Peele Phoolon Ke Naam (पीले फूलों के नाम हिंदी में) की लिस्ट इस पेज पर दिया गया है। और यदि आप Yellow flowers name Pdf Download करना चाहते है तो वह भी इस पेज प्रदान किया गया है। hindi mein Pile phoolon ke naam ki list में यदि किसी फूल का नाम आपको ना मिले तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताये ताकि उसे हम लिस्ट में जोड़ सके।
फूल एक खुशहाली का प्रतीक है। इनसे निकलने वाले खुशबू वातावरण में ताजगी फैलाती है। संसार में विभिन्न प्रकार के फूल पाए जाते हैं जिनकी अलग-अलग सुगंध होती है और जिनसे उनकी एक पहचान बनती है। कुछ फूल ऐसे भी होते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं लेकिन मैं खुशबू यानी की सुगंध नहीं पाया जाता है जैसे कि कमल के फूल में सुगंध नहीं होता है।
लेकिन पीले फूलों की बातें करें तो ऐसे कई सारे फूल हैं जो मनमोहक देखने के साथ-साथ उनमें खुशबू भी बहुत अच्छी होती है। जैसे कि कनेर का फूल जो पीले रंग का होता है और उसमें सुगंध भी बहुत ही अच्छा होता है। नीचे आपको पीले फूलों के नाम की लिस्ट मिल जाएगी है।
Peele Phoolon Ke Naam | Yellow Flowers Ke Name | पीले फूल का नाम
निचे Peele Phoolon Ke Naam (पीले रंग के फूलों के नाम) लिस्ट है।
- Sunflower – सूरजमुखी
- Daffodil – नर्गिस
- Yellow Poppy – पीला खस
- Golden Shower Flower – अमलतास
- Indian Tulip – पारस पीपल
- Yellow Oleander – पीला कनेर
- Pot Marigold – गुले अशर्फ़ी
- Yarrow – योरो
- Dahlia – डेहलिया
- Primrose – बसंती गुलाब
- Marigold – गेंदा, गेंदे का फूल
- Yellow Rose – पीला गुलाब
- Yellow Lily – पीला लिली
- Showy Rattle pod – सन्नी
- Tanner’s Cassia – तरवड़ के फूल
यह भी पढ़े –