Translate [gtranslate]
Canara Bank Minimum Balance : केनरा बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए आपको सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है आर्टिकल में canara bank minimum balance required होता है। आपको पूरी जानकारी गयी है।
भारत में जितनी भी सरकारी और गैर सरकारी बैंक है सभी अपने ग्राहकों के खाते में कुछ मिनिमम बैलेंस की सिमा निर्धारित किये हुए। और केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस की सिमा निर्धारित की है।
Canara Bank Minimum Balance कितना होता है ?
सभी बैंक एक मिनिमम बैलेंस की सिमा रखते है यदि इस सिमा से आपके खाते में बैलेंस कम हो जाता है तो बैंक आपसे चार्ज लेती है। अधिकतर बैंक जो मिनिमम बैलेंस की सिमा होती है उसे 500 रूपए या 1000 रूपए रखती है।
प्रत्येक बैंक मिनिमम बैलेंस अमाउंट की सिमा को 4 कैटेगरी में बाट रखी है।
- ग्रामीण क्षेत्र
- अर्द्ध ग्रामीण या अर्द्ध शहरी क्षेत्र
- शहरी क्षेत्र
- महानगरीय क्षेत्र
केनरा बैंक भी अपने खाता धारको के लिए सिमा निर्धारित कर रखी है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग और शहरी क्षेत्र के लिए अलग, ग्रामीण क्षेत्र के लिए केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस की सिमा 500 रूपए रखी है और अर्द्ध शहरी , शहरी और महानगरीय क्षेत्र के लिए 1000 रूपए की सिमा रखी है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर शेयर करे।
और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन बेल्ल को on जरूर करे।
FAQs
1 .प्रश्न :- क्या मुझे केनरा बैंक बचत खाते के लिए एक न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता है?
उत्तर:- हां, आपको 1000 रुपये (मेट्रो, शहरी और अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए लागू) / 500 रुपये (मासिक शाखाओं के लिए) का औसत मासिक संतुलन बनाए रखना होगा।
2 .प्रश्न :- क्या वरिष्ठ नागरिकों के लिए केनरा बैंक बचत खाते पर विशेष ब्याज दर लागू है?
उत्तर:- इस बचत खाते के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई विशेष दर लागू नहीं है।
3 .प्रश्न :- इस केनरा बैंक बचत खाते के साथ अन्य सुविधाएं क्या हैं?
उत्तर:- इस बचत खाते के साथ उपलब्ध कुछ अन्य सुविधाओं में एक पास बुक, एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, 15,000 रुपये तक मूल्य के लिए बाहरी चेकों का तत्काल क्रेडिट, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े >>
सर जो ग्रामीण एरिया से हो और उनका बैलेंस 500 से कम हो तो उनका क्या होगा
to apka account bank frieze kar sakti hai ya deactivate kar sakti hai 80% chance hai.