लक्ष्मी का पर्यायवाची शब्द क्या होता है (Laxmi Ka Paryayvachi Shabd Kya Hoga) इस पेज पर जानेंगे।
Laxmi Ka Paryayvachi Shabd In Hindi – लक्ष्मी का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?
लक्ष्मी का पर्यायवाची शब्द – श्री, इंदिरा, प्रकृति, समुद्र, तनया, देवी, सुधा, धन्या, हिरण्यमयी, सिन्धुसुता, कमलासना, कमला, पद्मा, रमा, मंगला, विष्णुपत्नी, हरिप्रिया, विभूति, शुचि, स्वाहा, विद्या, श्रद्धा, बुद्धि, अमृता, पुलोमा, वसुप्रदा, चंचला,स्वधा,
Laxmi Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai – Kamlaasanaa, Shuchi, Rama, Haripriya, Devi, Vasuprada, Sindhumata, Swaha, Vibhuti, Vidhya, Samundar, Tanay, Hiranmayi, Budhi, Kamla, Padhma, Chanchla, Swadha, Prakriti,Shradha, Mangla, VIshnupati, Sri, Indira, Dhanya,Amrita, Puloma, Sudha,

लक्ष्मी का पर्यायवाची शब्द (Laxmi Shabd Ka Paryayvachi) जितने भी होते हैं आपने जान लिया अब चलिए जान लेते हैं कुछ पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कैसे होता है –
लक्ष्मी के पर्यायवाची शब्द (Laxmi Ke Paryayvachi) का वाक्य प्रयोग –
विद्या (vidhya) – विद्या का अर्थ होता है ज्ञान। विद्या का मलतब शिक्षा भी है। विद्या एक नाम भी है जिसकी राशि बृषभ है। विद्या को पड़ने , देखने , सुनाने आदि से ग्रहण करते है। विद्या वो तागत है जिससे हम पुरे दुनिया में कही भी कुछ भी कर सकते है। विद्या से बड़ी शक्ति कुछ भी नहीं है इस संसार अगर मने तो।
बुद्धि (budhdi) – बुद्धि का अर्थ होता है अक्ल, समझदारी, आदि। बुद्धि वो शक्ति है जिससे हम किसी बात , काम आदि को सोच विचार के करते है। बुद्धि को ही दिमाग कहा गया है। जिसके पास बुद्धि नहीं है वो मुर्ख होता है। बुद्धि को ही हम विवेक कहते है।
श्री (shri) – श्री का अर्थ है सरस्वती, लक्ष्मी आदि। श्री का शाब्दिक अर्थ होता है योग्य, शुभ आदि। श्री एक ऐसा शब्द है जो पुरुष नाम के आगे लगया जाता है उनके सम्म्मान के रूप में। श्रीमति एक ऐसा शब्द है जो हर महिला नाम के आगे लगाया जाता है उनके सम्मान के रूप में। कोई अगर विद्वान, पंडित, ज्ञानी पुरुष है उसके नाम के आगे दो बार श्री श्री लगया जाता है।
स्वाहा (swaha) – स्वाहा का अर्थ है जो जल के नष्ट हो गया है जब हम कही पूजा पाठ करते है उस समय पंडित जी के द्वारा बोला जाने वाला मंत्र के अंत में स्वाहा बोला जाता है उस स्वाहा में हवन का प्रयोग किया जाता है।
उम्मीद करते है की लक्ष्मी के पर्यायवाची शब्द (Synonyms Of Laxmi In Hindi) का यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे।
1000 + पर्यायवाची शब्द लिस्ट को पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं परिभाषा जानने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य पर्यायवाची शब्द भी पढ़े –