National Housing Bank Bharti 2021: NHB 17 असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं रीजनल मैनेजर के रिक्त पदों पर निकली भर्ती 30 दिसंबर 2021

National Housing Bank Bharti 2021 का नोटिफिकेशन नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने जारी किया है जिसमे असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं रीजनल मैनेजर के कुल 17 रिक्त पद है। नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती 2021 हेतु आवेदन करने के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक रिक्रूटमेंट 2021 के ऑफिसियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जा कर प्राम्भिक तिथि 01 दिसंबर 2021 से अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। National Housing Bank Bharti 2021 से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षिप्त में निचे दिया है।

राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती 2021 | National Housing Bank Bharti 2021 

संस्था राष्ट्रीय आवास बैंक
पद का नामअसिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर एवं रीजनल मैनेजर
विज्ञापन संख्या NHB/HR & Admin./Recruitment/2021-22/01
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा विधिऑनलाइन टेस्ट
स्थानपूरे भारत में।
कुल पद17
अधिकारिक वेबसाइटwww.nhb.org.in

NOTE – यदि आप कोई भी इस पोस्ट से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता – न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।

आयु सिमा – 1 दिसंबर 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष।

चयन प्रक्रिया – ऑनलाइन टेस्ट तथा साक्षात्कार के आधार पर।

ताजा सरकारी नौकरी
दसवीं पास तथा बारहवीं पास सरकारी नौकरी
केंद्र सरकार की नौकरियाँ
डिप्लोमा सरकारी नौकरी
भारतीय सेना सरकारी नौकरी
महिलाओ के लिए सरकारी नौकरी
भारतीय डाक सेवा सरकारी नौकरी

नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती 2021 पदों की रिक्तियाँ तथा सैलेरी विवरण

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान
असिस्टेंट मैनेजर (स्केल-I)14₹ 60,056.72/- (प्रति माह)
 डिप्टी मैनेजर (स्केल II)02₹ 79,621.49/- (प्रति माह)
रीजनल मैनेजर (स्केल IV) 01₹ 1,26,954.37/- (प्रति माह)
कुल पद 17 पद

आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • स्नातक का मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

NOTE – आधिकारिक विज्ञापन को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

वर्ग शुल्क
जनरल/ ओबीसी₹ 850/-
ईडब्ल्यूएस₹ 850/-
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी₹ 175/-

आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

आवेदन करने की तिथि –01 दिसंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि –30 दिसंबर 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि –30 दिसंबर 2021

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करे। क्लिक करे
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। न्यू रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply )

राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने हेतु नेशनल हाउसिंग बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर विजिट करें तथा संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करें तथा सबमिट करें।

ध्यान देने योग्य दिशा निर्देश

National Housing Bank Bharti 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य देखें क्योंकि कोई भी गलती आवेदन करते समय अगर आप से होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे इस वेब पोर्टल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। हम सिर्फ सरकारी नौकरी के अपडेट देने का कार्य करते हैं।