आवेदन करे Naljal Yojana Bharti Bihar 2021,1.4 lakh Anurakshak Bahali Eligibility, selary, Selection Process

Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 के तहत 1.4 lakh Anurakshak Bahali करने जा रही है जिनका कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में नल कुपो की देख रेख है। आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी जाएगी नल जल योजना भर्ती बिहार २०२१ के लिए कैसे आप आवेदन करेंगे ?, आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है या ऑफ लाइन ,कितनी सेलरी मिलेगी।

सम्पूर्ण जानकारी 1.4 lakh Anurakshak Bahali Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 मिलेगी इस लिए आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े जिससे कोई भी जानकारी आपसे छूटे नहीं कही ऐसा ना हो की आपको बाद में पछताना पड़े।

इस आर्टिकल में आपको बताएँगे किस ब्यक्ति को Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 में सिलेक्शन मिलेगा और किसे नहीं मिलेगा।

अभी पढ़े >> बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम अपने मोबाइल से देखे सिर्फ एक मिनट में।

Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 आवेदन कैसे करे ?

सबसे पहले यह जान लेते है की अनुरक्षक का पद क्या होता है बिहार सरकार के द्वारा जीवन जल हरियाली योजना के तहत आपके वार्ड में नल जल योजना के जो कार्य कराये गए है उसी के देख रेख में Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 कराई जा रही है।

अर्थात जिनके घर पर नल जल योजना के तहत जो नल लगाए गए है यदि उसमे किसी भी प्रकार की खरीबी आती है तो उसके सुधारने का कार्य करेंगे।

नल जल योजना बिहार vacancy 2021 पर एक प्रकाश।

bihar nal jal vacancy 2021 in Hindi
विभागपेयजल विभाग।
पद का नामअनुरक्षक।
नौकरी बोर्डपेयजल।
सैलेरी5000 रूपए महीना।
आवेदन करने का तरीकाऑफलाइन।
शुल्क भुकतान करने का तरीकानहीं करना है।
परीक्षा विधिकोई परीक्षा नहीं।
नौकरी का स्तरराज्य स्तरीय।
नौकरी श्रेणीसविंदा।
भाषाहिंदी।
स्थानबिहार।
कार्य में अनुभवकोई नहीं।
कुल पद1.4 lakh
आवेदन करने की तिथिशुरू है।
आवेदन करने की अंतिम तिथिअपने वार्ड प्रबंधक से पता करे।
परीक्षा तिथिनहीं है।
परीक्षा शुल्कनहीं है।

NOTE – यदि आप कोई भी RBI Bharti 2021 से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

आवेदन करे Naljal Yojana Bharti Bihar 2021,1.4 lakh Anurakshak Bahali Eligibility, selary, Selection Process

Bihar Nal Jal Yojna Vacancy 2021 आवश्यक योग्यता

नल जल योजना में भर्ती होने के लिए किसी योग्यता आवश्यकता नहीं है लेकिन बिहार nal jal anurakshak बनने के लिए यदि आपके पास कम से कम 8वी कक्षा की योग्यता होगी तो आपको nal jal anurakshak के पद के लिए वरीयता मिल सकती है।

शैक्षिक योग्यता – कोई आवश्यकता नहीं।

आयु सिमा – 21 वर्ष से 40 वर्ष

शारीरिक दक्षता – अच्छी होनी चाहिए।

NOTE – आधिकारिक सुचना को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

बिहार नल जल योजना में सेलरी कितनी मिलेगी ? | Nal Jal Yojna Operator Salary

खबर के अनुसार सरकार यह साफ साफ कह दी है की नल जल योजना भर्ती २०२१ में भर्ती होने वाले कर्मी को 5000 रूपए महीना दिया जायेगा। जिसमे से 2000 रूपए सरकार देगी और 3000 रूपए उन्हें खुद से कमाई करनी पड़ेगी।

अर्थात आपके वार्ड में जिन घर में बिहार नल जल योजना के तहत जितने भी नल लगे है जिन घरो में प्रत्येक घरो से आपको 30 रूपए महीना मिलेगा।

मान लीजिये की आपके वार्ड में 200 घर है , तो प्रत्येक घर से आप 30 रूपए महीना लेते है तो 30 *200 = 6000 रूपए एक महीने में आपको मिलेगा।

जिसमे से 6000 रूपए के 50 % आप रखेंगे और 50 % बिहार नल जल योजना के तहत जितने भी आपके वार्ड में आपके अंडर घर होंगे उनके देख – रेख जैसे – पाईप ख़राब होने पर उनको बदलना आदि। पर खर्च किया जायेगा।

तो इस प्रकार से 50 % आपको सभी घरो से प्राप्त होगा और 2000 रूपए आपको सरकार देगी जो महीने का 5000 रूपए आपको मिलेगा।

तो अब आपको यह तो पता चल गया होगा की अनुरक्षक क्या होते है और उन्हें किस प्रकर सेलरी नल जल योजना भर्ती बिहार २०२१ के तहत मिलेगा। अब यह जान लेते है की अनुरक्षक को कौन बहाल करेगा।

Nal Jal Yojna Bihar Vacancy 2021 में चयन प्रक्रिया कैसे होगी ?

आपके वार्ड को जो भी प्रबंधक है वह यह निर्धारित करेगी की Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 में किसका चयन किया जायेगा। और उन्ही का यह पूरा अधिकार होगा की चाहे जिस ब्यक्ति का चयन कर सकते है।

और आपके वार्ड जो सचिव होता है उसे चयन प्रक्रिया का कार्य दिया जा सकता है। बिहार सरकार का साफ साफ कहना की नल जल योजना बिहार २०२१ के लिए चयन प्रक्रिया का अधिकार सबसे अधिक वार्ड प्रबंधक का होगा।

बिहार में बहुत सारे वार्ड है जहा पर वहाली ली जा चुकी है और अभी बहुत ऎसे भी वार्ड है झा पर बहाली नहीं ली गयी है , तो यदि आप इच्छुक है तो अपने वार्ड प्रबंधक से संपर्क करे।

आपके व्यहवार के अनुसार आपका चयन कर सकता है या आपके स्थित को देखते हुए भी आपका वार्ड का वार्ड प्रबंधक आपको चयन कर सकता है।

Bihar Anurakshak Online आवेदन करने के लिए शुल्क

Bihar Me Nal Jal Yojna Vacancy 2021 आवेदन करने के लिए कितना शुल्क लगेगा या नहीं लगेगा इसकी सही – सही यह जानकारी आपको अपने वार्ड प्रबंधक से पता चलेगी तो आपके वार्ड का जो वार्ड प्रबंधक है आप nal jal yojna bihar vacancy 2021 के बारे में उसी से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक सुचना लिंक डाउनलोड करे। क्लिक करे
अनुरक्षण लिस्ट डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको यह समझ में आ गया गया होगा की आप किस प्रकार से Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 के लिए आवेदन कर सकते है। और आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट करके अवश्य पूछे आपको सारी जानकरी मिल जाएगी।

निचे कई प्रश्नो के जवाब दिए गए है कृपया एक बार उसे भी पढ़े। धन्यवाद।

FAQ Related To Naljal Yojana Bharti Bihar 2021

नल जल योजना बिहार २०२१ के लिए आवेदन कैसे करे?

nal jal yojna bihar vacancy 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वार्ड के प्रबंधक के पास जाना होगा और उन्ही से आपको सम्पूर्ण जानकारी आपको प्राप्त होगी जैसे – jal nal yojna bihar vacancy 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, nal jal anurakshak salary कितनी और कैसे मिलेगी ?,

Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 में सैलेरी कितनी मिलेगी ?

नल जल योजना भर्ती बिहार २०२१ में आपको 5000 रूपए महीने की सैलेरी मिलेगी। परन्तु इसके लिए भी बिहार सरकार ने कुछ शर्ते रखी है जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

nal jal yojna bihar official website क्या है ?

Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 की आधिकारिक वेबसाइट खोज रहे है तो क्या आप आवेदन करने के लिए खोज रहे है यदि यह बात है तो आपको Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है ऑफलाइन ही आवेदन प्रक्रिया है इसके लिए आपको अपने वार्ड प्रबंधक से संपर्क करना चाहिए।

नल जल योजना शिकायत बिहार का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

nal jal yojna bihar contact number18003456444” यह है nal jal yojna bihar complaint number जिस पर आप फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। तथा अपनी परेशानी को दूर कर सकते है।

nal jal anurakshak list 2021 डाउनलोड कैसे करे ?

bihar anurakshak list download करने के आपको बिहार सरकार की इस https://prdnischaysoft.bih.nic.in/nischaysoft/WardProfileUpdatedReport.aspx पेज पर जाये आपको Naljal Yojana Bharti Bihar 2021 की लिस्ट मिल जाएगी।

नल जल योजना बिहार कंप्लेंट नंबर nal jal yojna bihar contractor list nal jal yojna bihar estimate nal jal yojna operator salary नल जल योजना बिहार कंप्लेंट नंबर nal jal yojna operator salary nal jal yojna operator salary anurakshak list nal jal yojna bihar contractor list nal jal anurakshak salary

3 thoughts on “आवेदन करे Naljal Yojana Bharti Bihar 2021,1.4 lakh Anurakshak Bahali Eligibility, selary, Selection Process”

  1. वार्ड सचिव को अनुरक्षक बनाना है कि other आदमी को बनाना है। कृप्या करके मुझे बताए

    • वार्ड सचिव के द्वारा दूसरे ब्यक्ति का चयन किया जायेगा।

Comments are closed.