Canara Bank Wiki In Hindi : भारत के टॉप बैंको में से एक बैंक Canara Bank भी है। और ये भारत की तीसरी बड़ी सरकारी बैंक है Canara Bank भारत की बहुत पुरानी बैंक है। और अभी तक ग्राहकों को अच्छे सेवा दे रहा है।
केनरा बैंक कहता हैं ” एक अच्छा बैंक न केवल समाज का वित्तीय हृदय होता है, बल्कि आम आदमी की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हर संभव तरीके से प्रयास करना उसकी जिम्मेदारी है ” इस लेख में आपको Canara Bank History in Hindi में दी गयी है।
Canara Bank Wiki In Hindi & History
Canara Bank का संस्थापन सन 1906 में की गयी थी। केनरा बैंक के संस्थापक स्वर्गीय श्री अम्मेम्बाल सुब्बाराव ने वर्ष 1906 में एक ” केनरा हिन्दु परमानेंट फंड ” नाम से इनके द्वारा एक छोटा सा बीज बोया गया था।
जो बाद में में 1910 में “ केनरा बैंक लिमिटेड ” नामक लिमिटेड कंपनी बनी और फिर 1969 में राष्ट्रीयकरण के बाद केनरा बैंक के नाम से जाना जाने लगा। और कर्नाटक के एक छोटे से पत्तन शहर, मंगलूर में स्थापना की गयी ।
Canara Bank अपने कई मंजिल अपने प्रगति के पथ पर तय की है। Canara Bank का विकास एक अद्भुत है। केनरा बैंक ने भारतीय बैंकिंग उद्योग में अपनी एक शताब्दी जून 2006 में में पूरी कर ली थी।
केनरा बैंक कई क्षेत्रों में अव्वल आया है। इनमें कुछ हैं :
- अंतर-नगर एटीएम नेटवर्क का प्रारंभ
- शाखा के लिए आईएसओ प्रमाणीकरण प्राप्त करना
- ” गुड बैंकिंग – बैंक की नागरिक संहिता ” की घोषणा
- अनन्य रूप से महिलाओं के लिए महिला बैंकिंग शाखा का प्रारंभ
- सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श हेतु अलग से अनुषंगी की स्थापना
- किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला भारत में पहला बैंक
- कृषि परामर्शी सेवा प्रदान करनेवाला भारत में पहला बैंक
Canara Bank की वर्त्तमान में 5841 से भी अधिक शाखाये मौजूद है। और केनरा बैंक के 9251 से भी अधिक भारत में ATM है।
केनरा बैंक के 5 करोड़ अधिक ग्राहक है।
केनरा बैंक में दूसरे बैंको का विलय
हलाकि भारत सरकार के द्वारा 01 April, 2020 को कई सारे बैंको का विलय किया गया है। जिसमे Canara Bank में भी सिंडिकेट बैंक का विलय किया गया है। जिससे केनरा बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंक बन गयी है।
केनरा बैंक के सिंद्धांत
- अंधविश्वास और अज्ञान को दूर करना।
- पहले सिद्धांत की पूर्ति हेतु शिक्षा का प्रसार करना।
- मितव्ययिता एवं बचत की आदत विकसित करना।
- वित्तीय संस्था को न केवल समाज का वित्तीय हृदय बल्कि सामाजिक हृदय बनाना।
- ज़रूरतमंदों की मदद करना।
- सेवा और समर्पण की भावना के साथ काम करना।
- सहजीवियों के प्रति चिंता तथा परिवर्तन लाने/तकलीफ और दिक्कतों को दूर करने की दृष्टि से परिवेश के प्रति संवेदना विकसित करना।
- स्थापना के मज़बूत सिद्धांत, प्रबुद्ध नेतृत्व, अनुपम कार्य-संस्कृति और बदलते बैंकिंग परिवेश में अपने आप को ढालने की अद्भुत क्षमता ने केनरा बैंक को विश्व स्तर की एक अग्रणी बैंकिग संस्था बना डाली है।
Canara Bank IFSC Code
यदि आपको केनरा बैंक के IFSC CODE का पता करना है तो आपको केनरा बैंक के वेबसाइट पर जा कर भी सकते है। और निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप IFSC Code का पता कर सकते है। प्रत्येक ब्रांच का IFSC Code अलग अलग होता है।
इस लिए आपको अपने ब्रांच का ifsc कोड पता करने के लिए निचे दिए पर क्लिक करे।
Canara Bank Helpliner Number
यदि आपका कोई सवाल या फिर कोई भी सुझाव है केनरा बैंक के लिए तो आप केनरा बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप अपनी परेशानी का निवारण कर सकते है।
1800 425 0018
Canara Bank Balance Check Number
केनरा बैंक सभी बैंको की तरह ही अपने ग्राहकों के लिए एक canara bank balance check number सेवा प्रदान की है। जो की toll free number है। इस नंबर पर आप कॉल कर घर बैठे ही अपने बैंक खाता में मौजूद धनराशि का पता कर सकते है।
सिर्फ एक missed call के जरिये। यदि आप जानना चाहते है की घर बैठे आपके बैंक खाते में मौजूद धनराशि का पता चल सके तो आप इस लिंक पर जा सकते है।
साथ में आप अपने खाते का mini statement भी चेक कर सकेंगे बहुत ही सरलता से तो यदि आप जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। canara bank balance check number
Canara Bank Tagline
Together we Can
Canara Bank Merger
केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का मर्जर किया गया है। जिसमे सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक विलय किया गया है। इस दोनों बैंकों के मर्जर से केनरा बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है।
यह भी पढ़े >>
- HDFC Balance Check Number And Mini Statement Missed Call Number toll free 18002**
- Andhra Bank Balance Check Number And All Information toll free 0922**
- Easy online ghar baithe bike ka insurance kaise kare
हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1 :- केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
उत्तर :- केनरा बैंक खाते में मौजूद धनराशि का घर बैठे पता करने के लिए आपको ऊपर बताया गए है।
प्रश्न 2 :- केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें ?
उत्तर :- केनरा बैंक खाते मौजूद धनराशि का पता करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर अपने खाते के साथ लिंक करना होता है और यह जानकारी भी आपको ऊपर बताई गयी है।
प्रश्न 3 :-केनरा बैंक में किस बैंक का विलय हुआ है ?
उत्तर :- केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हुआ है।