बीएसएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 | BSF GD Constable Bharti

 सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने Sports Quota से BSF GD Constable Bharti 2021 जारी किया है। यह बीएसएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अस्थायी आधार पर नियुक्ति किया जायेगा। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। बीएसएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 के तहत कुल 269 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

BSF GD Constable Sports Quota Recruitment 2021 हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बीएसएफ रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जा कर आरम्भिक तिथि 09 अगस्त 2021 से अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2021 मध्य ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 | BSF GD Constable Bharti 2021

विभागबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)।
पद का नामजीडी कांस्टेबल
नौकरी बोर्डबीएसएफ रिक्रूटमेंट
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
नौकरी श्रेणीसिपाही
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
स्थानपुरे भारत में।
कुल पद269

NOTE – यदि आप कोई भी BSF GD Constable Bharti 20211 से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

BSF GD Constable Bharti 2021 आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता – मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सिमा – 01 अगस्त 2021 को न्यूनतम आयु सिमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सिमा 23 वर्ष

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 पदों की रिक्तियाँ  | BSF GD Constable Sports Quota Vacancy 2021 Details

टीम का नामपुरुषमहिलायोग
एथलेटिक्स202545
स्विमिंग120416
रेसलिंग121022
वुशु11_11
बॉक्सिंग101020
कबड्डी10_10
वाटर स्पोर्ट्स100616
वालीबॉल10_10
तब क्वोंडो10_10
जुडो8816
जिमनास्टिक्स8_8
हॉकी8_8
वेट लिफ्टिंग8917
हैंडबॉल8_8
आर्चरी81220
फुटबॉल8_8
बॉडी बिल्डिंग6_6
बास्केटबॉल6_6
शूटिंग336
एक्वेस्ट्रियन2_2
क्रॉस कंट्री224
कुल योग18089269

बीएसएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 सैलेरी कितनी मिलेगी ?

पद का नाम वेतनमान
कांस्टेबल (GD) स्पोर्ट्स कोटा₹ 21,700 – 69,100/- (लेवल-03)

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

NOTE – आधिकारिक विज्ञापन को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया क्या होगी ?

बीएसएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 दस्तावेज सत्यापन होने के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST) तथा विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के आधार पर चयन किया जायेगा।

BSF GD Constable Bharti ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

  • निशुल्क है।

BSF GD Constable Bharti 2021 आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

  • आरम्भिक तिथि – 09 अगस्त 2021
  • अंतिम तिथि – 22 सितम्बर 2021

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करे। क्लिक करे
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

ध्यान देने योग्य दिशा निर्देश

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। यदि आपको कोई सहायता चाहिए तो आप हमसे सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते है। तथा इस पोस्ट से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करे करने के लिए www.rectt.bsf.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर अवश्य विजिट करे। जिससे आपको इस BSF GD Constable Bharti 2021 से सम्बंधित सभी जानकारियाँ मिल सके। इस BSF GD Constable Bharti 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेजों को जाँचे तथा आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से पढ़े। उसके बाद आवेदन करे।