Hindi Ginti 1 To 100 (हिंदी में गिनती) | Hindi Counting 1 to 100

Hindi Counting 1 to 100 (1 से 100 तक गिनती) की पूरी लिस्ट दी गई है। Hindi Ginti 1 To 100 (Hindi Numbers 1 To 100) वर्तमान समय में छात्रों को बहुत ही कम पता होता है। आज के समय में स्कूलों तथा कालेजों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हो रही है और गार्जियन भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाना चाहते हैं। हिंदी माध्यम से बहुत ही कम छात्र पढ़ना चाहते हैं या उनके माता-पिता ने मजबूरी के कारण पढ़ा रहे हैं।

हिंदी में गिनती (Hindi Me Ginti) बहुत कम छात्रों को ही पता होता है। इस पेज के माध्यम से Hindi Ginti 1 To 100 संपूर्ण जानकारियाँ मिलेगी। साथ में यदि आप Hindi Ki Ginti 1 से 100 तक गिनती हिंदी पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करना चाहते है। तो वह भी उपलब्ध करवा दिया गया जिए आप डाउनलोड कर सकते है।

साथ ही साथ इस पेज पर Hindi Counting 1 To 100 को जल्दी से जल्दी याद करने का बेहतरीन तरीका भी बताया है। तथा इस तरीके से कोई भी छात्र Hindi Ginti 1 To 100 को बड़ी आसानी से मजेदार तरीके से याद कर सकेगा। Numbers in Hindi Words में याद करना थोड़ा जरूर कठिन होता है क्योकि Hindi Me Counting तथा अंग्रेजी में Counting के अंक थोड़ा अलग होते है।

आज के समय में अंग्रेजी में Numbers 1 To 100 तक अधिक पढ़े अथवा इस्तेमाल किये जाते है और वही 1 से 100 तक गिनती हिंदी में तभी पढ़ते जब किसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी विषय से तैयारी कर रहे हो। हिंदी में गिनती को भी अवश्य पढ़ना चाहिए क्योकि यह हमारी मातृ भाषा से है यदि हम 1 से 100 तक गिनती हिंदी में पढ़ना छोड़ देंगे तो अवश्य ही यह भाषा विलुप्त हो जाएगी।

यदि आप एक अभिभावक है और अपने बच्चे को 1 To 100 Numbers in Hindi पढ़ना चाहते है तो अभी आप एकदम सही पेज पर है और यदि आप एक विद्यार्थी हो Numbers in Hindi Words में सीखना चाहते है तो बहुत जल्द ही इस पेज पर बताये गए तरीको से सिख अथवा याद कर सकते है।

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

Hindi Numbers 1 To 100 (1 से 100 तक गिनती)

1 Se Lekar 100 Tak Ginti Hindi Mai तथा इसके साथ हिंदी गिनती शब्दों में (Numbers in Hindi Words) भी दिया गया है। पहले hindi numbers 1 to 10 लिस्ट दी गई है फिर Hindi Numbers Counting From 11 to 20 इसी तरह 1 से 100 तक गिनती हिंदी में दिया गया है।

Hindi Ginti 1 to 10
Hindi Ginti 1 to 10

1 से 10 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 1 to 10)

Counting 1 to 10Hindi Ginti 1 to 10हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
0 शून्य (Shuny)जीरो (Zero)
1 एक (Ek) वन (One)
2दो (Do) टू (Two)
3तीन (Teen) थ्री (Three)
4चार (Char) फोर (Four)
5पाँच (Panch) फाइव (Five)
6छ: (Chhah)सिक्स (Six)
7सात (Saat) सेवन (Seven)
8आठ (Aath) ऐट (Eight)
9नौ (Nau) नाइन (Nine)
10१० दस (Das) टेन (Ten)

Hindi Ginti 1 To 100 में अभी तक 1 से 10 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 1 to 10) सिख चुके है। तो अब चलिए निचे दिए गए टेबल की मदद 11 से 20 तक हिंदी में गिनती (Hindi Numbers 11 To 20) Hindi Me Ginti सीखते है।

Hindi Numbers 11 To 20
Hindi Numbers 11 To 20

11 से 20 तक हिंदी में गिनती (Hindi Numbers 11 To 20)

Counting 11 to 20Hindi Ginti 11 to 20हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
11११ ग्यारह (Gyarah)इलेवन (Eleven)
12१२ बारह (Barah) ट्वेल्व (Twelve)
13१३ तेरह (Terah) थर्टीन (Thirteen)
14 १४ चौदह (Chaudah) फोरटीन (Forteen)
15 १५ पंद्रह (Pandrah) फिफ्टीन (Fifteen)
16 १६ सोलह (Solah) सिक्सटीन (Sixteen)
17 १७ सत्रह (Satrah) सेवनटीन (Seventeen)
18 १८ आट्ठारह (Aattharah) ऐटीन (Eighteen)
19 १९ उन्निस (Unnis) नाइनटीन (Ninteen)
20२० बीस (Bis) ट्वेंटी (Twenty)

Hindi Counting 1 to 100 के इस पोस्ट में अभी तक 11 से 20 तक हिंदी में गिनती (Hindi Numbers 11 To 20) हिंदी गिनती शब्दों में सिख चुके है अब चलिए 21 से 30 तक हिंदी में गिनती (Hindi Counting 21 to 30) का ज्ञान प्राप्त करते है। तथा Hindi Numbers 1 To 100 Pdf download करना चाहते है तो उसका डाउनलोड लिंक इस पेज पर दिया गया है।

Hindi Counting 21 to 30
Hindi Counting 21 to 30

21 से 30 तक हिंदी में गिनती (Hindi Counting 21 to 30)

Counting 21 to 30Hindi Ginti 21 to 30हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
21२१ इक्कीस (Ikees) ट्वेंटी वन (Twenty One)
22२२ बाईस (Bayees) ट्वेंटी टू (Twenty Two)
23२३ तेईस (Teyees) ट्वेंटी थ्री (Twenty Three)
24२४ चौबीस (Chaubees) ट्वेंटी फोर (Twenty Four)
25२५ पच्चीस (Pachis) ट्वेंटी फाइव (Twenty Five)
26२६ छब्बीस (Chhabees) ट्वेंटी सिक्स (Twenty Six)
27२७ सत्ताईस (Sattayes) ट्वेंटी सेवन (Twenty Seven)
28२८ अट्ठाईस (Attayees) ट्वेंटी ऐट (Twenty Eight)
29२९ उनतीस (Ynatees) ट्वेंटी नाइन (Twenty Nine)
30३० तीस (Tees) थर्टी (Thirty)

1 Se Lekar 100 Tak Ginti Hindi Mai अभी तक 21 से 30 तक हिंदी में गिनती (Hindi Counting 21 to 30) टेबल के माध्यम पढ़ा अब चलिए 31 से 40 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 31 to 40) जान लेते है।

Hindi Ginti 31 to 40
Hindi Ginti 31 to 40

31 से 40 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 31 to 40)

Counting 31 to 40Hindi Ginti 31 to 40हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
31३१ इकत्तीस (Ikatees) थर्टी वन (Thirty One)
32३२ बत्तीस (Batees) थर्टी टू (Thirty Two)
33३३ तैंतीस (Tentees) थर्टी थ्री (Thirty Three)
34३४ चौंतीस (Chauntees) थर्टी फोर (Thirty Four)
35३५ पैंतीस (Paintees) थर्टी फाइव (Thirty Five)
36३६ छत्तीस (Chattis) थर्टी सिक्स (Thirty Six)
37३७ सैंतीस (Saintees) थर्टी सेवन (Thirty Seven)
38३८ अड़तीस (Adatees) थर्टी ऐट (Thirty Eight)
39३९ उनतालीस (Unataalees) थर्टी नाइन (Thirty Nine)
40४० चालीस (Chalees) फोर्टी (Forty)

31 से 40 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 31 to 40) कवर किया जा चूका है।

Numbers in Hindi 41 To 50
Numbers in Hindi 41 To 50

41 से 50 तक हिंदी में गिनती (Numbers in Hindi 41 To 50)

Counting 41 to 50Hindi Ginti 41 to 50हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
41४१ इकतालीस (Ekatalis) फोर्टी वन (Forty One)
42४२ बयालिस (Bayalis) फोर्टी टू  (Forty Two)
43४३ तैंतालीस (Taintalis) फोर्टी थ्री (Forty Three)
44४४ चवालीस (Chauwalis) फोर्टी फोर (Forty Four)
45४५ पैंतालिस (Paintalis) फोर्टी फाइव (Forty Five)
46४६ छियालीस (Chhiyalis) फोर्टी सिक्स (Forty Six)
47४७ सैंतालीस (Saintalis) फोर्टी सेवन  (Forty Seven)
48४८ अड़तालीस (Adatalis) फोर्टी ऐट (Forty Eight)
49४९ उनचास (Unachaas) फोर्टी नाइन (Forty Nine)
50५० पचास (Pachaas) फिफ्टी (Fifty)

चलिए अब Hindi Numbers in Words 51 से 60 तक गिनती हिंदी में (Hindi Ginti 51 to 60) सिखाते और याद करते है। इस पेज के अंत में Hindi Ginti 1 To 100 को याद करने का सबसे आसान तरीका भी बताया गया है जिसे आपन स्वयं याद करना चाहते हो अथवा अपने बच्चों को याद करवाना चाहते है, तो हिंदी में गिनती याद बहुत जल्द जोगा।

Hindi Ginti 51 to 60
Hindi Ginti 51 to 60

51 से 60 तक गिनती हिंदी में (Hindi Ginti 51 to 60)

Counting 51 to 60Hindi Ginti 51 to 60हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
51५१ इक्यावन (Ikyawan) फिफ्टी वन (Fifty One)
52५२ बावन (Bawan) फिफ्टी टू (Fifty Two)
53५३ तिरपन (Tirpan) फिफ्टी थ्री (Fifty Three)
54५४ चौवन (Chawan) फिफ्टी फोर (Fifty Four)
55५५ पचपन (Pachpan) फिफ्टी फाइव (Fifty Five)
56५६ छप्पन (Chhappan) फिफ्टी सिक्स (Fifty Six)
57५७ सत्तावन (Sattawan) फिफ्टी सेवन (Fifty Seven)
58५८ अट्ठावन (Atthawan) फिफ्टी ऐट (Fifty Eight)
59५९ उनसठ (Unsath) फिफ्टी नाइन (Fifty Nine)
60६० साठ (Sath) सिक्सटी (Sixty)

उम्मीद है की अभी तक आपने 51 से 60 तक गिनती हिंदी में (Hindi Ginti 51 to 60) सिख लिया होगा। अब चलिए Hindi Me Counting सीखने के अगले टेबल पर चलते है।

Hindi Ginti 61 to 70
Hindi Ginti 61 to 70

61 से 70 तक गिनती हिंदी में (Hindi Ginti 61 to 70)

Counting 61 to 70Hindi Ginti 61 to 70हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
61६१ इकसठ (Eksath) सिक्सटी वन (Sixty One)
62६२ बासठ (Basath) सिक्सटी टू (Sixty Two)
63६३ तिरसठ (Tirsath) सिक्सटी थ्री (Sixty Three)
64६४ चौंसठ (Chausath) सिक्सटी फोर (Sixty Four)
65६५ पैंसठ (Painsath) सिक्सटी फाइव (Sixty Five)
66६६ छियासठ (Chhiyasath) सिक्सटी सिक्स (Sixty Six)
67६७ सड़सठ (Sarsath) सिक्सटी सेवन (Sixty Seven)
68६८ अड़सठ (Arsath) सिक्सटी ऐट (Sixty Eight)
69६९ उनहत्तर (Unahattar) सिक्सटी नाइन (Sixty Nine)
70७० सत्तर (Sattar) सेवन्टी (Seventy)

61 से 70 तक गिनती हिंदी में (Hindi Ginti 61 to 70) आपको समझ में आ रहा है तो कमेंट अवश्य कीजिये।

71 से 80 तक गिनती हिंदी में (Hindi Ginti 71 to 80)

Counting 71 to 80Hindi Ginti 71 to 80हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
71७१ इकहत्तर (Ikahattar) सेवन्टी वन (Seventy One)
72७२ बहत्तर (Bahattar) सेवन्टी टू (Seventy Two)
73७३ तिहत्तर (Tihattar) सेवन्टी थ्री (Seventy Three)
74७४ चौहत्तर (Chauhattar) सेवन्टी फोर (Seventy Four)
75७५ पचहत्तर (Pachattar) सेवन्टी फाइव (Seventy Five)
76७६ छीहत्तर (Chihattar) सेवन्टी सिक्स (Seventy Six)
77७७ सतहत्तर (Satahattar) सेवन्टी सेवन (Seventy Seven)
78७८ अठहत्तर (Athahattar) सेवन्टी ऐट (Seventy Eight)
79७९ उनासी (Unasi) सेवन्टी नाइन (Seventy Nine)
80८० अस्सी (Assi) ऐटी (Eighty)

Hindi Ginti 1 To 100 सीखना आपको अब आसान अवश्य लगने लगा होगा हमने पूरी कोशिश की है आसान से आसान तरीके में टेबल के द्वारा समझने के लिए।

81 से 90 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 81 to 90)

Counting 81 to 90Hindi Ginti 81 to 90हिंदी गिनती शब्दों में Numbers in English Words
81८१ इक्यासी (Ikyasi) ऐटी वन (Eighty One)
82८२ बयासी (Bayasi) ऐटी टू (Eighty Two)
83८३ तिरासी (Tirasi) ऐटी थ्री (Eighty Three)
84८४ चौरासी (Chaurasi) ऐटी फोर (Eighty Four)
85८५ पचासी (Pachasi) ऐटी फाइव (Eighty Five)
86८६ छियासी (Chhiyasi) ऐटी सिक्स (Eighty Six)
87८७ सतासी (Satasi) ऐटी सेवन (Eighty Seven)
88८८ अट्ठासी (Athasi) ऐटी ऐट (Eighty Eight)
89८९ नवासी (Nawasi) ऐटी नाइन (Eighty Nine)
90९० नब्बे (Nabbe) नाइनटी (Ninty)

91 से 100 तक हिंदी में गिनती (Hindi Ginti 91 to 100)

Counting 91 to 100Hindi Ginti 91 to 100हिंदी गिनती शब्दों मेंNumbers in English Words
91९१ इक्यानबे (Ikyaanabe) नाइनटी वन (Ninty One)
92९२ बयान्वे (Banawe) नाइनटी टू (Ninty Two)
93९३ तिरानवे (Tiranawe) नाइनटी थ्री (Ninty Three)
94९४ चौरानबे (Chauranawe) नाइनटी फोर (Ninty Four)
95९५ पचानबे (Pachanawe) नाइनटी फाइव (Ninty Five)
96९६ छियानबे (Chhiyanawe) नाइनटी सिक्स (Ninty Six)
97९७ सतानवे (Satanawe) नाइनटी सेवन (Ninty Seven)
98९८ अट्ठानबे (Atthanawe) नाइनटी ऐट (Ninty Eight)
99९९ निन्यानवे (Ninyanawe) नाइनटी नाइन (Ninty Nine)
100१०० सौ (Sau) हंड्रेड (Hundred)

उम्मीद करते है की Hindi Ginti 1 To 100 सिख चुके होंगे। इस वेब पोर्टल के द्वारा हिंदी गिनती शब्दों में तथा Hindi Counting 1 To 100 समझाने की पूरी कोशी की गई है। हिंदी में गिनती (Hindi Me Ginti) से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी अवश्य पढ़े।

तो चलिए अब 1 To 100 Counting in Hindi सीखने के बाद सौ (100) से अधिक कुछ प्रमुख अंको को Numbers in Hindi Words में जान लेते है।

उच्च हिंदी नंबरों की गिनती (Counting Higher Hindi Numbers)

CountingHindi Ginti हिंदी गिनती शब्दों मेंNumbers in English Words
1000१००० एक हज़ार (Ek Hazaar) वन थाउजेंड (One Thousand)
10000१०००० दस हज़ार (Das Hazaar) टेन थाउजेंड (Ten Thousand)
100000१००००० एक लाख (Ek Lakh) हंड्रेड थाउजेंड (Hundred Thousand)
1000000१०००००० दस लाख (Das Lakh) वन मिलियन (One Million)
10000000१००००००० एक करोड़ (Ek Caror) टेन मिलियन (Ten Million)
100000000१०००००००० दस करोड़ (Das Caror) हंड्रेड मिलियन (Hundred Million)
1000000000१००००००००० एक अरब (Ek Arab) वन बिलियन (One Billion)
100000000000१०००००००००००एक खरब (Ek Kharab) हंड्रेड बिलियन (Hundred Billion)
10000000000000१००००००००००००० नील (Sau Kharab) नाइनटी नाइन (Ten Trillion)
  • एक पद्मा = 100 नील (Nil) अथवा 1 quadrillion
  • एक शंख = 100 पद्मा (Padma) अथवा 100 quadrillion
  • एक महाशंख = 100 शंख (Shankh) अथवा 10 quintillion

Other Methods of Counting Numbers in Hindi

Hindi Ki Ginti के कुछ अन्य तरीके भी है जिनका इस्तेमाल अधिकतर बोल चाल की भाषा में किया जाता है।

Counting 1st to 10thHindi Ginti 1st to 10thहिंदी गिनती शब्दों मेंNumbers in English Words
1st१ला पहला (Pahla) फर्स्ट (First)
2nd२रा दूसरा (Dusra) सेकंड (Second)
3rd३रा तीसरा (Tisra) थर्ड (Third)
4th४था चौथा (Chautha) फोर्थ (Forth)
5th५वाँ पाँचवा (Panchwan) फिफ्थ (Fifth)
6th६ठा छठा (Chattha) सिक्स्थ (Sixth)
7th७वाँ सातवाँ (Saatwan) सेवंथ (Seventh)
8th८वाँआठवाँ (Aathwan) एइथ (Eighth)
9th९वाँ नौवाँ (Nauwan) नाइन्थ (Ninth)
10th१०वाँदसवाँ (Daswan) टेंथ(Tenth)

तो हमने सीखा Hindi Me Ginti के अन्य तरह के इस्तेमाल होने वाले शब्द जिनका इस्तेमाल बहुत अधिकता में किया जाता है।

यह भी पढ़े –

FAQ – Hindi Counting 1 To 100

आधा कितने को कहते है ?

किसी भी संख्या के 1/2 (0.5) को आधा कहते है।

पौने कितने को कहते है ?

किसी वास्तु अथवा पदार्थ के मात्रा के अनुसार 1 ग्राम में .75 ग्राम को पौने कहेंगे। और वही समय में 45 मिनट को पौन घंटा कहते है।
उदहारण –
पौने चार – 3.75 को पौने चार कहा जाता है।
पौने दस – 9.75 को पौने दस कहा जाता है।

सवा कितने को कहते है ?

सवा पौने का ठीक उल्टा होता है अर्थात जहाँ पौने .75 को कहते है और वहीं सवा में 1.25 को सवा कहते है। 1 में यदि 25 घटा दिया जाए तो पौने तथा .25 जोड़ दिया जाए तो सवा कहलाता है।

डेढ़ कितने को कहते है ?

डेढ़ का वैल्यू सिर्फ एक (This is a fixed number) है 1.5 मात्रा अथवा संख्या में और वही समय में 1:30 को डेढ़ कहते है।

ढ़ाई कितने को कहते है ?

ढ़ाई का मान भी केवल एक ही होता है। मात्रा अथवा संख्या में 2.5 तथा समय के लिए 2:30 को ढ़ाई कहते है।

पाव कितने जो कहते है ??

पाव की तारा एक निश्चित होती है 1/4 (0.25) को एक पाव कहते है। जब आप किराने के दुकान पर चीनी या कोई भी खाद्य सामग्री खरीदने जाते होंगे तो एक पाव चीनी खरीदे होंगे कोई भी खाद्य सामग्री।

साढ़े कितने को कहते है ?

साढ़े कुछ संख्याओं को छोड़ सभी संख्या या मात्रा के साथ इस्तेमाल किया जाता है।
जिस संख्या में साढ़े जोड़ कर बोला जाता है उस संख्या में .5 जोड़ दिया जाता है।
जैसे – साढ़े दस – 10.5
समय में साढ़े दो – 02:30

2 thoughts on “Hindi Ginti 1 To 100 (हिंदी में गिनती) | Hindi Counting 1 to 100”

Leave a Comment