Duniya ke Sabse Acchi Khusboo Wale Phool (सुगंधित फूलों के नाम हिंदी में) की लिस्ट इस पेज पर दिया गया है। और यदि आप Duniya ke Sabse Acchi Khusboo Wale Phool name Pdf Download करना चाहते है तो वह भी इस पेज प्रदान किया गया है। खुशबू वाले फूल के नाम में यदि किसी फूल का नाम आपको ना मिले तो कृपया कमेंट करके अवश्य बताये ताकि उसे हम लिस्ट में जोड़ सके।
फूल एक खुशहाली का प्रतीक है। इनसे निकलने वाले खुशबू वातावरण में ताजगी फैलाती है। संसार में विभिन्न प्रकार के फूल पाए जाते हैं जिनकी अलग-अलग सुगंध होती है और जिनसे उनकी एक पहचान बनती है। कुछ फूल ऐसे भी होते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं लेकिन मैं खुशबू यानी की सुगंध नहीं पाया जाता है जैसे कि कमल के फूल में सुगंध नहीं होता है।
Duniya ke Sabse Acchi Khusboo Wale Phool | खुशबू वाले फूल के नाम
निचे सुगंधित फूलों के नाम लिस्ट है।
- विस्टेरिया (Wisteria)
- फ्रांगीपानी (Frangipani)
- मीठा एलिसम (Sweet Alyssum)
- स्वीट पी (Sweet pea)
- चार बजे (Four O’ Clock)
- चॉकलेट कॉसमॉस (chocolate cosmos)
- गार्डेनिया (Gardenia)
- घाटी की कुमुदिनी (Lily of The Valley)
- चमेली
- गुलाब (Rose)
यह भी पढ़े –