Easy online ghar baithe bike ka insurance kaise kare 2021

online ghar baithe bike ka insurance kaise kare हमारे देश मे हर लोग गाड़ियां खरीद रहे है ! या हो सकता है आप भी कोई bike खरीदे होंगे ! और ऐसे में आपको bike का insurance करवाना होगा तो आपको इस article के जरिए से online ghar baithe bike ka insurance kaise kare इस प्रश्न जवान मिल जायेगा !

कई सारे लोग गाड़ी जैसे कि bike इत्यादि ये सब खरीद तो लेते है लेकिन insurance नही करवाते ! जिससे उन्हें उनका भुगतना नुकसान के रूप में देना पड़ता है ! लेकिन आजकल जो लोग new bike ले रहे है उन में से बहुत लोग insurance ले लेते है।

बहुत लोगो को insurance होता क्या है? ये गाड़ी के लिए क्यो लेते है ! नही पता होता है !

Online Ghar Baithe Bike Ka Insurance Kaise Kare in Hindi

हेल्लो दोस्तों मैं anupam singh और आपका स्वागत है इस new article जिसमे आपको online ghar baithe bike ka insurance kaise kare की पूरी information देने की कोशिश किया हूँ ! Article पसंद आये तो please इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !

और इस तरह की information वाली articles पाना चाहते है तो notification को on जरूर करे जिससे आपके पास हर new information पहुचती रहे insurance से सम्बंधित तो on जरूर करे !

Bike Insurance Kya Hota Hai ?? | बाइक इन्शुरन्स क्या होता है ??

online ghar baithe bike ka insurance kaise kare👉 bike Insurance मतलब दो पहिया गाडियों ( two wheeler ) के लिए 1 general insurance है, अगर आपके पास कोई दो पहिया गाड़ी ( two wheeler ) है तो आपके लिए उस two wheeler का insurance ( बीमा ) कराना अनिवार्य हो जाता है !

bike या two wheeler का बीमा कराना क्यों अनिवार्य होता है? bike Insurance karane ki kya jarurat hoti hai  ?

Bike चलती तो rode पे ही है, और rode पर चलते समय अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है जिससे कि bike चलाने वाले को या बाइक को क्षति पहुचती है !

एक्सीडेंट में जो भी क्षति होगी उसका खर्च आप अपनी जेब से करे, चाहे गाड़ी रिपेयर करने की बात हो या bike drive करने वाले के शरीर पे लगने वाली चोट का खर्च हो !

online bike insurance kaise kare

और अगर ऐसे अचानक से होने वाली किसी एक्सीडेंट से होने वाले खर्च को आपको पेमेंट करना होता है, तो इससे आपको financial problems face करनी पड़ सकती है ! और इस से आपके family members पर असर पड़ सकता है !

अब rode पर चलते वक्त होने वाले एक्सीडेंट से bike को repair करने या आपको लगी चोट के बिल का payment करने के लिए दूसरा विकल्प है –

bike Insurance या जिसे two wheeler insurance भी कहते है !

अगर आपके पास अपनी bike का insurance है तो आप एक्सीडेंट से होने वाले सभी loss के खर्च का वह बाइक से सम्बंधित हो या आपकी शरीर पर लगे चोट के इलाज में खर्च का हो, दोनों ही तरह के खर्च insurance company से लिया जा सकता है !

इसलिए bike Insurance कराना बहुत important हो जाता है आप bike Insurance में premium के रूप में लगने वाले छोटे से खर्च के द्वारा आप अपने bike और आपनी safety कर सकेंगे !

इसलिए bike Insurance को government ने भी अनिवार्य कर दिया है ताकि ride पर किसी एक्सीडेंट के होने पर आप सामने वाले से लड़ने झगड़ने और उससे हुए नुकसान की भरपाई की मांग करने के बजाये आप सीधा अपने insurance company से हुए क्षति की पूर्ति करने का दावा कर सकेंगे !

[su_button url=”https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfaUOJAc6G38d9gMpA7rvynpXfu7Od6_P6twHkiV7LqV7E_4Q/viewform?usp=sf_link” target=”blank” style=”3d” background=”#f030f7″ size=”8″ center=”yes” radius=”round” icon=”icon: download” icon_color=”#242121″]Download[/su_button]

यह भी पढ़े👉ऑनलाइन टाइपिंग करके कमाये हजारो रूपए महीने।

Best Bike Insurance Company List

Liberty General Insurance

Bajaj Alianz

HDFC Ergo

New India Assurance

Bike Insurance kaise kare ? | bike Insurance kaise kharide ??

online ghar baithe bike ka insurance kaise kare नीचे आपको step by step information दी गयी है bike insurance करने के लिये !👇👇

online bike insurance kaise kare

🔴1👉 सबसे पहले Digital Seva Portal की वेबसाइट पर जाये और वहाँ पर Login करे !

🔴2👉 और फिर Insurance Option पर click करे!

🔴3👉 इसके बाद Motor Third Party के Option पर click करे !

🔴4👉 Motor Third party पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो सबसे अच्छी Motor Insurance Companies है उसकी List आपके सामने आ जाएगी ! उसके बाद अपनी Bike के Insurance के लिए Company Select करे !

🔴5👉 उसके बाद आपके सामने अब एक नया Page Open होगा ! उसमें Login With Digital Seva Connect के Option पर click करे !

🔴6👉 उसके बाद एक और Page Open होगा ! उसमें Motor Third Party /Tp Policy Option पर click करे ! अब आपके सामने एक Bike Insurance Form आएगा ! उसे ठीक प्रकार से भरे !

>> easy online paise kaise kamaye 10 सबसे आसान और अच्छे तरीके

NOTE

online ghar baithe bike ka insurance kaise kare 👉 form में सभी details अच्छी तरह से भरे और सही-सही भरे और फिर भरने के बाद 2-3 बार check कर ले कि कुछ गलत तो नहीं है !

🔴7👉 Enter Vehicle Number 👉 सबसे पहले Registration Box में अपनी गाड़ी का नंबर लिखे !

🔴8👉 Vehicle Details 👉 गाड़ी का नंबर लिखते ही आपके सामने आपकी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी ! तथा उसक साथ ही नीचे में आपको दिखाई देगा की बीमा के लिए आपको कितने रुपये लगेंगे !

🔴9👉 Proceed For Payment 👉अब Last में Proceed For Payment पर click करे! और Payment करने के लिए Pay पर click करे !

🔴10👉 Enter CSC ID Password 👉इसके बाद एक और नया Page Open होगा। जिसमें आपकी CSC ID का Password Enter करे ! और Validate Option पर click करे !

🔴11👉 nsurance Payment 👉अब आपके सामने Online Payment करने का Option होगा ! जिसमें से आप अपनी पसंद के wallet से Payment कर सकते है!

Payment करने के बाद ही आपकी Bike का Insurance हो जाएगा! और आपके सामने आपके Screen पर Insurance Policy Number Show हो जाएँगे! जिसको आप Save कर ले या फिर कही पर लिख कर रख ले ! या फिर आप Print निकाल सकते है! ( online ghar baithe bike ka insurance kaise kare )

हमें लगता है आपको अपने bike का insurance online ghar baithe bike ka insurance kaise kare प्रश्न का हवाब मिल गया होगा !

यह भी पढ़े👉 15 ऐसे ब्यापार जिन्हें घर के छोटे रूम से शुरू करके लाखो महीने कमाया जा सकता है काम लागत में।

bike Insurance company को rode accident होने पर क्लेम कैसे करे ??

online ghar baithe bike ka insurance kaise kare 👉 bike accident में bike में होने वाले क्षति के लिए आपको सबसे पहले आपको insurance company द्वारा authorized किसी service center पर जाना होगा ! और वहा से आप service center को अपनी insurance policy दिखा सकते है !

आपको service center की तरफ से कुछ Clem के from मिलेंगे ! जिसे भरना होगा और important documents साथ में submit करना होगा !

और फिर इस तरह क्षति की भरपाई के clem के लिए service center की तरफ से आपको आवश्यक help मिल जाती है !

इसके आलावा किसी भी तरह की असुविधा होने पर आप insurance company के customer care service पर भी call करके help ले सकते है ! 👉 online ghar baithe bike ka insurance kaise kare

यह भी पढ़े👉15 ऐसे ब्यापार जिन्हें घर के छोटे रूम से शुरू करके लाखो महीने कमाया जा सकता है काम लागत में।

online bike ka insurance kaise kare in hindi

तो दोस्तों कैसी लगी ये जानकारी आप comment box में जरूर बताये और कोई हेल्प चाहिए वह भी और यदि कोई सुझाव देना चाहते है तो उसे भी और इसी तरह की insurance से सम्बंधित information पाना चाहते है तो notification को on जरूर करे !

तो मिलते गई किसी new article में insurance और बिज़नस , online earning से सम्बंधित आर्टिकल में  !

online bike insurance kaise kare

!! जय हिंद !