SBI CBO Bharti 2021 : 1226 सर्किल बेस्ड ऑफिसर की भारतीय स्टेट बैंक में निकली बम्पर भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए SBI CBO Bharti 2021 Notification जारी किया है। जिसमे कुल 1226 रिक्त पद है। तथा 1100 पद रेगुलर के लिए एवं 126 पद बैकलॉग के शामिल हैं। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 हेतु आवेदन करना चाहते है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से आरम्भिक तिथि 09 दिसंबर 2021 से 29 दिसंबर 2021 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

एसबीआई सीबीओ रिक्रूटमेंट 2021 से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ निचे संक्षिप्त में दिया गया है।

SBI CBO भर्ती 2021 से समबन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ

विभागभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पद का नामसर्किल बेस्ड ऑफिसर
विज्ञापन संख्या CRPD/ CBO/ 2021-22/19
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
नौकरी श्रेणीबैंकिंग
स्थानपुरे भारत में।
कुल पद1226
अधिकारिक वेबसाइटwww.sbi.co.in

NOTE – यदि आप कोई भी इस पोस्ट से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता – स्नातक पास विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देखे।

आयु सिमा –अभ्यर्थियों का जन्म 01 दिसम्बर 2000 से 02 दिसम्बर 1991 के मध्य हुआ हो।

चयन प्रक्रिया –  शॉर्टलिस्टिंग तथा साक्षात्कार के आधार पर।

दसवीं पास तथा बारहवीं पास सरकारी नौकरी
केंद्र सरकार की नौकरियाँ
सुरक्षा बल सरकारी नौकरी
भारतीय सेना सरकारी नौकरी
महिलाओ के लिए सरकारी नौकरी
मेडिकल सरकारी नौकरी
भारतीय डाक सेवा सरकारी नौकरी

यूपीएसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 पदों की रिक्तियाँ तथा सैलेरी विवरण

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान
सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO)1226₹ 23700 / – (प्रति माह)

सर्कल वाइज SBI CBO रिक्त पद

सर्कल का नामरिक्त पद
अहमदाबाद354
बेंगलूरू 278
चेन्नई276
भोपाल 162
जयपुर104

आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • स्नातक का मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

NOTE – आधिकारिक विज्ञापन को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

वर्ग शुल्क
GEN/OBC ₹ 750/- (नॉन रिफंडेबल)
EWS ₹ 750/- (नॉन रिफंडेबल)
SC/ST/PWD निशुल्क

आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

आवेदन करने की तिथि –09 दिसंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि –29 दिसंबर 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि –29 दिसंबर 2021

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करे। क्लिक करे
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply ) – SBI CBO Bharti 2021

SBI Circle Based Officer Bharti 2021 हेतु आवेदन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अधिकृत वेबसाइट www.sbi.co.in पर जा कर SBI CBO Bharti 2021 Notification से सम्बंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में पूछी हुई आवश्यक जानकारियों को दर्ज करे। तथा फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार पुनः सभी दर्ज की गई जानकारियों को ध्यान से जाँच ले। जिसके बाद शुल्क जमा करने के उपरांत फाइनल सबमिट करके SBI CBO Vacancy 2021 Online Form का प्रिंटआउट अवश्य निकल कर अपने पास रखे।

क्योकि भविष्य में फॉर्म की आवश्यकता पड़ सकती है।

ध्यान देने योग्य दिशा निर्देश

SBI CBO Bharti 2021 के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार आधिकारिक SBI CBO भर्ती 2021 अधिसूचना को पूरा अवश्य पढ़ ले ताकि आवेदन करते समय कोई भी गलती ना हो यदि आपसे कोई कोई गलती होती है उसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इस वेब पोर्टल कोई कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह वेबपोर्टल केवल ताजा सरकारी नौकरियों तथा योजनाओं से सम्बंधित जानकारियों को लोगो तक अवगत करता है।