इस आर्टिकल में आपको jio ki internet speed ko increase kaise kare बताने वाला हूँ तो अगर आप भी एक jio user हैं और आप एक ऐसे एरिया में रहते हैं जहां पर jio internet speed बहुत ही अधिक लो रहता है |
दोस्तों जब jio आया था तब internet फ्री तो दे रहा था रहा था। साथ में internet speed भी बहुत अधिक थी, लेकिन जैसे-जैसे जिओ यूजर्स बढ़ाते गए jio ki internet speed भी कम होती गई क्योंकि अधिक ट्रैफिक होने पर सर्वर लो हो जाता हो जाता है, तो जिस कारण जिओ की इंटरनेट स्पीड कम होती है।
लेकिन जिओ की इंटरनेट स्पीड रात को बढ़ जाती है क्योंकि यूजर्स उस समय जिओ के इंटरनेट को यूज नहीं कर रहे होते हैं बहुत ही कम लोग होते हैं ,जो जियो इंटरनेट का यूज कर रहे होते हैं क्योकि रात को लगभग 80% यूजर सो जाते है इसलिए रात में जिओ की इंटरनेट स्पीड बहुत ही अधिक हो जाती है।
jio ki internet speed ko increase kaise kare new trick
और यही internet speed दिन में बहुत अधिक कम होती है ।क्योंकि भारत में jio के sim के users बहुत अधिक हैं, और बढ़ते ही जा रहे हैं क्योंकि jio अपने users को सबसे सस्ता सबसे अच्छा प्लान उपलब्ध कराता है मतलब की सबसे सस्ते में अधिक इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराता है ।
तो मैं आपको आज के इस आर्टिकल में जिओ के इंटरनेट स्पीड को दिन में भी कैसे तेज करें इसके लिए मैं आपको एक बहुत ही अच्छी सिंपल और छोटी सी jio internet speed trick आपको बताने वाला हूं ,जिसे करने के लिए आपको किसी भी एप्स को install या फिर किसी भी सेटिंग को आपको अपने फोन में में नहीं करना होगा ।
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपसे एक छोटी सी रिक्वेस्ट है अगर आपको इस आर्टिकल में बताएं गयी ट्रिक सच्ची लगती है, तो प्लीज इसे अपने फ्रेंडों के साथ जरूर शेयर करें फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम किसी भी सोशल मीडिया पर और आप से एक रिक्वेस्ट और है ।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप डायरेक्ट इसे होम बटन से कांटे और इस ट्रक को यूज करके तब इस आर्टिकल पर दोबारा आइए और प्लीज अगर सच्चाई लगे इस ट्रिक में तो तो में तो तो प्लीज इसे और भी लोगों को शेयर जरूर करें ।
jio ki internet speed ko increase kaise kare mobile me
और साथ में आपसे एक और छोटी सी रिक्वेस्ट है कि अगर इस तरह की और भी ट्रिक्स और टिप्स आपको चाहिए तो प्लीज नोटिफिकेशन बेल को दबाकर ऑन जरूर करें जिससे नोटिफिकेशन आपके पास पहुंच सके ऐसे ही किसी और नई trick or tips ke sath ke sath tips ke sath ke sath
तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि क्या है ये ट्रिक और दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को ना पढ़कर अगर वीडियो को देखना चाहते हैं ।तो नीचे आपको एक यूट्यूब वीडियो दिया गया है उसे भी आप प्ले करके आप इस ट्रक को देखा या सुन सकते हैं ।
अब मैं आपको बताता हूं तो फिर जब भी आप jio internet का इस्तेमाल कर रहे हो, तो अगर jio internet speed low हो तो आपको क्या करना है कि आपको किसी अपने फ्रेंड्स या किसी फैमिली मेंबर जिसका स्मार्ट फोन या फिर मोबाइल फोन कोई भी फोन हो फ्री हो उसमें आपको कॉलिंग करनी है।
jio ki internet speed ko increase kaise kare 2021
- यह भी पढ़े read more-online typing karke lakho kmaye
- यह भी पढ़े read more- airtel me free internet chalaye trick 1gb data daily
- यह भी पढ़े read more- 15 ऐसे ब्यापार जिन्हें घर के छोटे रूम से शुरू करके लाखो महीने कमाया जा सकता है काम लगत में।
अपने jio के number से जिस पर आप इंटरनेट चला रहे हैं और उसके बाद आप देखेंगे कि आपके इंटरनेट की स्पीड 10 गुना से ज्यादा तेज हो जाएगी तो अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है।
तो एक बार आप जरूर इस jio internet trick को use करिए और उसके बाद आपको खुद ही विश्वास हो जाएगा कि वास्तव में यह ट्रिक काम करती है और सच में यह कितनी छोटी और इजी है।
दोस्ती आपको ये ट्रिक पूरे internet पर कही भी नहीं मिलेगी youtube पर सिर्फ एक मेरी ही वीडियो है जिसे मैंने ब्लॉग के नीचे दे रखा है उसे आप देख कर समझ सकते है ।
एक बार जरूर इस ट्रिक को आप use करियेगा तो आपको खुद ही विस्वास हो जायेगा। एक बात और दोस्तों इस ट्रिक के जरिये आप youtube को प्ले कर विडीओ की आवाज तो सुन सकते है और कुछ भी डाउनलोड भी कर सकते है high speed internet से लेकिन hotstar जब आप प्ले करेंग।
तो आपको आवाज नही सुनाई देगी क्योकि कॉल स्टार्ट होगी इस लिए आवाज आप सिर्फ यूट्यूब पर ही सुन सकते है। तो बस आपको इस ट्रिक के जरियर यही छोटी सी दिक्कत होगी बाकि सब तो आप हाई स्पीड का मज़ा वाही जायेंगे । बस आपके स्मार्ट फ़ोन jio का नेटवर्क आना चाहिए।
Jio internet speed
तो बस आपको एक call करनी होगी और उसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड तेज हो जाएगी और आप यूट्यूब या फिर कुछ भी आप डाउनलोड या या ऑनलाइन देख सकते हैं, तो बस यही थी ट्री छोटी सी अगर आपको पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर करे और भी लोगों तक अपने फ्रेंड है
अपने फैमिली मेंबर के साथ तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में एक नई जानकारी और नई टिप्स और ट्रिक्स के साथ जय हिंद जय हिंद टिप्स और ट्रिक्स के साथ जय हिंद जय हिंद।
Thanks
Good Information Thanks
Thankyou