Free website kaise banaye hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे blog में स्वागत है। दोस्तों इस पोस्ट में आपको मैं free में website कैसे बनाई की जाती है बताऊंगा।और आप free website बना कर लाखो रूपए कमा कर सकते है।
दोस्तों please इस artical को पूरा पढियेगा,जिससे आपको website से सम्बंधित सारी जानकारियां मिल जाये।
दोस्तों जब से यह महामारी आयी है सभी जगह मंदी आ गयी है चाहे जो भी सेक्टर हो सिर्फ मेडिकल को छोड़ कर। लेकिन इस महामारी से नुक्सान से फायदा भी बहुत हुआ जैसे ऑनलाइन सेक्टर का विस्तार हुआ लोग ऑनलाइन आ रहे है ऑनलाइन वर्क करके कमाई करना चाहते है जिससे भविष्य में और किसी ऐसे ही हालत होने पर आपकी इनकम बंद ना हो इसी लिए आप इस आर्टिकल को भी पढ़ रहे है।
![]() |
Free-website |
यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। showWebsite या blog क्या है ?
Free website kaise banaye hindi दोस्तों यह जानने से पहले यह जान लेते है website or blog एक ऐसा platform है जहाँ पर हमें लोगो द्वारा बहुत सारी जानकारियां दी जाती है।और हम इससे लाखो रूपए महीने में कमा भी सकते है।
दोस्तों जब हम google पर कुछ भी search करते है तो हमें कई सारे result देखने को मिलती है जिनमे से कुछ add होती है और कुछ youtube videos और बाकि की websites होती है। जिनपर हम click कर उस website या blog में पहुच जाते है, और अपने search के अनुसार चीजे देखते है।
Website या blog से पैसे कैसे मिलते है और कहा से ?
Free website kaise banaye hindi
दोस्तों जब हम किसी website या blog पर click करके उसे open करते है,तो उस website के home page या फिर artical page पर हमें कुछ ads दिखाई देती है ।
हमें उसी के पैसे मिलते है,अब आपके मन ये सवाल उठ रहा होगा की आखिर पैसे मिलते कहा से है और देता कोन है।तो दोस्तों google की ही एक company है जिसका नाम adsense है यही हमें पैसे देती है और ये पैसे देती कहा से है।
Free website kaise banaye hindiतो adsense blog or website और youtube, apps पर अपने ads को दिखाता है और वे ads जिनके भी website, blog, app, youtube video पर दिखाते है, उनको पैसे देता है google adsense, तो दोस्तों अब हमें लगता है कि आपको समझ में आ गया होगा की आखिर website or blog से पैसे कैसे मिलते है।
Free website कैसे बनाये
Free website kaise banaye hind
दोस्तों वैसे तो कई सारी websites है जो की website या blog create करती है जैसे WordPress thunkable ,etcपैसे लेकर website बनाती है वहा पर आप को कुछ पैसे pad करने होंगे,लेकिन दोस्तों मैं आपको free website create करना बताऊंगा। तो दोस्तों सबसे पहले website create करने के लिए आपके पास एक email id होनी चाहिए।
Free website kaise banaye hindi
अब आपको google में search करना होगा www. blogger. com उसके बाद आपको blogger की website पर चले जाना है जैसा ऊपर image में दिखाया गया है वैसा एक पेज open होगा और नीचे create your blog लिखा रहेगा उसपर आपको click करना होगा ,और एक new page open होगा वहा पर आपको अपने सारे details and email डाल कर singup कर लेना होगा।
और फिर और एक page open होगा और वहाँ पर create new blog लिखा रहेगा और उसपर click करना होगा और एक popup open होगा,वहा पर आपको दो option मिलेंगे पहला वाला title यानि आपको अपने website से related नाम डालना होगा।
नीचे वाले option में आपको अपना website का नाम choosa करना होगा फिर google search करेगा की अपने जो website का नाम डाला है कही ओ दूसरा कोई तो नहीं बनाया है
अगर नहीं बनाया होगा तो वह पर box के right side साइन (√) का चिन्ह बन जायेगा और फिर आपको create के option पर click करना होगा और आपका website बना जायेगा इस तरह से www. xyz. blogspot. com इस तरह से आपकी website बन जायेगी।
लेकिन दोस्तों यहाँ पर आपको subdomain मिलेगा जो की blogspot. com होगा।अपने website को viral यानि की google में raink करने और google adsense से approval लेने के लिए आपको .com domain खरीदना ही होगा।
जैसे- example. com
abcd. com etc.
Free website kaise banaye hindi
दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि google adsense क्या होता है तो नीचे मैं आपको बताने वाला हूँ ।इस artical को please पूरा जरूर पढियेगा तभी आपको अच्छी तरह से समझ में आयेगा website के बारे में।दोस्तों domain खरीदने के लिए कई सारी website है।
जो domaine provide कराती है जैसे godaddy,com मैं आपको इसी से डोमेन खरीदने के लिए कहूंगा क्योकि ये सस्ता और अच्छा domaine देती है।
read more –
- easy online paise kaise kamaye ( 1550Rs ) 10 सबसे आसान और अच्छे तरीके
- Digital Marketing Kya Hai? | Digital या Online marketing कैसे करे?
- 5 easy way to online earn money by typing ( 1850Rs ) | without investment by typing
blog में पोस्ट कैसे लिखते है और कैसे
google adsense क्या है और कैसे पैसे देती है।
![]() |
google adsense |
ये मुख्य बाते जो आपको अपने website पर करने होंगे।
- अपने blog में एक responsive template लगाना होगा।
- template यानि them को design करना होगा।
- them design के बाद आपको अपने blog में चार pages लगाने होंगे About us, contact us, privacy policy, disclaimer
- अपने ब्लॉग के लिए लोगो बनाना होगा।
- social media को लिंक करने होंगे अपने blog से।
- labels को लगाना होगा।
- google search console में account बना कर sitemap generate करना होगा।
- meta tag generate करना होगा।
- footer में email subscribe बटन लगाना होगा।
- backlinks generate करना होगा।
- Google Analytics में account बना कर अपने blog से लिंक करना होगा।