ऑनलाइन केनरा बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करे ? इसकी पूर्ण जानकारी दी गयी है आपको अपना केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। इस लिए आप बिलकुल निश्चिन्त हो जाइये आपको ऑनलाइन केनरा बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करे ? इससे सम्बंधित सभी जानकारिया दी जाएगी।
केनरा बैंक देश का तीसरा बड़ा बैंक है इसी लिए केनरा बैंक अपने ग्राहकों अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने की कोशिश करता है। और जहाँ तक मेरा अनुभव है केनरा बैंक में कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ बहुत अच्छा अनुभव रहा है। केनरा बैंक कर्मचारी ग्राहकों को निराश नहीं देते है। और कोई भी असा काम को जिसे बैंक ब्रांच में ही जा कर किया जा सकता हो।
तो केनरा बैंक के कर्मचारी बहुत जल्दी उसे पूरा कर देते है। उनके काम करने का तरीका बहुत अच्छा होता है।
मैं यह सब इस लिए बता रहा की केनरा बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरुरत पड़ेगी। चलिए जान लेते है की ऑनलाइन केनरा बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करे ?
केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे करे?
केनरा बैंक का खाता ट्रांसफर लिए लिखित आवेदन देना होता है जिस ब्रांच में आपका खाता है। इसमें अपने बैंक खाता नंबर अकाउंट होल्डर का नाम और किस ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करना है ,और यदि अपने अपना पता बदल दिया है तो उसका अड्रेस प्रूफ देना होता है।
खाता ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है ?
आवेदन देने के बाद ब्रांच आवेदन को होम ब्रांच को भेज देता है और होम ब्रांच पुराने खाते को बंद करके नए ब्रांच में खाता खोल कर सारी धनराशि को नए खाते में डाल देता है। इस पुरे प्रक्रिया में लगभग 10 से 15 दिन लग जाते है। और आपकी कस्टमर आई डी नहीं बदलती है।
onlinecanera bank | canara bank account transfer online | account transfer canara bank | khata transfer | khata transfer online
ऑनलाइन केनरा बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करे ? | sample letter for transfer of canara bank account to another branch
किसी दूसरे ब्रांच में केनरा बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप जानकरी दी गयी है।
- केनरा बैंक खता ट्रांसफर करने के लिए आपको एक canara bank account transfer letter जमा करना होगा।
- canara bank account transfer letter कैसे लिखना है इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके देख ले।
- पीडीऍफ़ डाउनलोड होने के बाद जैसा उसमे लिखा गया है उसी तरह आपको भी लिखना है।
- उस canara bank account transfer letter को अच्छी तरह से पढ़े और सभी जानकारिया अच्छी तरह से भरे।
- canara bank account transfer letter लिखने के बाद अपने ब्रांच में जा कर जमा कर दे।
- और जब बैंक मैनेजर आपके canara bank account transfer letter को अप्प्रूव कर देगा तब आप का खाता ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
- इस तरह से आप अपना केनरा बैंक खाता ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़े >>
- केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर, मिनिस्टटमेंट
- Canara Bank Wiki In Hindi | Logo | IFSC Code
- Step By Step Canara Bank Mobile Banking
- Easy To Open Canara Bank Online Account की जानकारी।
- Canara Bank Minimum Balance की जानकारी।
केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर
यदि आप अभी भी केनरा बैंक खाता ट्रांसफर से सम्बंधित और जानकारी पाना चाहते है, तो कमेटं करके जरूर पूछे और आप केनरा बैंक हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके अपने सवालों के जवाब पूछ सकते है।
18004250018
10
F&Q
1.Q:- केनरा बैंक का एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें ?
ANS:- केनरा बैंक में खाता एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने ब्रांच में लिखित आवेदन देना होगा।
2.Q:- केनरा बैंक में खाता ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है ?
ANS:- केनरा बैंक खाता ट्रांसफर होने में लगभग 10 से 15 दिन लगता है।
3.Q:- केनरा बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखे ?
ANS:- केनरा बैंक में अपना खाता ट्रांसफर करने के लिए लिखित आवेदन इस आर्टिकल में बताया गया है की खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखते है।
4.Q:- केनरा बैंक में खाता ट्रांसफर करने पर क्या कस्टमर आईडी बदल जाता है ?
ANS:- केनरा बैंक खाता ट्रांसफर करने पर कस्टमर आईडी अधिकतर नहीं बदलता है लेकिन संभावना यह भी होती है की बदल सकता है।