खट्टी डकार का पर्यायवाची शब्द | Khattee Dakaar Ka Paryayvachi Shabd In Hindi

खट्टी डकार का पर्यायवाची शब्द क्या होता है (Khattee Dakaar Ka Paryayvachi Shabd Kya Hoga) इस पेज पर जानेंगे।

Khattee Dakaar Ka Paryayvachi Shabd In Hindiखट्टी डकार का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?

खट्टी डकार का पर्यायवाची शब्द – अतिसार, गैस बनती, गले में तेज जलन, एसिड आने, डकारना, फेंकना, एसिडिक बर्प, डकार लेना, गले में एसिड आने, डकार, अपच।

Khattee Dakaar Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai –  dakaarana, phenkana, apach, gale mein esid aane, dakaar lena , dakaar, esidik barp, gale mein tej jalan, atisaar, gais banatee , esid aane .

खट्टी डकार का पर्यायवाची शब्द (Khattee Dakaar Shabd Ka Paryayvachi) जितने भी होते हैं आपने जान लिया अब चलिए जान लेते हैं कुछ पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कैसे होता है –

खट्टी डकार के पर्यायवाची शब्द (Khattee Dakaar Ke Paryayvachi) का वाक्य प्रयोग –

डकार (dakaar) – डकार का मतलब होता है अपच,एसिड आना आदि। डकार का शाब्दिक अर्थ होता है आवाज के साथ पेट में से निकलने वाली हवा। डकार का तात्पर्य है जैसे जब कोई पुरुष,महिला भोजन करती है और खाना पेट में सही से पचता नहीं है तो वो डकार के रूप में मुँह से बहार आ जाता है।

अतिसार (atisaar) – अतिसार का मतलब होता है पेचिस,दस्त। अतिसार का शाब्दिक अर्थ होता है आव का रोग जो पेट से सम्बंधित है जिसका अर्थ है की मनुष्य का सही से नित्य क्रिया नहीं हो रहा है। पेचिस,दस्त जब किसी महिला-पुरुष को पड़ने लगता है तो उसके पेट में बहुत दर्द रहता है और वो बार बार लैग्टरिंग जाता है।

गैस बनना (gais banana) – गैस बनाना का मतलब होता है खट्टी डकार आना। पेट में ही गैस बनता है। गैस खाली पेट से भी बनता है या कोई भी तेल-मसाले का ज्यादा सेवन कर लेता है और वो पेट में सही से पच नहीं पता तो पेट में गैस बन जाती है। गैस बनाने पे पेट में दर्द शुरू हो जाता है और पेट फूल जाता है और सास लेने में भी थोड़ी दिक्कत होने लगती है फिर तब हमें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है और हमें दवा लेनी पड़ती है। गैस,डकार का दवा इनो,एसीलॉक आदि है।

उम्मीद करते है की खट्टी डकार के पर्यायवाची शब्द (Synonyms Of Khattee Dakaar In Hindi) का यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे।

1000 + पर्यायवाची शब्द लिस्ट को पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं परिभाषा जानने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य पर्यायवाची शब्द भी पढ़े –

Leave a Comment