Hindi Ginti 41 To 50 | Numbers in Hindi 41 To 50 Counting

41 से 50 तक गिनती हिंदी में ( Hindi Ginti 41 To 50 ) खोज रहे है तो बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं। Numbers in Hindi 41 To 50 इस पेज पर दिया गया है इसे पढ़ कर के आप 41 Se 50 Tak Ginti सीख सकते हैं। आज के समय में अंग्रेजी माध्यम से अधिक से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं हिंदी माध्यम में बहुत ही कम पढ़ाई कर रहे हैं या कोई पढ़ना चाहता है। लेकिन अंग्रेजी माध्यम में भी हिंदी को पढ़ाया जाता है।

Hindi Ginti 41 To 50 यह उन्हीं लोग खोजते हैं जो हिंदी माध्यम से पढ़ाई करें अथवा किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो हिंदी विषय से तो उन्हें 41To 50 Hindi Ginti सीखने की आवश्यकता पड़ती है। आज हम इस पेज के माध्यम से आपको Numbers in Hindi 41 To 50 की पूरी जानकारी देने वाले।

अंग्रेजी भाषा की तुलना में हिंदी भाषा में गिनती के अंक पूरी तरह से अलग होते हैं इस लिए Numbers in Hindi 41 To 50 सीखना तथा समझना बहुत जरूरी है। तो चलिए अब अधिक समय ना खराब करते हुए Hindi Ginti 41 Se 50 Tak सीखते हैं।

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

41To 50 Hindi | Hindi Numbers 41 To 50 | Hindi Ginti 41 Se 50 Tak | Hindi Ginti 41 To 50

नीचे सारणी में Hindi Ginti 41 To 50 दिया गया है जिसे पढ़कर रखें Hindi Ginti 41 Se 50 Tak सीख सकते हैं तथा समझ सकते हैं।

Hindi Ginti 41 To 50
Hindi Ginti 41 To 50
Counting 41 to 50Hindi Ginti 41 to 50हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
41४१ इकतालीस (Ekatalis) फोर्टी वन (Forty One)
42४२ बयालिस (Bayalis) फोर्टी टू  (Forty Two)
43४३ तैंतालीस (Taintalis) फोर्टी थ्री (Forty Three)
44४४ चवालीस (Chauwalis) फोर्टी फोर (Forty Four)
45४५ पैंतालिस (Paintalis) फोर्टी फाइव (Forty Five)
46४६ छियालीस (Chhiyalis) फोर्टी सिक्स (Forty Six)
47४७ सैंतालीस (Saintalis) फोर्टी सेवन  (Forty Seven)
48४८ अड़तालीस (Adatalis) फोर्टी ऐट (Forty Eight)
49४९ उनचास (Unachaas) फोर्टी नाइन (Forty Nine)
50५० पचास (Pachaas) फिफ्टी (Fifty)

इस पेज पर हमने पूरी कोशिश की है 41 Se 50 Tak Ginti अच्छी तथा आसान तरीके से समझाने में यदि आपको अभी भी परेशानी हो रही हो तो कृपया कमेंट करके आप जरूर बताएं हम उसे और भी आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे।

ताकि आपको 41To 50 Hindi बिना किसी परेशानी के समझ में आ सके। हिंदी भाषा में गिनती सीखना थोड़ा कठिन इसलिए हो जाता है क्योंकि शुरू से बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे होते हैं पहले के समय में हिंदी माध्यम से शुरुआती पढ़ाई पूरी की जाती थी जिसके कारण हिंदी में गिनती (41 Se 50 Tak) समझने में परेशानी कम होती थी।

लेकिन आज के समय में शुरुआत से ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाती है। इसलिए हिंदी गिनती (Hindi Ginti 41 Se 50 Tak) बहुत कम लोगों को आती है।

FAQ – 41To 50 Hindi

41 से 50 तक गिनती हिंदी में कैसे सीखे ?

Hindi Ginti 41 Se 50 Tak सीखना बहुत आसान है बस लगन की जरुरत है।

Leave a Comment