Translate [gtranslate]
HDFC Bank Statement Mobile Se Kaise Dekhe ? इस आर्टिकल में पूरी जानकरी दी गई है जिससे आप HDFC Bank Statement की जानकारी अपने मोबाइल से घर बैठे देख सकते है।
आप बिलकुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको HDFC Bank Statement से सम्बंधित सभी जानकारी सही और सरल शब्दों में आपको मिल जाएगी। HDFC Bank Statement आप अपने मोबाइल से घर बैठे कैसे देख सकते है स्टेप बाई स्टेप समझाया गया है। जिससे आपको अपना HDFC Bank Account Statement देखने में कोई भी परेशानी नहीं हो।
इस लिए आप बिलकुल निश्चिन्त हो जाइये आपको सही जानकारी मिलेगी।
HDFC बैंक भारत के मुख्य बैंको में से एक है और बहुत बड़ी बैंक भी है। HDFC Bank अपने ग्राहकों को हमेशा अच्छी सेवा प्रदान करता है जिससे ग्राहक हमेशा खुश रहे। HDFC Bank Netbanking के द्वारा भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत छूट दिलवाता है जिससे लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग HDFC Bank में अपना खाता खुलवाना चाहते है।
जिससे HDFC Netbanking से मिलने वाले लाभ का भी फायदा मिल सके। लेकिन ऑनलाइन ट्रांजिक्शन में आपने धन राशि का लेन -देन कब और कितना किया है जानने के लिए आपको बैंक जा कर बैंक स्टेमेंट देखने पड़ता है। यदि आप ऑनलाइन HDFC Bank Statement देखना नहीं जानते है या यह भी HDFC Bank Statement Missed Call Number से भी कैसे HDFC Bank Statement देखा जाता है।
अगर आप पैसो का लेन देन करते है तो आपको उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है जिससे यह पता चल सके की आपने कब और कितना पैसो का लेन देन किया है। जिससे कोई भी गड़बड़ी हो तो आपको पता चल सके।
How To Get HDFC Bank Statement Online | How To Open HDFC Bank Account Statement
HDFC Bank Account Statement Check करने के लिए मुख्य दो तरीके है-
- HDFC Bank Account Statement Missed Call Number
- Online HDFC Netbanking
इन्ही दो तरीको से आप HDFC Bank Statement देख सकते है। दोनों तरीको की पूरी जानकारी दी गयी है आपको जो सरल लगे आप उससे अपना HDFC Bank Statement देख सकते है।
HDFC Bank Account Statement Check Missed Call Number से कैसे देखे ? | how to check mini statement in hdfc bank
HDFC Bank Statement Mobile Se Kaise Dekhe ? इसका सबसे सरल जवाब है Missed Call करके HDFC Bank Statement देखना इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी Missed Call के जरिये आप बिना इंटरनेट के अपने HDFC Bank Account Statement देख सकते है पिछले कुछ लेन देन की जानकारी आप जान सकते है इस तरीके से तो चलिए जान लेते की HDFC Bank Statement Missed Call से किसे देखते है।
निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसका पालन करे आपको HDFC Bank Statement देखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
- सबसे पहले आपके HDFC Bank Account से आपका मोबाइल नंबर लिंक या रेजस्टर्ड होना चाहिए।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ रेजस्टर्ड नहीं है तब आपको अपने ब्रांच जाना पड़ेगा।
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी , एक फोटो, चालू मोबाइल नंबर ,और बैंक पासबुक को साथ में अपने ब्रांच ले कर जाये।
- ब्रांच में आपको मोबाइल नंबर को अपने HDFC Bank अकाउंट के साथ रेजस्टर्ड करने के लिए आपको ब्रांच के कर्मचारियों से एक फॉर्म लेना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद ब्रांच के कर्मचारी को जमा कर दे।
- आपका मोबाइल नंबर ब्रांच में कार्य कर रहे कर्मचारियों के कार्य क्षमता के अनुसार 2 से 4 दिन के अंदर रेजस्टर्ड कर दिया जायेगा।
- जब आपको अपना बैंक स्टेटमेंट देखना हो आपको इसी 1800-270-3355 नंबर पर अपने रेजस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक Missed Call करना होगा।
- और आपके रेजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कुछ ही मिनट में एक मैसेज आएगा जिसमे आपके HDFC Bank Account के पिछले कुछ लेन देन की जानकारी होगी।
इस तरह से आप HDFC Bank Account Statement Missed Call Number के जरिये देख सकेंगे।
चलिए अब जान लेते है hdfc internet banking के जरिये HDFC Bank Statement कैसे देखते है ?
HDFC Bank Statement Internet Banking Se Kaise Dekhe ? | How To Check Bank Statement Online HDFC
HDFC Bank Statement Internet Banking से चेक करने के लिए आपका HDFC Internet Banking Active होना चाहिए। HDFC Internet Banking Active कैसे करते है इस लिंक पर जा कर आप आसान भाषा में समझ सकते है।
HDFC Internet Banking Active करने के बाद आप अपना स्टेटमेंट ऑनलाइन देखे सकेंगे। HDFC Netbanking के जरिये आप अपने खाते की बहुत सारी जानकारी देख सकते है और साथ में बहुत सारे फायदे भी ले सकते है। यह सब जानकारी पाने के लिए आप बताये गए लिंक पर अवश्य जाये।
निचे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और उसका पालन करे Online HDFC Bank Statement Check करने में कोई भीं परेशानी नहीं होगी।
- सबसे पहले आपको HDFC Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने यूजर आई डी पासवर्ड डाल कर login कर ले।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और उस पेज में “आपको अकाउंट समरी ” नाम से एक टैब मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज खुलेगा और Right Side में आपका कुल धनराशि दिखगी और वही पर view लिखे टैब पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद आपने अपने अकाउंट में पिछले जितने भी लेन देन किये होंगे आपको सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
- इस तरह से आप HDFC Netbanking से अपने HDFC Bank Account Statement देख सकेंगे।
HDFC Bank Help Line Number
HDFC Bank Customer Care Phone Banking Numbers in India | |
Ahmedabad | 079 61606161 |
Bangalore | 080 61606161 |
Chandigarh | 0172 6160616 |
Chennai | 044 61606161 |
Cochin | 0484 6160616 |
Delhi and NCR | 011 61606161 |
Hyderabad | 040 61606161 |
Indore | 0731 6160616 |
Jaipur | 0141 6160616 |
Kolkata | 033 61606161 |
Lucknow | 0522 6160616 |
Mumbai | 022 61606161 |
Pune | 020 61606161 |
यह भी पढ़े >