लॉकडाउन में मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आपको ऐसे 10 से भी अधिक आइडियाज बताये गए है इस आर्टिकल में जिससे आप लॉकडाउन में घर बैठे अपने स्मार्टफोन/मोबाइल से अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे।
इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े आपके फायदे की बात है इस लॉक डाउन का लाभ उठाइये और घर बैठे पैसे कमाइए कही यह मौका आपके हाथ से न निकल जाये।
You have to wait 50 seconds.
दोस्तों कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में लॉक डाउन चल रहा है और बहुत सारी कम्पनियाँ बंद है जिससे लोग घर बैठे है और जो बैंक बैलेंस थोड़ा बहुत बना के रखे हुए थे वह भी धीरे – धीरे ख़तम हो रहा है।
अभी लॉक डाउन में बहुत अधिक छूट दी गयी है लेकिन फिर भी लोग बाहर ड्यूटी पर जाने से डर रहे है कही वह भी कोरोना से ग्रसित न हो जाये।
लोगो के मन में बहुत भय भरा हुआ है इसी लिए कोई इस लॉक डाउन में अपने काम पर नहीं जाना चाहता और जो किसी दूसरे राज्य में जा कर नौकरी कर अपना जीवन गुजार रहे थे वह भी अपने – अपने घर आ चुके है।
और अगर कोरोना महामारी का इलाज भी मिल जाता है तो सभी लोगो तक पहुंचना मुश्किल है। इस लिए सभी यही चाहेंगे की उन्हें कोई ऐसा काम मिले जो अपने घर से ही करके ऑनलाइन पैसे कमा सके। और यही आपके और आपके परिवार के लिए लाभ दायक रहेगा।
इस लिए आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है। ऐसे 10 भी अधिक आइडियाज बताये गए जिन्हे आप मौका देख उसका फायदा अगर उठा लेते है तो आपके लिए बहुत फायदे मंद होगा।
और आपको किसी कंपनी में नौकरी नहीं करनी पड़ेगी। इस लिए उस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और पसंद आये तो शेयर भी जरूर करे।
10+ आइडियाज मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप सच में अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ऐसे 10 से भी अधिक आइडियाज जानना चाहते है, तो बने रहे हमारे साथ चलिए अब हम आपको बताते की वह कौन से आइडियाज है जिनसे आप इस लॉक डाउन में भी मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
दोस्तों जितने भी आइडियाज आपको बताये गए है सब बहुत ही आसान और बिना पैसे के ही या 500 रूपए से भी कम में आप इन्हे शुरू कर सकते है।
1 . फेसबुक पेज बना कर ऑनलाइन पैसे कमाए
क्या आप जानते हो की फेसबुक पेज से भी पैसे कमाए जाते है वह भी लाखो रूपए प्रति महीने नहीं जानते तो कोई बात नहीं अब आपको पता चल जायेगा। मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे कमाएंगे।
मैं भी फेसबुक पेज से पैसे कमाता हूँ 20 से 30 हजार रूपए की कमाई कर लेता हूँ फेसबुक पेज से है न आश्चर्य जनक और भी अधिक आप कमा सकते निर्भर करता है की आप कितना अपने पेज पर काम करते है।
अब आपको बताता की आप फेसबुक पेज बना कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है ?
- सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना है। इसके लिए आप हमारा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्रोस ज्वाइन कर सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है सिर्फ 50 रूपए ही प्राइस है आप को लग रहा होगा की ये तो बहुत कम है प्राइस लेकिन मैंने इस कोर्स का प्राइस लॉक डाउन को देखते हुए रक्खा है ताकि सभी खरीद सके और कोर्स ज्वाइन कर सके। इसे अभी तक 20000 से भी अधिक लोगो ने ज्वाइन कर रक्खा है। इस कोर्स आपके बहुत सरे तरीके बताये गए है जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और मैं आपको यकीं दिलाता हूँ पैसा वसूल होगा आपका बल्कि इस कोर्स की तुलना आप एक 5000 रूपए के कोर्स से भी कर सकते है।
- पेज बनाने के बाद उसे अच्छी तरह से डिजाइन करिये आकर्षक बनाइये यह सभी कोर्स में बताया गया है।
- अब आपको वीडियोस अपलोड करना होगा ऐसी वीडियो जो इमोशनल हो जैसे इस लॉक डाउन में मजदूरों का दर्द आप वीडियो के जरिये लोगो तक पंहुचा सकते है।
- आपको ऐसी वीडियो अपने पेज पर शेयर करनी है जो लोगो को छुए या पसंद आये और उसे शेयर करे।
- जैसे ही आपके में 10000 likes और 30000 मिनट का वाच टाइम पूरा होगा आपका पेज मोनेटाइज हो जायेगा और आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कामना शुरू कर देंगे।
- और 10000 likes और 30000 मिनट का वाच टाइम पूरा होने में मुश्किल से 5 से 10 दिन लगेंगे।
और इस तरह से आप फेसबुक पेज बना कर मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकेंगे।
इस वीडियो को एक बार जरूर प्ले करे
https://youtu.be/AClrf7BuzXU
2 . यूट्यूब चैनल बना कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
इस लॉक डाउन में मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह सही मौका है आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए वीडियो डालनी चाहिए।
यही सही मौका है यूट्यूब चैनल को ग्रो करने का सभी अपने अपने घर में बंद है और दिन भर कही फेसबुक तो कही यूट्यूब देखते है और यदि आप किसी ऐसे टॉपिक्स पर वीडियो बनाते जो ट्रेंड में चल रहा हो तो आपका चैनल बहुत जल्दी ग्रो कर जायेगा।
अभी दो टॉपिक बहुत ट्रेंड में चल रहे थे रामायण और tiktok vs youtube और भी बहुत सरे ऐसे टॉपिक है जो अभी भी ट्रेंड में चल रहे है यदि इन पर आप काम करेंगे तो बहुत ही जल्दी आपका यूट्यूब चैनल ग्रो करेगा।
और ऑनलाइन पढाई के लिए चैनल बना सकते है इस समय स्टूडेंट्स ऑनलाइन ही पढाई कर रहे है।
अगर आप उन टॉपिक को जानना चाहते है तो कोर्स जरूर ज्वाइन करे सिर्फ 50 रूपए ही प्राइस है अधिक नहीं है। और यह प्राइस सिर्फ कल तक ही रहने वाली है उसके बाद 999 रूपए हो जाएगी।
कही मौका हाथ से न चला जाए इस लॉक डाउन का इस लिए ज्वाइन कर ले।
यूट्यूब चैनल के जैसे ही 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पुरे होते आपकी ऑनलाइन कमाई शुरू हो जाएगी।
1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम आप कैसे सिर्फ 15 दिन में पूरा कर सकते है यह भी ट्रिक बताई गयी है। इस लिए ज्वाइन जरूर करे।
3 . वेबसाइट बना कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
अगर आप सच में पैसे कामना चाहते है तो इस अच्छे मौके को हाथ से न जाने दीजिये लाभ उठाइये आप इसका कुछ करिये। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सबसे अच्छे तरीके आपको बताये गए है इस लिए आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।
वेबसाइट बना कर 40 से 50 लाख रुपय प्रति महीने की कमाई कर सकते है sarkariresult को आप जानते ही होंगे इस वेबसाइट की महीने की इतनी कमाई होती है और भी अधिक होती होगी।
ऐसी ही कई sari website है जो बहुत ही अच्छा खासा कमाई कर रही है।
जैसे मै भी खुद अपनी वेबसाइट से अच्छी वाली कमाई करता हूँ एक महीने में 1 लाख रुपय रूपए से भी अधिक की कमाई करता हूँ। मेरी और भी वेबसाइट है जिनसे मैं ऑनलाइन पैसे कमाता हूँ.
आप मेरे कोर्स को जरूर ज्वाइन करे बहुत ही फायदा मिलेगा और साथ में मेरे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे।
दोस्तों वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है। आप वेबसाइट फ्री में बना कर भी पैसे कमा सकते है। लेकिन इसमें बहुत टाइम लगेगा ऑनलाइन इनकम शुरू करने में आप कुछ पैसे खर्च करिये एक डोमेन खरीदिये।
डोमेन आपको 300 रुपय से 500 रुपय के बिच मिल जायेगा। इसके बाद आपको गूगल के blogger से कनेक्ट कर दीजिये और उस आर्टिकल के जरिये अपनी जानकारिया शेयर करिये बस आपकी इनकम शुरू।
लेकिन कुछ जीचे है जिनको जानना आपको बेहद जरुरी है इस लिए इस पोस्ट को पढ़े वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए और कोर्स भी जरूर ज्वाइन करे।
यही सही मौका आपको अपने वेबसाइट बना कर ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू करना देर न करिये।
4. ई-बुक बेच कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
ई – बुक भी एक बहुत अच्छा तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का ई -बुक से आप लाखो की कमाई कर सकते है। ई – बुक एक pdf ही होता बस उसे आपको अपने जानकारिया अपने अनुभव को शेयर करना होता है लिख कर।
ऐसे बहुत सरे टॉपिक्स है जिन पर आप ई -बुक लिख सकते है। कोर्स में बताया गया है। दोस्तों अगर आपके पास तरह तरह के पकवान बनाने के तरीके है या फिटनेस से सम्बन्द्धी , योगा , स्टडी मटेरियल , डेकोरेशन की अच्छी जानकरी है , वास्तु की की अच्छी जानकरी है ,मैथमैटिक्स के ट्रिक्स , अंग्रेजी ग्रामर ,बहुत सरे टॉपिक्स है।
जिन पर आप ई – बुक लिख सकते है. कोर्स में ऐसे टॉपिक्स बताये गए है जो बहुत जल्दी इनकम स्टार्ट करवा देगी। और एक बार आपकी ई – बुक वायरल हो गयी फिर तो पैसे ही पैसे आने शुरू हो जयएंगे।
ई – बुक लिखना बहुत आसान है कोर्स में यह भी बताया गया की आप कैसे एक प्रोफेशनल तरीके से ई – बुक लिख सकते है।
सोचिये अगर आपके एक ई – बुक का प्राइस 50 रूपए है और यदि एक महीने आप 1000 ई बुक सेल करने में सक्षम रहे तो 50000 रुपय की कमाई हो जाएगी। और यह सब कुछ मैंने कोर्स में बताया है की आप अपने ई – बुक को सबसे आसान तरीके से कैसे वायरल कर सकते है।
इस लिए कोर्स ज्वाइन जरूर करे।
और ई – बुक वायरल करना बहुत आसान है बस आपको कोर्स में बताये गए ट्रिक्स और टिप्स का इस्तेमाल करना होगा।