण मास में ज्यादा होता है यहां पर आप अपने परिवार अथवा दोस्त के साथ आके दर्शन और घूम सकते है। श्री वशुदेव तीर्थ में पहुंचते ही आपके मन को बहुत ही शांति की अनुभूति होगी।
2 – चामुंडा माता मंदिर
चामुंडा माता मंदिर अमरोहा के प्रमुख मंदिरों में से एक है जो बहुत ही प्राचीन है, यह मंदिर अमरोहा के हशनपुर तहसील में स्थित है।
यह मंदिर बहुत ही सुन्दर है। चामुंडा माता मंदिर के परिसर में आपको कई अन्य मंदिर भी देखने को मिलेगा। मंदिर के गर्भ गृह में माँ चामुंडा का बहुत ही भव्य मूर्ति है। नवरात्री के समय यहाँ पर भक्तो की काफी संख्या में भीड़ लगती है। अगर आप Amroha में है तो यहाँ का दर्शन अवश्य करे।
3 – बड़ा हनुमान मंदिर बृजघाट
बड़ा हनुमान मंदिर बृजघाट बहुत ही सुन्दर और प्राचीन मंदिर है जो अमरोहा में स्थित है। यहाँ पर हनुमान जी की बड़ी सी प्रतिमा देख सकते है। जब भी आप बृजघाट में जायेगे यह मंदिर दिखाई देगा जहा पर आप दर्शन कर सकते है।
इस मंदिर के साथ वहा पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और शिव जी का भी मंदिर देखने को मिलेगा जो बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत है इसके साथ ही बहुत सारी पेंटिंग भी देख सकते है।
बृजघाट पर महाशिवरात्री के दिन तथा मकरसंक्राति के दिन यहाँ पर लोग गंगा स्नान करने आते है भारी संख्या में भीड़ लगती है। बृजघाट पर शाम के समय माँ गंगा का दिव्य आरती होती है और आप इसके साथ ही यहाँ पर नौका विहार भी कर सकते है।
4 – टिगरी गंगा घाट
टिगरी गंगा घाट Amroha जिले के गजरौला गांव के टिगरी गांव में स्थित गंगा घाट है जो बहुत ही सुन्दर है। यहाँ पर लोग गंगा स्नान करने तथा सुबह के समय घूमने के लिए आते है। इस गंगा पर बहुत बड़े मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमे लोग भारी संख्या में भाग लेते है।
इसके साथ ही आपको इस मेले में झूले भी दिखाई देंगे जहा पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर इस मेले का लुफ्त उठा सकते है। टिगरी गंगा घाट पर साइबेरियन पक्षी भी दिखाई देंगे जिसे आप दाना खिला सकते है और नौका विहार भी कर सकते है।
5 – तुलसी पार्क
तुलसी पार्क Amroha का प्रमुख पर्यटक स्थल है जो बहुत ही सुन्दर और आकर्षित है। तुलसी पार्क के चारो तरफ हरियाली है। जहा पर लोग सुबह और शाम के समय घूमने और टहलने के लिए आते है। इस पार्क में लोग योगा, मॉर्निग वॉक आदि भी करते है। तुलसी पार्क में अनेक प्रकार के फल – फूल आदि है जो अपनी खूबसूरती से पार्क की शोभा को बढ़ाते है।