इंचार्ज का पर्यायवाची शब्द क्या होता है (Inchaarj Ka Paryayvachi Shabd Kya Hoga) इस पेज पर जानेंगे।
Inchaarj Ka Paryayvachi Shabd In Hindi – इंचार्ज का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?
इंचार्ज का पर्यायवाची शब्द – प्रभारी, किसी कार्य या विभाग की देखभाल करनेवाला, कार्यप्रभारी, किसी कार्य या विभाग की जिम्मेदारी वहन करनावाला।
Inchaarj Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai – prabhaaree, kisee kaary ya vibhaag kee jimmedaaree vahan karanaavaala, kaaryaprabhaaree, kisee kaary ya vibhaag kee dekhabhaal karanevaala .
इंचार्ज का पर्यायवाची शब्द (Inchaarj Shabd Ka Paryayvachi) जितने भी होते हैं आपने जान लिया अब चलिए जान लेते हैं कुछ पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कैसे होता है –
इंचार्ज के पर्यायवाची शब्द (Inchaarj Ke Paryayvachi) का वाक्य प्रयोग –
प्रभारी (prabhari) – प्रभारी का मतलब होता है कार्यभार चलनेवाला। प्रभारी का शाब्दिक अर्थ है प्रबंधक आदि से जैसे किसी स्कूल,कालेज आदि को जो चलता हो वही प्रभारी है। प्रभारी का तात्पर्य है जिसके ऊपर किसी बिभाग का कार्यभार हो जैसे थाना प्रभारी जिसे हम दरोगा,इस्पेक्टर आदि बोलते है।
कार्यप्रभारी (karyprabhari) – कार्यप्रभारी का मतलब होता है प्रभारी। जैसे किसी अस्पताल कंपनी आदि की देख रेख जो करता हो वही कार्यप्रभारी होता है। कार्यप्रभारी को हम इंचार्ज भी कहते है। इंचार्ज एक इंग्लिश शब्द है।
इंचार्ज (inchaarj) – इंचार्ज का मतलब होता है प्रभारी, कार्यकारी आदि। इंचार्ज का शाब्दिक अर्थ होता हैं किसी कार्य या विभाग की जिम्मेदारी वहन करना। इंचार्ज का कई मतलब होता है जैसे साइड इंचार्ज, हॉस्पिटल इंचार्ज आदि। इंचार्ज एक अंग्रेजी शब्द है। इंचार्ज जो रहता है वो पूरी अच्छे तरीके से देखभाल करता है की उसमे जो वर्कर है जो काम करने वाले है वो ठीक से काम कर रहे है की नहीं।
उम्मीद करते है की इंचार्ज के पर्यायवाची शब्द (Synonyms Of Inchaarj In Hindi) का यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे।
1000 + पर्यायवाची शब्द लिस्ट को पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं परिभाषा जानने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य पर्यायवाची शब्द भी पढ़े –