Aaj Whatsapp Kyu Band Ho Gaya : आज व्हाट्सप्प को बंद क्यों किया गया है? 2022

Aaj Whatsapp Kyu Band Ho Gaya क्या है असली कारण आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आखिर व्हाट्सएप चल क्यों नहीं रहा है जब आप व्हाट्सएप पर किसी भी अपने दोस्त या करने के किसी भी सदस्य को मैसेज सेंड कर रहे होंगे तो वह मैसेज नहीं जा रहा होगा।

काफी वक्त हो गया है व्हाट्सएप को बंद हुए। आखिर क्यों व्हाट्सएप को बंद किया गया है और व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।

Aaj Whatsapp Band Hai Kya , Whatsapp Kyu Band Ho Gaya, Whatsapp Kyu Nahi Chal Raha Hai इन सभी सवालों का जवाब आइए जानते हैं।

Whatsapp Kyu Band Ho Gaya
Whatsapp Kyu Band Ho Gaya

Whatsapp Kyu Band Ho Gaya

आपने या कई बार नोटिस किया हुआ कि Whatsapp फेसबुक किस आधार पर था फेसबुक कंपनी से संबंधित जितने भी एप्लीकेशन है वह लगभग साल में एक बार जरूर ही डाउन हो जाते हैं या काम करना बंद कर देते हैं परंतु ऐसा होता क्यों है क्या फेसबुक कंपनी खुद से इन एप्लीकेशन को बंद कर देती है कुछ समय के लिए याद कोई और कारण है।

वैसे तो फेसबुक एक बहुत बड़ी कंपनी है जो अपनी इस कमी को बहुत जल्द से जल्द सुधार लेगी लेकिन जानते हैं आखिर यह ऐसा होता क्यों है।

फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम यह एक एप्लीकेशन है लेकिन सबसे पहले यह एक वेबसाइट है कोई भी वेबसाइट एप्लीकेशन एक सर्वर पर पोस्ट होते हैं। जिसके माध्यम से कंटेंट तक सर्व किया जाता है।

लेकिन जब किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर एक ही समय पर उस सरोवर की क्षमता से अधिक यूजर्स विजिट करते हैं। सरवर डाउन हो जाता है। जिस कारण वेबसाइट और एप्लीकेशन भी हो जाती है। आपने अधिकतर ध्यान दिया होगा कि सरकारी वेबसाइट और डाउन हो जाती है उनका सर्वर डाउन हो जाता है जिस कारण आपको फॉर्म भरने में परेशानियां होती है।

सर्वर डाउन होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि उस सरवर पर उसकी क्षमता से अधिक योग्यता एक साथ एक ही समय पर विजिट करना। इसके साथ-साथ अन्य टेक्निकल कारण भी हो सकते हैं जिसकी वजह से वह वेबसाइट या एप्लीकेशन डाउन हो जाता है।

वेबसाइट एप्लीकेशन में कुछ आ जाने के कारण भी वेबसाइट डाउन हो जाती है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप एक बहुत बड़ी कंपनियां है इसमें आने वाली कोई भी ग्लिच या error बहुत जल्दी सुधार लिया जाता है।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह Whatsapp Kyu Band Ho Gaya , Whatsapp Kyu Nahi Chal Raha Hai जानकारी पसंद आई होगी, तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के फिर से काम करने के बाद इसे शेयर अवश्य करें।

Leave a Comment