15s में (SBP) स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक कैसे करे?

स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक करने के लिए आपको बताया गया है जिससे आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी बहुत आसान शब्दों में बताया गया है।

 

(SBP) स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक करने के लिए इस आर्टिकल में निचे सभी जानकारी दी गयी है इस पोस्ट में आपको बताया गया की आप किस तरह स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस मिस काल करके अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस को बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है। और साथ में आपको (SBP) स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला से जुडी और भी जानकारी आपको मिल जाएगी।

 

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

(SBP) स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक मोबाइल से कैसे करते है। 

दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक करने के लिए निचे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और उसका पालन करे आपको (SBP) स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी है।

  • (SBP) स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला के आपके बैंक खाते के साथ आपका एक मोबाइल रेजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • यदि बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है तब आपको अपने ब्रांच जा कर अपने खाते के साथ मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड करवाना होगा।
  • आधार कार्ड की कॉपी, एक फोटो , बैंक पासबुक ,चालू मोबाइल नंबर ले कर आपको अपने ब्रांच जा कर रेजिस्टर्ड करवाए।
  • मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड होने के बाद आपको इस 09223766666 नंबर पर खाते के साथ रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस काल करना होगा।
  • मिस काल करने के कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा मैसेज आ जायेगा जिसमे आपके बैंक खाते में मौजूद बैलेंस की साड़ी जानकारी होगी।
  • इस तरह से आप स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक  कर सकते है बहुत आसानी के साथ उम्मीद है की आपको स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला का बैलेंस चेक करने की जानकारी मिल गयी होगी।

state bank of patiala customer care number

1800 180 2010

Q&A

Q. – मोबाइल से State Bank Of Patiala का बैलेंस चेक कैसे करते है ?

ANS. – मोबाइल से State Bank Of Patiala के अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक द्वारा दिए गए State Bank Of Patiala missed call number पर मिस्ड कॉल करना होगा अपने अकाउंट के साथ रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जिसके बाद आपके फ़ोन पर बैंक के द्वारा एक SMS आएगा जिसमे आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस से संबंधित जानकारी होगी। इस तरह से आप अपना बैलेंस मोबाइल से चेक कर सकते है।

यह भी पढ़े –