Fastag recharge kaise kare इसकी पूरी जानकरी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है, और HDFC, ICICI, Axis, SBI, Canra bank, Bank of Baroda, Airtel, Paytm इसके सभी बैंको के द्वारा Fastag recharge kaise kare यह भी जानकारी मिलेगी। fastag क्या है ?, fastag card कैसे order करे ?, fastag कैसे work करता हैं ?, fastag के Rule क्या है ? आदि। और भी जानकारी आपको इस आर्टिकल से fastag से सम्बंधित प्राप्त होगा।
इस लिए आपसे विनती है यदि आप fastag के बारे में A TO Z जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े और जितने भी तरीको से fastag recharge किया जाता है जितने भी bank fastag recharge की सुविधा प्रदान करते है सबकी जानकरी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त हो जाएगी।
Fastag recharge online आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा ऑनलाइन ही कर सकते है ऑफलाइन fastag recharge नहीं होता है तो आपको रिचार्ज ऑनलाइन ही करना पड़ेगा।
Mobile Se Fastag Recharge Kaise Kare | How To Recharge Fastag Online | फास्टैग रिचार्ज कैसे करते है ?
fastag recharge करने के कई विधि है – Fastag Recharge UPI के द्वारा , ऑनलाइन पेमेंट बैंको के द्वारा जैसे – Paytm , Airtel Payment Bank , G Pay और बैंको के Fastag Net Banking के द्वारा, और सबसे आसान विधि Fastag APP के द्वारा भी इन सभी विधियों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में निचे मिलने वाली है और बहुत आसान भाषा में समझाया गया है जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
Fastag Recharge करने की सबसे सही और आसान विधि हैं Fastag का Official Application जिसके द्वारा आप अपने Fastag Card को बड़ी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं जैसे आप अपने मोबाइल टैरिफ का रिचार्ज करते बिलकुल उसी प्रकार आपका fastag card चाहे जिस भी बैंक से issue हुआ हो आप रिचार्ज कर सकते है इसके लिए आपको My Fastag APP Play Store से install करना होगा।
My Fastag APP से Recharge कैसे करते है ?
Fastag Application से recharge करने के लिए निचे बताई गयी steps को ध्यान से पढ़े और उसका पालन करे आपको रिचार्ज करने में कोई भी परेशानी नहीं होंगी।
- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इस app को install करना होगा।
- अब fastag app को open करे और आपको RECHARGE YOUR EXISTING FASTAG THROUGH UPI का option मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर fastag card की सुविधा देने वाली सभी बैंको के नाम की सूची दिखेगी अपने जिस बैंक से fastag card ख़रीदा हैं उस बैंक को सेलेक्ट करे।
- अब आपको Vehicle Number दर्ज करके submit पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा और आपको Validate पर क्लिक करना होगा।
- आपका वेलिडेशन सक्सेसफुल होने का ग्रीन टिक दिखेगा इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपको अपने fastag recharge करने के लिए amount type करने के लिए कहाँ जायेगा। Remark में आप Recharge दर्ज करे।
- अब Pay Now पर click करें अब screen पर popup आएगा जहा पर आप अपना fastag recharge upi मेथोड सेलेक्ट करके आप अपना fastag recharge कर सकेंगे।
- तो इस प्रकार आप अपना fastag रिचार्ज कर सकते हैं।
आशा करते है हम की आपको mobile se fastag recharge kaise kare यह समझ में आ गया होगा। अब चलिए अन्य विधि से रिचार्ज करना जानते है।
यह भी पढ़े –
नई जौनपुर राशन कार्ड लिस्ट 2021 Jaunpur Ration Card List Kaise Dekhe
Fastag Update
#FASTag mandatory from February 15: Here's all you need to know!https://t.co/Etj8Xs3s2l
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) January 20, 2021
fastag recharge upi
fastag recharge login
fastag recharge hdfc netbanking
mobile se fastag recharge kaise kare
Minimumu Recharge Limit Value Kya Hai ? | Fastag में कम से कम कितना रिचार्ज कर सकते है ?
Fastag recharge यदि आप जब भी करते है, तो कम से कम आपको 100 रूपए का करना होगा।
fastag से सम्बंधित आवश्यक बातें | fastag के नियम | Rule Of Fastag
- यदि आपके वाहन में fastag नहीं लगा है और आप fastag लेन में घुस जाते है तो आपको डबल टैक्स देना पड़ेगा। इसके आलावा यदि आपके वजन में लगा fastag card एक्टिव नहीं है या उसमे बैलेंस नहीं है तो आपसे डबल टैक्स वसूला जायेगा।
- यदि आप उसी टोल प्लाजा से 24 घंटे के अंदर आते – जाते है , तो आपको 50% की छूट मिलेगी। इसका मतलब यह की आने का टोल टैक्स नहीं लगेगा।
- यदि आपके वाहन पर fastag card नहीं लगा रहेगा तो आपके इन्सुरन्स भी नहीं होगा।
- सभी पुराने वाहनों पर अब यह स्टीकर आवश्यक कर दिए गए हैं। 1 अप्रैल 2021 से यह नियम लागु हो जायेगा।
- एक fastag card का इस्तेमाल सिर्फ एक ही वाहन पर किया जा सकता है।
fastag recharge charges
table bana kar batana hai
axis bank fastag recharge kaise kare ? | how to recharge axis bank fastag recharge
axis bank fastag recharge online करने के लिए आपको axis bank fastag की वेबसाइट पर जाना होगा। यदि आपके पास axis bank fastag card है तभी आप axis bank से fastag recharge कर सकते है तो चलिए जान लेते है की axis bank fastag recharge कैसे करते हैं ?
axis bank से fastag recharge करना सीखें।
- axis fastag recharge करने के लिए आपको सर्वप्रथम axis bank fastag के वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको अपना user ID और Password डाल कर axis bank fastag login करना है।
- login करने के बाद आपको कई विकल्प दिखेगा आपको recharge के option पर क्लिक करना होगा।
- अब fastag wallet id पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना amount enter करना होगा।
- आप जितना amount recharge करना चाहते है उतना डालने के बाद Recharge Now पर click करे।
- अब yes को सेलेक्ट करे और अपना payment option चुने और payment कर दे आपका fastag recharge हो जायेगा।
इस प्रकार आप अपना axis bank fastag recharge बिना किसी परेशानी के कर सकते है।
First Time HDFC Fastag Reacharge Login Kaise Kare
- अगर आप पहली बार fastag recharge करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले registation करना पड़ेगा। इसके लिए आपको hdfc fastag के वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
#1 चित्र के अनुसार आपको first time user के निचे click hare पर क्लिक करना होगा।
#2 अब आपको continue के button पर क्लिक करना होगा।
#3 अब एक नया पेज open होगा और वहाँ पर आपसे कुछ जानकारियाँ माँगी जाएगी जिसे आपको दर्ज करना होगा।
#4 निचे दिए गए तीन option में से आपको कोई एक खाली बॉक्स में दर्ज करनी होगी।
- CUSTOMER ID
- RFID NUMBER
- VEHICLE REGISTRATION NUMBER
#5 अब आपको अपना wallet id, phone number और captcha डालने के बाद NEXT STEP पर क्लिक करना होगा।
#6 अब आपका मोबाइल नंबर verify किया जायेगा इसके लिए आपको generat OTP पर click करना होगा। इसके बाद आपके फ़ोन पर OTP आएगी उसे दर्ज करने के बाद continue पर क्लिक करे।
#7 अब एक नया पेज खुलेगा जहॉ पर आपसे अपना PASSWORD create करने के लिए कहाँ जायेगा आपको यह ध्यान रखना है की strong password create करना हैं और submit पर क्लिक करना हैं।
#8 अब आपसे 5 answer type करने के लिए कहाँ जायेगा। यह इस लिए यदि आप भविष्य में अपना password भूल जाते है , तो इन्ही answer को पूछा जायेगा जब आप अपना नया password बनाएंगे। इस लिए इन्हे type करने के बाद कही note कर ले जिससे भविष्य में password भूलने के बाद रिकवर करने के लिए इन answer का पता चल सके।
#9 अब continue पर click करे।
#10 अब आपका fastag login registration हो जायेगा और continue पर क्लिक करने के बाद hdfc fastag recharge login के पेज पर redirect हो जायेगा जहाँ पर hdfc fastag login करके अपना fastag recharge करना होगा। hdfc fastag recharge kaise kare इसकी पूरी जानकारी निचे स्टेप बाई स्टेप समझाया गया हैं।
hdfc fastag recharge kaise kare ? | how to recharge hdfc fastag recharge
hdfc fastag recharge online करने के लिए आपको hdfc fastag की वेबसाइट पर जाना होगा। यदि आपके पास hdfc fastag card है तभी आप hdfc से fastag recharge कर सकते है तो चलिए जान लेते है की hdfc fastag recharge कैसे करते हैं ?
hdfc से fastag recharge करना सीखें।
- सबसे पहले आपको hdfc fastag की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको अपना user id और password डाल कर login करना होगा। user id तीन प्रकार की है – RF ID ,WALLET ID और VEHICLE REGISTRATION NUMBER इनमे से आप कोई भी एक सेलेक्ट करके उसे खाली बॉक्स में type करना होगा।
- अब password डालने के बाद captcha फील करना होगा और login के button पर क्लिक करके login हो जाना है।
- यदि आप स्मार्टफोन से login कर रहे है तो browser को desktop site को enable करना होगा।
- अब आपको एक green color में recharge का बटन मिलेगा उस पर click करे।
- आप जिस vehicle का fastag recharge करना चाहते है उसके wallet id पर click करे।
- अब आपको fastag recharge करने का option मिल जायेगा आप अपना recharge amount डाल कर recharge now पर क्लिक कर देना होगा।
- अब एक popup open होगा आपको yes को select करना हैं।
- अब और एक नया पेज open होगा जहाँ पर आप जिस payment option से payment करना चाहते है उसे select करके अपना hdfc fastag recharge कर ले।
इस प्रकार से आप अपना hdfc fastag recharge अपने मोबाइल फ़ोन से घर पर ही ऑनलाइन कर सकते है।
canara bank fastag recharge
sbi fastag recharge
icici fastag recharge
equitas fastag recharge
kvb fastag recharge
airtel fastag recharge online
npci fastag recharge
pnb fastag recharge
sbi fastag recharge charges
ihmcl fastag recharge
fastag recharge bank of baroda
fastag recharge online paytm
fastag recharge idfc
kotak fastag recharge
cub fastag recharge
amazon fastag recharge
fastag kya hai ?
kaise kam karta hai ?
kaise active kare ? sabhi bank ke liye active link create karna hai order kaise kare
customer care number
हम अपनी गाड़ी पर लगा फास्टैग कैसे रिचार्ज करें?
क्या किसी दूसरे आदमी के फास्टैग खाते को में रिचार्ज करा सकता हूं?