india vs bangladesh आइए जानते हैं 2022 में भारत और बांग्लादेश में मध्य अभी तक 2 वनडे मैच खेले जा चुके है। , तो अब भारत और बांग्लादेश के मध्य तीसरा वनडे मैच होने जा रहा है। इस पोस्ट माध्यम से india vs bangladesh ka teesra oneday match kitne baje se hai चलिए जानते है।
भारत VS बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच से शुरू होगा ? (India vs Bangladesh Ka 3nd Odi Match Kitne Baje Se Hai 2022)
भारत तथा बांग्लादेश के मध्य यह तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर दिन शनिवार को खेला जायेगा। अभी तक भारत और बंगलादेश के मध्य कुल 37 वनडे मैच खेले जा चूका है जिसमे से 30 वनडे मैच में भारत ने जीता है। और बांग्लादेश ने 6 मैच में इसके साथ ही 1 बेनतीजा रहा है।
यदि आप इस वनडे मैच को लाइव टीवी पर देखना चाहते हैं तो, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर देख सकते है। और यदि आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो, जिओ टीवी और सोनी लिव एप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं।
इस वनडे श्रृंखला मैच में कुल 3 मैच है जिसमे से पहला मैच में बांग्लादेश ने जीता है। तीसरा वनडे मैच होने को है।
इंडिया और बांग्लादेश का तीसरा वनडे मैच कब हैं 2022 (India Bangladesh Ka Teesra One Day Match Kab Hai 2022)
- दिन – 10 दिसंबर, शनिवार
- समय – सुबह 11:30 बजे से
- मैदान – जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम
- कप्तान – रोहित शर्मा (इंडिया) और तमीम इक़बाल (बांग्लादेश
भारत और न्यूजीलैंड के मध्य कुल 3 वनडे मैच हुए जिसमे न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 1-0 जीत दर्ज की। इसके बाद अब भारत तथा बांग्लादेश के मध्य वनडे सीरीज शुरू है जिसमे से 2 मैच खेले जा चुके है और पहला मैच बांग्लादेश ने जीता है तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर, शनिवार को सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।
और इस मैच का टॉस मैच सुबह 11 बजे होगा। इस तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तथा बंगलदेश के टीम के कप्तान तमीम इकबाल होंगे।
सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल को कैसे देखे सकते है।
चैनल नाम | चैनल नंबर |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 289 |
टाटा स्काई | 476 |
विडियोकॉन D2H | 415 |
डिश टीवी | 615 |