दयालु का पर्यायवाची शब्द क्या होता है (Dayaalu ka paryayvachi shabd kya hoga) इस पेज पर जानेंगे।
Dayaalu Ka Paryayvachi Shabd in Hindi – दयालु का पर्यायवाची शब्द क्या होता है ?
दयालु का पर्यायवाची शब्द – अनुग्रह, करुणामय, दयासागर, दयासिंधु, दया, कृपा, करुणानिधि, करुणागार, जगदीश, ईश(करुणा करने वाले), कृपालु, उदार, बहुत दयालु, करुणानिधान, करुणाशील, करुणासागर, दयामय, दयावान, क्षमाशील, दयानिधान, प्रसाद, करुणा,करुणा करनेवाला, करुणासिंधु, दयानिधि, दया करनेवाला, करुणाकारी, परमेश्वर, परमात्मा, करुणावान, करुणाकर, ईश्वर, भगवान, अति दयालु, दयाशील, प्रभु, करुणापर।
Dayaalu Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai – karunaakar, karunaapar, daya, krpa ,prasaad, dayaanidhaan, dayaanidhi, daya karanevaala, karunaakaaree, dayaasheel, dayaasaagar, bhagavaan, jagadeesh, karunaamay , krpaalu, karunaasindhu, kshamaasheel, karuna, anugrah, paramaatma, prabhu, udaar, karuna karanevaala, karunaasaagar, dayaamay, ati dayaalu, bahut dayaalu, parameshvar, eeshvar, karunaanidhaan, karunaavaan, dayaavaan, dayaasindhu, karunaagaar, karunaanidhi,karunaasheel .

दयालु का पर्यायवाची शब्द (Dayaalu Shabd Ka Paryayvachi) जितने भी होते हैं आपने जान लिया अब चलिए जान लेते हैं कुछ पर्यायवाची शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कैसे होता है –
दयालु के पर्यायवाची शब्द (Dayaalu Ke Paryayvachi) का वाक्य प्रयोग –
ईश्वर (ishwar) – ईश्वर का अर्थ होता है स्वामी भगवान्। ईश्वर को हम परमेश्वर के नाम भी जानते है। संसार के हर कण कण में ईश्वर है ,ईश्वर शांति है ,ईश्वर आशा है, ईश्वर विश्वाश है ,ईश्वर आदि शक्ति है। ईश्वर को हम कई नमो से जानते है जैसे भगवान् परमात्मा अल्लाह ईशा मशीह आदि।
परमेश्वर (parameshvar) – परमेश्वर का अर्थ है परम ईश्वर अर्थात भगवान् देव आदि। परमेश्वर वो है जो पुरे सृस्टि के रचयिता एवं संचालक। परमेश्वर की हम सब पूजा पाठ करते है। परमेश्वर में आस्था रखते , उन्हें मानते है उन्ही की दया के वजह से सारे रुके हुए काम होते है ऐसा विश्वास है हमारा उनके ऊपर।
दया (dya) – दया का अर्थ होता है करुणा , रहम आदि। दया दो प्रकार का होता है पहला जैसे कोई व्यक्ति किसी गरीब की स्थिति देख के उसकी कुछ मदद कर दे तो उसे वह व्यक्ति ऊपर दया करता है , दूसरा जैसे कोई व्यक्ति किसी गरीब को मार,सता राहो तो और अन्य लोग देख रहे हो तो उस गरीब के ऊपर सब दया दिखते है ।
उम्मीद करते है की दयालु के पर्यायवाची शब्द (Synonyms of Dayaalu in Hindi) का यह पोस्ट आपको अवश्य पसंद आया होगा तथा इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करे।
1000 + पर्यायवाची शब्द लिस्ट को पढ़ने अथवा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं परिभाषा जानने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य पर्यायवाची शब्द भी पढ़े –