Hindi Ginti 51 To 60 | Numbers in Hindi 51 To 60 Counting

51 से 60 तक गिनती हिंदी में ( Hindi Ginti 51 To 60 ) खोज रहे है तो बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं। Numbers in Hindi 51 To 60 इस पेज पर दिया गया है इसे पढ़ कर के आप 51 Se 60 Tak Ginti सीख सकते हैं। आज के समय में अंग्रेजी माध्यम से अधिक से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं हिंदी माध्यम में बहुत ही कम पढ़ाई कर रहे हैं या कोई पढ़ना चाहता है। लेकिन अंग्रेजी माध्यम में भी हिंदी को पढ़ाया जाता है।

Hindi Ginti 51 To 60 यह उन्हीं लोग खोजते हैं जो हिंदी माध्यम से पढ़ाई करें अथवा किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो हिंदी विषय से तो उन्हें 51To 60 Hindi Ginti सीखने की आवश्यकता पड़ती है। आज हम इस पेज के माध्यम से आपको Numbers in Hindi 51 To 60 की पूरी जानकारी देने वाले।

अंग्रेजी भाषा की तुलना में हिंदी भाषा में गिनती के अंक पूरी तरह से अलग होते हैं इस लिए Numbers in Hindi 51 To 60 सीखना तथा समझना बहुत जरूरी है। तो चलिए अब अधिक समय ना खराब करते हुए Hindi Ginti 51 Se 60 Tak सीखते हैं।

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

51To 60 Hindi | Hindi Numbers 51 To 60 | Hindi Ginti 51 Se 60 Tak | Hindi Ginti 51 To 60

नीचे सारणी में Hindi Ginti 51 To 60 दिया गया है जिसे पढ़कर रखें Hindi Ginti 51 Se 60 Tak सीख सकते हैं तथा समझ सकते हैं।

Hindi Ginti 51 To 60
Hindi Ginti 51 To 60
Counting 51 to 60Hindi Ginti 51 to 60हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
51५१ इक्यावन (Ikyawan) फिफ्टी वन (Fifty One)
52५२ बावन (Bawan) फिफ्टी टू (Fifty Two)
53५३ तिरपन (Tirpan) फिफ्टी थ्री (Fifty Three)
54५४ चौवन (Chawan) फिफ्टी फोर (Fifty Four)
55५५ पचपन (Pachpan) फिफ्टी फाइव (Fifty Five)
56५६ छप्पन (Chhappan) फिफ्टी सिक्स (Fifty Six)
57५७ सत्तावन (Sattawan) फिफ्टी सेवन (Fifty Seven)
58५८ अट्ठावन (Atthawan) फिफ्टी ऐट (Fifty Eight)
59५९ उनसठ (Unsath) फिफ्टी नाइन (Fifty Nine)
60६० साठ (Sath) सिक्सटी (Sixty)

इस पेज पर हमने पूरी कोशिश की है 51 Se 60 Tak Ginti अच्छी तथा आसान तरीके से समझाने में यदि आपको अभी भी परेशानी हो रही हो तो कृपया कमेंट करके आप जरूर बताएं हम उसे और भी आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे।

ताकि आपको 51To 60 Hindi बिना किसी परेशानी के समझ में आ सके। हिंदी भाषा में गिनती सीखना थोड़ा कठिन इसलिए हो जाता है क्योंकि शुरू से बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे होते हैं पहले के समय में हिंदी माध्यम से शुरुआती पढ़ाई पूरी की जाती थी जिसके कारण हिंदी में गिनती (51 Se 60 Tak) समझने में परेशानी कम होती थी।

लेकिन आज के समय में शुरुआत से ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाती है। इसलिए हिंदी गिनती (Hindi Ginti 51 Se 60 Tak) बहुत कम लोगों को आती है।

FAQ – 51To 60 Hindi

51 से 60 तक गिनती हिंदी में कैसे सीखे ?

Hindi Ginti 51 Se 60 Tak सीखना बहुत आसान है बस लगन की जरुरत है।

Leave a Comment