small business ideas at home hindi : 15 कम पैसे मे बिजनेस | सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | व्यवसाय लिस्ट इस आर्टिकल में आपको ऐसे 15 कम लागत के लघु उद्योग Business Ideas With Low Investment High Profit In Hindi | 15 small business ideas at home बताऊंगा।
जिसे अगर आप करेंगे तो आपको अधिक investment की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और ना ही अधिक जगह ( space ) की और इन्हें आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते है।
दोस्तों आपके लिए मैं 15 business लाया हूँ जो Low Investment से ही आप इन्हें स्टार्ट कर सकते है। और इनमे आपको अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नही होगी। और साथ में आपको कुछ ऐसे भी Online Business Ideas With Low Or No Investment बताऊंगा।
इन Business की खासियत यह है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती है। इस आर्टिकल में आपको कुछ new business ideas भी मिलेंगे जो आपको अवश्य बहुत पसंद आएंगे। और new business ideas in hindi में भी ऐसे business ideas देने वाला जिसे बिना पूजी के भी आप शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़े read more-online typing karke lakho kmaye
15 कम लागत के लघु उद्योग Business Ideas With Low Investment High Profit In Hindi | 15 small business ideas at home | small business ideas in hindi
small business ideas laghu udyog ideas in hindi दोस्तों एक बात आप हमेशा ध्यान रखना कोई भी business आप start करो लेकिन उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च और जानकारी प्राप्त करके तभी शुरू करना क्योकि जब आप marketing research और उस business के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर लेंगे तो आपके असफल होने के बहुत कम ही चांस होंगे।
और आपके business के सफल होने के चांस अधिक होंगे। इस लिए जितने भी इस आर्टिकल में आपको new business ideas बताये गए है उनमे जो भी आपको पसंद आये उसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करे।
15 Small Business Ideas In Hindi ? आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है । लेकिन अधिकतर युवाओं के पास Financial Shortage होती है, उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं
जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है । लेकिन यह बिलकुल भी आवश्यक नहीं है । बहुत सारे ऐसे low Investment Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से ही start किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं ।
laghu udyog ideas in hindi इन Business की खासियत यह है कि इन्हें Students, Young People और Housewives भी कर सकती है।
15 होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी
business ideas in hindi | Kam lagat Udyog list | घरेलू उद्योग list | कमाई वाला लघु व्यापार लिस्ट | small business ideas in hindi | Small Business Ideas List
1. online kirane ki shop
small business ideas at home hindi में online kirane की दुकान के बारे में बताने वाला हूँ हलाकि ये मेरा खुद का आईडिया है ऑनलाइन किराने की दुकान दोस्तों small business हो या बड़ा करते तो बहुत लोग हैं.
परन्तु सफल वही होता है जो कुछ अलग करता है जो सबसे हटके करता है।
laghu udyog हो या दीर्घ उद्योग सफल वही इन्शान होता है। जो सबसे हटके यूनिक करता है तभी लोग उसके प्रोडक्ट या सेवा को पसंद करते है।
क्योकि कोई भी ब्यक्ति हो किसी भी एक ही तरह की सेवा हो या मनोरंजंन या फिर कोई product खाने पीने की चीजे ही क्यों ना हो हमेशा एक ही तरह की इस्तेमाल नहीं करता है।
यह इन्शान का नेचर होता है इस लिए online kirane ki shop के बारे में जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूँ वह यूनिक है और मुझे उम्मीद है, की आपको जरूर पसंद आएगा कमेंट कर जरूर बताये और इसी तरह की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को जरूर on करे।
2. ऑनलाइन शॉप
दोस्तों सब किराने की दुकान तो खोलते है लेकिन जैसा सब करते है वैसा ही ओ भी करते है इस लिए ग्राहक उसी दुकान पर जाता है जो उसके पास हो और आसानी से उस दुकान तक पहुंच जाये।
लेकिन अगर आप सबसे अलग कुछ करते है, तो क्यों ना आपकी दुकान दूर ही हो आपके दुकान पर ही ग्राहक आने के लिए हमेशा कोशिश करेगा।
लेकिन मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उसमे ग्राहक को कही दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वह अपने घर बैठे और आसानी के साथ और सस्ते में अपने खाने पीने की चीजों को मंगवा सकेगा। आप एक वेबसाइट बनवाइए अधिक पैसे नहीं लगेंगे 5000 रूपए में एक सिंपल सी वेबसाइट आपके जरुरत भर के लिए बन जाएगी।
आप हमसे भी संपर्क कर सकते है मैं भी वेबसाइट बनाता हूँ। वेबसाइट बनवाने के बाद आप ऑनलाइन आर्डर लोजिये और जितने कम फायदा ले सके उतना कम लीजिये ताकि ग्राहक आपके दुकान से ख़रीदे साथ में फ्री डेलिवरी दीजिये।
इसके लिए आप एक इलेक्ट्रिक बाइक या वाहन ख़रीदे। जिससे आप बहुत ही कम लागत में ग्राहकों का आर्डर उनके adress तक पंहुचा सकेंगे।
इससे ग्राहक आपके दुकान से ही चीजे खरीदने की हमेशा सोचेगा क्योकि उसे सबसे सस्ते में और आसानी से घर बैठे उसके खाने पीने चीजे उपलब्ध हो जाएँगी।
3. Blogging – ब्लॉग्गिंग
small business ideas at home hindi – दोस्तों blogging एक ऐसा platform है जहाँ पर मात्र 500 रुपय से आप blogging start कर सकते है। आप सोच भी नहीं सकते की blogging से आप कितना रूपए earn कर सकते है।यह एक online platform है।
जहाँ पर आपको अपने knowledge को शेयर करना होता है लोगो को बताना होता है और आप tips and tricks भी लोगो को दे सकते है । laghu udyog ideas in hindi बस आपके लोगो को समझाने का तरीका और लिखने का तरीका अच्छा होना चाहिए जिससे एक बार आपके blog/website पर लोग आये तो बार बार आते रहे।
15 कम लागत के लघु उद्योग Business Ideas With Low Investment High Profit In Hindi
4. Incense Stick Business – अगरबत्ती का बिज़नेस
small business ideas at home hindi – दोस्तों अगरबत्ती के business को आप अपने घर से और कम लागत ( low investment ) से ही start कर सकते है। इस लघु उद्योग को शुरू ( small business ) start करने के लिए आपको ना ही अधिक पैसो ( investment ) की आवश्यकता होगी।
और नाही ही अधिक जगह ( space ) की इसे आप एक छोटे से रूम 10×10 से भी start कर सकते है। laghu udyog ideas in hindi और अगरबत्ती का ब्यापार ( Incense stick business ) शुरू ( start ) करने के लिए अधिक जानकारी ( knowledge ) की भी आवश्यकता नही होती है।
दोस्तों आप जानते ही है कि भारत एक कई धर्म वाला देश है और सभी धर्म के लोग agarbatti का use तो करते ही है । इस लिए इस business में आपको profit लेकिन इस लघु उद्योग ( small business ) को शुरू करने से पहले आपको इसकी training लेनी होगी।
जो की आपको आपके आसपास किसी भी Laghu Udyog Training Centre से training ले सकते है। और आप इस अगरबत्ती के लघुउद्योग ( small business ) को बड़े स्तर तक भी ले जा सकते है।
यह भी पढ़े – अगरबत्ती का बिज़नेस करने की सारी जानकारी
Low Investment Business Ideas
5. Madhumakhi Palan – Honey Bee Farming – मधुमक्खी पालन
small business ideas at home hindi – मधुमक्खी पालन Honey Bee Farming Business एक ऐसा उद्योग है जिसे आप 2000 रूपए से start कर सकते है और लाखों तक कमाई कर सकते है। दोस्तों मधुमक्खी पालन को ठण्ड के समय में ( november-december ) start कर सकते है इसमें आपको बहुत अधिक profit होगा ।
इसमें मधुमक्खियों को छत्ते लगाने के लिए एक box होता है जिसमे मधुमक्खियां छत्ता लगाती है। आप शुरुवात में एक box से start कर सकते उसके बाद एक ही box से आपके पास कई सारे box हो जायेंगे और इन डब्बो को आप sell भी कर सकते है ।
एक डब्बे है तो अगर आपके पास 10 box भी है तो 10×4=40 टिन शहद होगा,और एक टिने में 13-15 kg शहद होता है।(box) से एक साल में लगभग 3-4 टिने शहद निकल जाता
यदि को शहद market में sell करेंगे तो आपको 280-400रुपय/kg मिलेगा। तो इस हिसाब से
40×13=520kg
520×280=145,
600 रूपए होंगे साल के अगर मधुमख्खियों के देख-रेख में साल भर में 2,000रूपए भी खर्च आता है तो भी बहुत profit होगा। 10 डिब्बो में 1लाख रूपए एक साल में मिलेगा तो 100 डिब्बे होंगे तो 10 लाख तो सोच लीजिये की profit कितना होगा।
6. Smartphone Sale And Repair | MOBILE REPAIRING BUSINESS – मोबाइल रिपेयरिंग
small business ideas at home hindi – जिओ के आने के बाद इंटरनेट बहुत ही ज्यादा बूस्ट हुआ है जिसके कारण लोग इंटरनेट का यूज करना भी चालू कर दिए है। और इंटरनेट चलाने के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की जरूरत होती है तो स्मार्टफोन भी काफी अधिक बिक रहे हैं।
ऐसे में अगर आप एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलते हैं और अच्छी जगह पर जहां पर अच्छा मार्केट लगता हो तो, आपके दुकान बहुत अच्छी खासी चलेगी।
क्योंकि जब स्मार्टफोन यूजर बढ़ेंगे तो जाहिर सी बात है कि, उनके मोबाइल स्मार्टफोन में कुछ ना कुछ जरूर खराबी आएगी, जिससे सुधरवाने के लिए वह किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर जाएंगे।
तो ऐसे में अगर आपकी दुकान पास में होगी या फिर अच्छी जगह पर होगी, तो आपके मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर लोग आएंगे। और आप जितना अच्छा सर्विस देंगे तो उतना ही ज्यादा कस्टमर आएंगे तो यह ऑप्शन भी एक बहुत अच्छा है।
मोबाइल रिपेयरिंग का आप छोटा सा कोर्स कर सकते हैं बस आपको 2 से 3 महीने का कोई कोर्स करना होगा और उसके बाद आप मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं।
और अच्छी खासी कमाई कर सकते है क्योकि जब भी आपका फ़ोन ख़राब होता है तो आप मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर जाते है और दुकानदार छोटे से फाल्ट का भी बहुत चार्ज वसूलता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यदि आप भी मोबाइल रिपेरिंग शॉप खोलते है। तो आप भी अच्छी वाली कमाई कर सकते है।
7. Online Bakery Shop
small business ideas at home hindi – दोस्तों ऑनलाइन बेकरी शॉप भी एक बहुत बड़ी Opportunity भी है क्योंकि इस पेन्डमिक के आने के बाद बहुत सारे लोग घर बैठे शॉपिंग करने की सोचते हैं और अगर आप ऑनलाइन बेकरी शॉप खोलते हैं तो बहुत से लोग आपके बेकरी शॉप से केक या फिर बर्थडे शॉपिंग करेंगे।
इसकी शुरुआत के लिए आपको अधिक रुपयों की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सिर्फ अपने व्हाट्सएप नंबर को व्हाट्सएप बिजनेस एप से जोड़कर आप अपने बेकरी शॉप को ऑनलाइन कर सकते हैं। बस आपको थोड़ा सा प्रचार करना होगा ताकि लोगों को पता चल सके कि आपकी एक ऑनलाइन बेकरी शॉप है जिससे लोग आपके बेकरी शॉप से शॉपिंग करें।
बस आपको यह याद रखना होगा कि, अगल – बगल के बेकरी शॉप से आपको अपने प्रोडक्ट को अच्छी तरह से देना है ताकि लोगों को पसंद आए। और आपके शॉप से ही खरीदना Prefer करें।
8. चलती फिरती दुकान
small business ideas at home hindi – एक बहुत ही अच्छा आईडिया है। अगर आपके पास कोई कार है तब आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि चलती फिरती दुकान में एक कार की जरूरत पड़ेगी जो मैं आपको बताने वाला हूँ।
आपको क्या करना है कि एक चलती फिरती होटल खोलना है, आपको चीजें बनवा कर आपको स्टील के बर्तनों में रख कर कार की दिग्गी में रख कर घूमते हुए उसे बेचना है ऐसी जगह आपको दिखे जहां पर काफी भीड़ रहती हो या फिर पब्लिक आती जाती हो। वहां पर आप अपनी कार को रोक कर अपना स्टाल लगा कर अपने खाने की चीजे बेच सकते है।
यकीन मानिए, दोस्तों बहुत आपका खाने की चीजे बहुत बिकेगी। क्योकि जब एक अच्छी खासी कर में खाने वाली सामान बेचेंगे तो लोग आकर्षित होंगे। आप चलती फिरती होटल में समोसे, छोले कुलचे, पानी पुरी या फिर आप खाना बेच सकते हैं।
और इसमें आपको कुछ ज्यादा तत्काल नहीं करने की जरूरत पड़ेगी बस आपके पास कार होनी चाहिए और कुछ स्टील के बर्तन जिसमें आपको खाना रख कर आप घर से निकालेंगे। और जब लोग खाना खाएंगे तो उन्हें घर जैसा स्वाद मिलेगा जो लोगो को बहुत पसंद आएगा। तो यह businees idea बहुत ही यूनिक और अलग है।
9 Mobile Financer Shop
small business ideas at home hindi – Mobile Financer Shop मुझे भी एक बहुत ही अच्छा आईडिया लगता है। अगर आप मोबाइल फाइनेंसर शॉप को खोलते हैं तो जिनके पास 10 से 15 हजार रूपए का बजट नहीं होता है। किसी भी अच्छी मोबाइल को खरीदने के लिए उन्हें भी सहूलियत मिल जाएगी, कि वह एक अच्छी मोबाइल को कुछ महीनों के किस्तों में रूपए जमा करके खरीद सकते है।
जैसे कि 500 से 1000 रुपए की किस्त बनवा कर वह एक अच्छी मोबाइल अपने लिए ले सके या फिर जिनके पास महीने की आमदनी 10 से 20 हजार रूपए नहीं होती है, की महीने में वह एक अच्छी मोबाइल खरीद सके क्योकि परिवार का भी तो खर्च उठान होता है।
तो उनके लिए बहुत आसानी होगी एक मोबाइल खरीदने या अच्छी सी मोबाइल खरीदने में, अगर आप शहर में रहते हैं या फिर गांव में रहते हैं जिस क्षेत्र में भी आप रहते हैं।
आपकी Mobile Financer Shop बहुत चलेगी। लेकिन आपको शुरुआत में इसमें कुछ पैसे लगाने पड़ेंगे। कुछ नहीं थोड़ा लगाना पड़ेगा। लगभग 50 से ₹75000 आपको लगाने पड़ेगा। Mobile Financer Shop यह एक बहुत ही अच्छा आईडिया है।
10. Garlic Peeling Businees Idea In Hindi
small business ideas at home hindi – दोस्तों, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, होटल या फिर जहॉ चार् पकोड़े समोसे की दुकान होती है। वहां पर लहसुन छीलना एक समय बर्बाद करने जैसा होता है क्योकि इसमें मेहनत और समय दोनों ही बहुत खर्च होता है, या फिर यह कहे कि उन्हें यह पता है कि एक टाइम बर्बाद करता है इसलिए वह लहसुन को मार्किट से ही छिला छिकलया हुआ या पैकिंग किया हुआ खरीदते हैं।
अभी यह सबसे कम कंपटीशन वाला बिजनेस है। अगर आप इसे करते हैं तो आप अपने आसपास के जितने भी हैं, समोसे होटल या रेस्टोरेंट है। वहां पर आप इसे बेच सकते हैं और यकीन मानिये आपका यह बहुत ही चलेगा। बस आपको स्टार्टिंग में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
इसमें आपको लहसुन को थोक मार्केट से सस्ते दर पर खरीदना होगा। और कुछ मशीनों को बस आप इस बिज़नेस को करने के लिए तैयार होंगे।
11. Flour Wholesale business
small business ideas at home hindi – दोस्तों की गेहूँ के आटे का बिजनेस की एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। अगर आप शहर में रहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा। बस आपको एक छोटी सी मशीन खरीदनी होगी। इसके लिए आपको 10 से 15 हजार रूपए का ही खर्च करने होंगे।
उसके बाद आपको इस काम को स्टार्ट कर देना होगा। इसके लिए आपको एक पैकिंग मशीन छोटी सी खरीदनी होगी जिससे आप आटे को पैक करेंगे इसके लिए आपको लगभग 1500 रूपए खर्च करने होंगे।
आप गेहूं के आटे के अलावा आप और भी कई सारे आइटम ले सकते है जैसे – हल्दी, मिर्च, गरम मसाला,और भी चीजें उस मशीन से आप पीसकर आप मार्केट में सेल कर सकते हैं।
12. पापड़ का बिज़नेस
small business ideas at home hindi – दोस्तों चटपटे चीजे अधिकतर बच्चे अधिक खाते है इस लिए इनका मार्किट में खपत भी बहुत होता है तो यदि आप पापड़ बना कर मार्किट में सेल करेंगे तो आपका पापड़ अवश्य बिकेगा बस आप यह ध्यान रखना है की मार्किट जो पहले से ही मौजूद है। आप उसी तरह का पापड़ नहीं बेचेंगे आपको कुछ अलग करना होगा।
आप पहले अपने घर पर ही एक एक्सपेरिमेंट करिये अलग अलग तरह के पापड़ बनाने के ताकि जब लोग कभी भी आपके पापड़ का स्वाद चखे तो नाम याद हो हो जाये और उनके जबान पर सिर्फ आपके पापड़ का नाम हो।
ट्रैवल एजेंसी
ऑनलाइन टूशन
टेलरिंग
टिफिन सर्विस
फ़ूड गाड़ी
सोलर बिज़नेस
(ब्यूटी पार्लर)
सोशल मीडिया सर्विस)
पेटीएम एजेंट बने)
मोमबत्ती बनाना
नाश्ते की दूकान
सब्जी की दुकान
वाहन धोना
Dance Classes
पार्किंग
DJ ध्वनि सेवाएं
tent bartan
कपड़ो की कढ़ाई
बिंदी बनाने का काम
पापड़ और चिप्स बनाने का काम
अचार बनाने का काम
एफिलिएट मार्केटिंग
Please tell me about details
New startup company रेजेस्ट्रेशन,
Marketing, opening, manufacturing company etc