Allahabad University Bharti 2021 नॉन टीचिंग पदों के लिए जल्दी आवेदन करे

Allahabad University Bharti 2021 – इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भर्ती 2021 हेतु नॉन टीचिंग पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसमें ग्रुप -A, B & C के अंतर्गत कुल 412 यूपी में रिक्त पदों हेतु भर्ती की जानी है। 

 जिसमें से ग्रुप ए के लिए 15 पद ग्रुप डी के लिए 36 पद और ग्रुप सी के लिए 361 पद निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक एवं योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय भर्ती 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाकर आरंभिक तिथि 24 सितंबर 2021 से अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2021 के मध्य आवेदन करना है। 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट 2021 | Allahabad University Bharti 2021

विश्वविद्यालय का नामइलाहाबाद विश्वविद्यालय
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
शुल्क भुकतान करने का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा विधिलिखित
भाषाहिंदी तथा अंग्रेजी
स्थानप्रयागराज , उत्तर प्रदेश
कुल पद412 पद

NOTE – यदि आप कोई भी Allahabad University Bharti 2021 से सम्बंधित सुचना तुरंत प्राप्त करना चाहते है, तो आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके आल नोटिफिकेशन अवश्य ऑन करें। – सब्सक्राइब करे 

Allahabad University Bharti 2021 आवश्यक योग्यता

शैक्षिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

आयु सिमा – 23 अक्टूबर 2021 को न्यूनतम आयु सिमा 30 वर्ष तथा अधिकतम आयु सिमा 35 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी – लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भर्ती 2021 सैलेरी कितनी मिलेगी ?

पद का नामरिक्त पदवेतनमान
ग्रुप-A
असिस्टेंट रजिस्ट्रार01लेवल – 10
डायरेक्टर-महाविद्यालय विकास परिषद01लेवल – 14
इलेक्ट्रॉनिक शॉप इंजीनियर01लेवल – 10
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर01लेवल – 11
हिंदी ऑफिसर01लेवल – 10
इंटरनल अकाउंट ऑडिट ऑफिसर01लेवल – 12
मेडिकल ऑफिसर01लेवल – 10
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर01
साइंटिस्ट बी01
साइंटिफिक ऑफिसर01
सिस्टम एनालिस्ट/ सिस्टम प्रोग्रामर02
सिस्टम मैनेजर/ सीनियर सिस्टम एनालिस्ट/ सीनियर सिस्टम प्रोग्रामर03लेवल – 11
ग्रुप-B
असिस्टेंट अभियंता (सिविल/ इलेक्ट्रिकल)01लेवल – 07
कंप्यूटर ऑपरेटर08लेवल – 06
क्यूरेटर03
रिसर्च असिस्टेंट01
जूनियर इंजीनियर02
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (महिला)01
प्रोफेशनल असिस्टेंट05
सेक्शन ऑफिसर04लेवल – 07
सिक्योरिटी ऑफिसर01लेवल – 06
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट09
स्पोर्ट्स असिस्टेंट/ कोच01
ग्रुप-C
एनिमल अटेंडेंट05लेवल – 01
असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन03लेवल – 03
बोटमैन/ ग्राउंड्समैन/ वाटरमैन09लेवल – 01
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)23लेवल – 04
ड्राफ्ट्समैन02
ड्राईवर02लेवल – 02
हिंदी टाइपिंग01
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट49
लेबोरेटरी असिस्टेंट30लेवल – 04
लेबोरेटरी अटेंडेंट47लेवल – 01
लाइब्रेरी अटेंडेंट64
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)90
फार्मासिस्ट03लेवल – 05
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट07
सिक अटेंडेंट02लेवल – 01
स्टेनोग्राफर13लेवल – 05
टेक्निकल असिस्टेंट08
वायरमैन02लेवल – 02
एक्स रे टेक्निशियन01लेवल – 05
कुल योग412 पद 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग भर्ती 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क शीट
  • इंटर मीडिएट मार्क शीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • डिप्लोमा
  • उच्च स्तरीय योग्यता प्रमाण पत्र

NOTE – आधिकारिक विज्ञापन को एक बार पूरा अवश्य पढ़े।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क

वर्ग सुविधा शुल्कआवेदन शुल्कदेय शुल्क
यूआर, ईडब्ल्यूएस, एसईबीसी (ओबीसी)₹ 50/-₹ 1000/-₹ 1050/-
एससी/ एसटी ₹ 50/-₹ 400/-₹ 450/-
महिला और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग₹ 50/-Nill₹ 50/-

आवेदन करने की शुरू और अंतिम तिथि

  • आवेदन करने की तिथि – 24 सितम्बर 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2021
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2021

महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करे।  ग्रुप-A ग्रुप-B | ग्रुप-C
सिलेबस डाउनलोड करे। क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे। न्यू रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। क्लिक करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply )

  • पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें। 
  • विज्ञापन को पूरा ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।
  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें। 
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद एक बार पुनः सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच अवश्य करें। 
  • आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों को जांचने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन शुल्क तथा सुविधा शुल्क का भुगतान करें। 
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भर्ती 2021 के आवेदन फॉर्म को भरने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य निकलवा कर अपने पास रखें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके।

ध्यान देने योग्य दिशा निर्देश

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। यदि आपको कोई सहायता चाहिए तो आप हमसे सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते है। तथा इस पोस्ट से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करे करने के लिए www.allduniv.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर अवश्य विजिट करे। जिससे आपको इस Allahabad University Bharti 2021 से सम्बंधित सभी जानकारियाँ मिल सके। इस Allahabad University Bharti 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेजों को जाँचे तथा आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से पढ़े। उसके बाद आवेदन करे।