आवेदन करे एसएससी जीडी भर्ती 2021 | SSC Gd Constable Vacancy 2021 | SSC Gd New Vacancy 2021 अंतिम तिथि , परीक्षा तिथि , चयन प्रक्रिया और सिलेबस जाने @ ssc.nic.in

SSC Gd Constable Vacancy 2021 25 अप्रैल को आने वाली है तथा एसएससी जीडी भर्ती 2021 की सभी जानकारियाँ निचे दी गयी है कितनी भर्ती आएगी किस – किस विभाग के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) असम राइफल्स में 25 अप्रैल 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद पर ssc gd constable vacancy 2021 के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए तैयार हो गयी है। SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2021 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे – आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सैलेरी, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम आदि। सभी जानकारियाँ निचे इस पोस्ट ने दी गयी है।

ssc gd new vacancy 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना खबरों के अनुसार जारी कर सकती है। सशस्त्र सीमा बल (SSB), ( CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और 25 अप्रैल 2021 को असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के पद के लिए ssc gd constable vacancy २०२१ आवेदन करने के लिए 25 अप्रैल को SSC की वेबसाइट -ssc.nic.in. पर जाये।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2021-22 के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट iessc.nic.in पर 25 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं तथा 20 मई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

एसएससी जीडी भर्ती 2021 | SSC Gd New Vacancy 2021

ssc gd constable vacancy 2021 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होगी और अधिकतम 23 वर्ष होगी। SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 02 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक निर्धारित कंप्यूटर आधारित SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा 

2018 में, 60210 रिक्तियों को भरने के लिए SSC GD भर्ती की गई थी। अंतिम परिणाम जनवरी 2021 के महीने में घोषित किया गया था जिसमें कुल 55915 उम्मीदवारों (पुरुष -47582, महिला -8333) कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के पद के लिए चयन किया गया है।

ssc gd new vacancy 2021 के बारे में अधिक जानकारी जैसे वेतन, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया आदि 2018 भर्ती के आधार पर नीचे दी गई है।

एसएससी जीडी भर्ती 2021 पर एक प्रकाश।

SSC Gd New Vacancy 2021 in Hindi @ ssc.nic.in
विभागसिमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल (SSB), ( CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF)
पद का नामकांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी)
नौकरी बोर्डकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
सैलेरी21700- 69100 / – रूपए महीना
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा विधिऑफलाइन
परीक्षा का स्तर10वी पास
नौकरी श्रेणीसुरक्षा बल
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
स्थानआपके अनुसार
कार्य में अनुभवअनुभवहीन और अनुभव
कुल पदकमिंग सून
आवेदन करने की तिथि25 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 मई 2021
परीक्षा तिथिकमिंग सून
परीक्षा शुल्ककमिंग सून

NOTE – यदि आप कोई भी SSC GD कांस्टेबल 2021 से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

एसएससी जीडी भर्ती 2021 आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या 10 वीं कक्षा पास

आयु सिमा – 18 से 23 वर्ष

एसएससी जीडी भर्ती 2021 शारीरिक दक्षता और मापन परीक्षण

शारीरिक दक्षतामहिला के लिएपुरुष के लिए
ऊंचाई157 सेमी ( 150 सेमी केवल एसटी वर्ग )170 सेमी ( 162.5 सेमी केवल एसटी वर्ग )
दौड़1.6 किमी 8 in मिनट में24 मिनट में 5 कि.मी.
लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए दौड़4 मिनट में 800 मीटर1 मील 6 in मिनट में
छातीकुछ नहीं 80/5 ( ST – 76/5 )

internal links

एसएससी जीडी भर्ती 2021 पदों की रिक्तियाँ  | SSC Gd Constable Vacancy 2021 Vacancy Details

श्रेणीकांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) 
UR
OBC
EWS
SC
ST
कुल योग

SSC Gd Constable Vacancy 2021 Latest News Update

image 50 words

एसएससी जीडी भर्ती 2021 सैलेरी कितनी मिलेगी ?

पद का नाम वेतनमानग्रेड वेतन
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)21700- 69100 / – रूपए (प्रति माह)_
 राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) 21700- 69100 / – रूपए (प्रति माह)_

एसएससी जीडी भर्ती 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

NOTE – आधिकारिक सूचना को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

SSC Gd Constable Vacancy 2021 चयन प्रक्रिया क्या होगी ?

SSC Gd New Vacancy 2021 के चयन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST)  के लिए बुलाया जायेगा जिसमे उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के लिए बुलाया जायेगा।

Note – चयन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।

SSC GD कांस्टेबल कट-ऑफ मार्क्स

  1. सामान्य और पूर्व सैनिक – 35%
  2. SC / ST / OBC – 33%

एसएससी जीडी भर्ती 2021 परीक्षा-2021 हेतु परीक्षा पैटर्न

एसएससी जीडी भर्ती 2021 की 2 घंटे की लिखित ऑनलाइन परीक्षा 400 अंको की होगी। जिसमे चार अलग – अलग विषयो के प्रश्न पत्र होंगे।

विषय कुल अंक प्रश्न समय
सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी 25 अंक251 घंटा और 30 मिनट
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान25 अंक251 घंटा और 30 मिनट
प्राथमिक गणित25 अंक251 घंटा और 30 मिनट
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक 25 अंक251 घंटा और 30 मिनट

फाइनल मेरिट

SSC Gd Constable Vacancy 2021 Syllabus

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क: 

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता:

एलिमेंटरी मैथमेटिक्स :

अंग्रेजी / हिंदी:

SSC Gd Constable Vacancy 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

  • सामान्य पुरुष – रु। 100 / – रु।
  • महिला / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

एसएससी जीडी भर्ती 2021 आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

50 words

महत्वपूर्ण लिंक

पुलिस जॉब देखे
आंगनवाड़ी भर्ती २०२१ देखे
ताजा नौकरियाँ देखे
रिजल्ट देखे
एडमिट कार्ड देखे
उत्त्तर प्रदेश सरकारी नौकरियाँ देखे
आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक डाउनलोड करे। क्लिक करे
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

एसएससी जीडी भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply )

  • h

विनम्र विनती