मोबाइल में यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे ? 2021 10th और 12th कक्षा का इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप जानकरी दी गयी है जिससे आप यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 10th और 12th कक्षा का बहुत आसानी से देख सकते है।
हाल ही में कई बोर्ड ने 10th और 12th कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। और जिन बोर्ड के 10th और 12th कक्षा का परीक्षा हो चूका है वह यही चाहते है की परीक्षा रिजल्ट जल्द घोषित हो जिससे जल्द से जल्द अगला सत्र शुरू किया जा सके।
और यूपी बोर्ड भी परीक्षा 10th और 12th कक्षा का रिजल्ट 2021 जल्द से जल्द घोषित करना चाहता है।
यूपी बोर्ड का कहना है की उसके 90% कापियाँ जाची जा चुकी है और कापियों के जांचने में बहुत तेजी है लगभग 15 जून से पहले पहले रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
यदि आप चाहते है की रिजल्ट के घोषणा की अपडेट आपके फ़ोन तक पहुंचे तो noification को on जरूर करे जिससे आपके फ़ोन पर अपडेट या परीक्षा रिजल्ट आने पर आपको अपडेट मिल जाये।
यदि आपको रिजल्ट देखने में परेशानी होती है, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी यह मैं आपको यकीन दिलाता हूँ।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे ? पर एक प्रकाश।
up board result date 2021 in Hindi |
विभाग | माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश , प्रयागराज |
कक्षा | 10th और 12th कक्षा |
बोर्ड | यूपी बोर्ड |
परीक्षा का स्तर | हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट |
भाषा | हिंदी /अंग्रेजी |
स्थान | उत्तर प्रदेश |
परिणाम घोषित होने की तिथि | coming soon |
ऑफिसियल वेबसाइट | upmsp.edu.in |
10th और 12th यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे ? 2021 | UP Board 10th Or 12th Result Kaise Dekhe ?
मोबाइल में यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे ? इस बहुत अधिक लोग गूगल से यही प्रश्न पूछ रहे है। और इनमे से एक आप भी है। आर्टिकल में दी गई जानकरी को यदि आप ध्यानपूर्वक पढते है और उसका सही तरह से पालन करते है तो आप आसानी से अपना या जिसका भी आप यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखना चाहते है।
देख सकेंगे। आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी। तो चलिए जान लेते है की यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखते है ?
यूपी बोर्ड का परीक्षा ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे ? | हाई स्कूल रिजल्ट यूपी बोर्ड 2020 | UP Board Result 2021 12th
मोबाइल से यूपी बोर्ड 10th और 12th कक्षा का रिजल्ट 2021 देखने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसका पालन करे आपको रिजल्ट देखने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
1.चरण – सबसे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाये।

2.चरण – अब मेनू बार में रिजल्ट के टैब पर क्लिक करे।

3.चरण – अब आप जिस भी कक्षा 10th या 12th का रिजल्ट देखना चाहते है उस लिंक पर क्लिक करे।

4.चरण – अब आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा।

5.चरण – अब आप जिस भी कक्षा यूपी बोर्ड 10th या 12th का रिजल्ट का रिजल्ट देखना चाहते है अपना परीक्षा का रोल नंबर डालें। और view के बटन पर क्लिक करे।

6.चरण – अब आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका 10th या 12th का रिजल्ट दिखने लगेगा।
7.चरण – इसे आप pdf के रूप में अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में सेव कर सकते है।
8.चरण – प्रिंट अवश्य करवाए जिससे pdf फाइल डिलीट होने पर आपके पास रिजल्ट रहे।
मोबाइल में यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे ? 2021 10th और 12th कक्षा का इसका जवाब आपको मिल गया होगा।
स्कूटनी का
यह भी पढ़े >>
F&Q up board highschool result kaise dekhe ? | up board intermediate result kaise dekhe ?
1.प्रश्न :- यूपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट कब निकलेगा? 2021
उत्तर :- यूपी बोर्ड के 90% कापियों का नामांकन किया जा चूका है उम्मीद है , की 15 जून से पहले यूपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट आ जायेगा।
2.प्रश्न :- मोबाइल में यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे ? 2021
उत्तर :- सबसे पहले यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाये। रिजल्ट के टैब पर क्लिक करे अब जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उसके नाम के लिंक पर क्लिक करे। अब अपना अनुक्रमांक डाले और सबमिट करे और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
3.प्रश्न :- यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट कब आएगा ?
उत्तर :- हाई स्कूल ला रिजल्ट 15 जून से पहले आ सकता है।
4.प्रश्न :- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट कब आएगा ?
उत्तर :- 15 से 20 जून से पहले आ सकता है।